Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    घर की खूबसूरती में चार-चांद लगाएंगे ये 6 Hanging Plants, ज्यादा देखभाल की भी नहीं पड़ेगी जरूरत

    Updated: Sun, 01 Dec 2024 03:50 PM (IST)

    घर को हरा-भरा और खूबसूरत बनाने का सबसे आसान तरीका है - हैंगिंग प्लांट्स (Hanging Plants)! ये न केवल घर की शोभा बढ़ाते हैं बल्कि हवा को शुद्ध करके हमें हेल्दी भी रखते हैं। इनकी खूबसूरत पत्तियां और फूल घर के किसी भी कोने में प्राकृतिक छटा बिखेर देते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ बेहतरीन हैंगिंग प्लांट्स के बारे में।

    Hero Image
    Hanging Plants For Home: हैंगिंग प्लांट्स से बढ़ाएं अपने घर की खूबसूरती (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अपने घर को हरा-भरा और खूबसूरत बनाने (Beautify Your Home) का सबसे आसान तरीका है पौधे लगाना। हरे-भरे पौधे न सिर्फ घर की सुंदरता को बढ़ाते हैं, बल्कि हमारी मेंटल हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं। पौधे हवा को शुद्ध करते हैं, स्ट्रेस कम करते हैं, और घर में पॉजिटिविटी भी लेकर आते हैं। ऐसे में, कम देखभाल के साथ हैंगिंग प्लांट्स घर को सजाने का एक बेहतरीन तरीका हैं। ये न केवल कम जगह घेरते हैं, बल्कि घर के किसी भी कोने की शोभा बढ़ा देते हैं। चाहे आपकी बालकनी हो, लिविंग रूम हो या बेडरूम, हैंगिंग प्लांट्स हर जगह खूबसूरत लगते हैं। आइए जानें, ऐसे ही 6 Hanging Plants के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1) स्पाइडर प्लांट

    हवा को शुद्ध करने वाला यह प्लांट अपनी पतली और लंबी पत्तियों से घर को एक आकर्षक रूप देता है और देखभाल में आसान है। इसलिए अपने के इंडोर या आउटडोर एरिया में इसे जरूर लगाएं।

    2) पोर्टुलाका

    ये एक बहुत ही सुंदर ग्राउंड कवर या हैंगिंग बास्केट है। इसे पर्सलेन या मॉस रोज के नाम से भी जाना जाता है।अपने कई तरह के गुणों के कारण लोग इसे अपने घरों में सदियों से उगाते आ रहे हैं।

    3) पोथोस

    इसकी दिल के आकार की पत्तियां और तेजी से बढ़ने की क्षमता इसे किसी भी कमरे या बालकनी में हरा-भरा और ताजगी भरा लुक देती है। इस प्लांट को कई नामों से जाना जाता है,जैसे सिनैप्स ऑरियस और डेविल्स आइवी।

    यह भी पढ़ें- बालकनी में आसानी से उगाई जा सकती हैं ये जड़ी-बूटियां, बेहद आसान है इनका रखरखाव

    4) बेगोनिया

    बालकनी और बगीचों को अपनी रंग बिरंगी खूबसूरत फूलों से सजाने वाला बेगोनिया प्लांट पनपने के लिए बहुत ही कम जगह लेते हैं। ये गुलाबी, लाल, नारंगी और अन्य कई रंगों में पाए जाते हैं।

    5) इंग्लिश आइवी

    यह सदाबहार बेल घर के अंदर एक क्लासिक और एलीगेंट लुक लाती है,जो दीवारों या खिड़कियों पर बहुत खूबसूरत लगती हैं। लेकिन इसे बच्चों और जानवरों से दूर रखना चाहिए क्योंकि ये जहरीली होती हैं।

    6) बोस्टन फर्न

    लटकने वाले बोस्टन फर्न प्लांट घनी और हरी-भरी पत्तियों से भरा होता है, जो छायादार और ह्यूमिडिटी वाले जगहों में बहुत तेजी से बढ़ता है और हवा को शुद्ध भी करता है। ये घर के अंदर और बालकनी दोनों जगहों पर अच्छे लगते हैं।

    यह भी पढ़ें- सर्दियों में खिलने वाले इन फूलों से महक उठेगा आपका घर, गार्डन दिखने में भी लगेगा बेहद खूबसूरत