Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yoga Asanas For Belly Fat: बढ़ने लगी है पेट की चर्बी, तो दो महीने तक रोज घर पर करें 5 योगासन

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 11:40 AM (IST)

    सर्दी के मौसम में अक्सर हमारा वजन बढ़ जाता है। वजह है खान-पान और एक्सरसाइज की कमी। इन वजहों से बेली फैट भी बढ़ने लगता है जो हमारे स्वास्थ्य और लुक्स दोनों को ही बिगाड़ सकता है। इसलिए हम यहां 5 ऐसे योगासन (Yoga Asanas For Belly Fat) बता रहे हैं जो बेली फैट कम करने में आपकी मदद करेंगे। इन आसनों को करना भी एकदम आसान है।

    Hero Image
    Belly Fat कम करने का बेस्ट तरीका है योग (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Yoga For Weight Loss: पेट की चर्बी न केवल आपके स्वास्थ्य के लिए, बल्कि आपके आत्मविश्वास के लिए भी एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। बेली फैट बढ़ने की वजह से कई बीमारियों का रिस्क भी बढ़ सकता है। इसलिए अगर बेली फैट बढ़ गया है, तो इसे कम करना (Yoga Asanas For Belly Fat) जरूरी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योग एक ऐसा तरीका है, जो पेट की चर्बी पिघलाने में काफी मददगार साबित हो सकता है। रोज योग करने से इसके अलावा और भी कई फिजिकल और मेंटल फायदे मिल सकते हैं। आइए जानें पेट की चर्बी कम करने के लिए कुछ योगासनों (Yoga Asanas For Belly Fat) के बारे में। इन योगासनों को आप आसानी से अपने घर पर ही कर सकते हैं।

    पेट की चर्बी कम करने के लिए 5 असरदार योगासन

    नौकासन (Boat Pose)

    नौकासन पेट की चर्बी कम करने के लिए सबसे असरदार योगासनों में से एक है। यह आसन आपके पेट, जांघों और कूल्हों की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है।

    • कैसे करें- पीठ के बल लेट जाएं और घुटनों को मोड़कर पैरों को जमीन पर रखें। अब हाथों को जांघों पर रखते हुए धीरे-धीरे सिर और पैरों को ऊपर उठाएं। इस दौरान आपकी पीठ जमीन से थोड़ी ऊपर उठ जाएगी। कुछ सेकंड के लिए इस स्थिति में रहें और फिर धीरे-धीरे वापस आराम की स्थिति में आ जाएं।

    यह भी पढ़ें: Weight Loss के लिए डिनर के बाद करना शुरू कर दें ये 7 काम, फटाफट कम होने लगेगा वजन

    भुजंगासन (Cobra Pose)

    भुजंगासन आपके पेट की मांसपेशियों को मजबूत बनाने के साथ-साथ आपके रीढ़ की हड्डी को फ्लेक्सिबल बनाने में भी मदद करता है।

    • कैसे करें- पेट के बल लेट जाएं और अपनी हथेलियों को कंधों के नीचे रखें। अब धीरे-धीरे अपनी कोहनियों को सीधा करते हुए ऊपर उठें। इस दौरान आपकी छाती जमीन से ऊपर उठ जाएगी। कुछ सेकंड के लिए इस स्थिति में रहें और फिर धीरे-धीरे वापस आराम की स्थिति में आ जाएं।

    पवनमुक्तासन (Wind-Relieving Pose)

    पवनमुक्तासन आपके पेट की गैस को कम करने और पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में मदद करता है।

    • कैसे करें- पीठ के बल लेट जाएं और घुटनों को मोड़कर अपनी छाती की ओर खींचें। अब दोनों हाथों से घुटनों को पकड़कर अपने सिर को घुटनों की ओर लाएं। कुछ सेकंड के लिए इस स्थिति में रहें और फिर धीरे-धीरे वापस आराम की स्थिति में आ जाएं।

    पश्चिमोत्तानासन (Seated Forward Bend)

    पश्चिमोत्तानासन आपके पेट की मांसपेशियों को खींचता है और आपके पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में मदद करता है।

    • कैसे करें- सीधे बैठ जाएं और पैरों को आगे की ओर फैलाएं। अब धीरे-धीरे आगे झुकते हुए अपने पैरों को पकड़ने की कोशिश करें। कुछ सेकंड के लिए इस स्थिति में रहें और फिर धीरे-धीरे वापस आराम की स्थिति में आ जाएं।

    कपालभाति (Skull Shining Breath)

    कपालभाति एक प्राणायाम है, जो आपके पेट की मांसपेशियों को मजबूत बनाने और आपके पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में मदद करता है।

    • कैसे करें- सीधे बैठ जाएं और अपनी नाक से तेजी से सांस छोड़ें। इस दौरान आपका पेट अंदर की ओर जाएगा। कुछ सेकंड के लिए इस स्थिति में रहें और फिर धीरे-धीरे सामान्य सांस लेना शुरू करें।

    इन बातों का ध्यान रखें

    • किसी भी योगासन को करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
    • योगासन करते समय सांस लेने पर ध्यान दें।
    • धीरे-धीरे शुरू करें और धीरे-धीरे अपनी स्पीड बढ़ाएं।
    • नियमित रूप से योगासन करने से आपको ज्यादा फायदा मिलेगा।
    • योगासन के साथ-साथ बैलेंस्ड डाइट और नियमित एक्सरसाइज भी जरूरी है।

    यह भी पढ़ें: कहीं आप भी तो नहीं कर रहे Weight Loss से जुड़ी ये 5 गलतियां, घटने की जगह बढ़ जाएगा वजन

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।