Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों भारत में बढ़ रहे हैं गैस्ट्रिक कैंसर के मामले, इस ‘साइलेंट किलर’ से कैसे कर सकते हैं अपना बचाव

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 11:08 AM (IST)

    एक स्टडी के मुताबिक दुनियाभर में लगभग 1.5 करोड़ लोगों को गैस्ट्रिक कैंसर (Gastric Cancer Rising Globally) यानी पेट का कैंसर हो सकता है। यह स्टडी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन और इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर ने मिलकर की है। यह आंकड़ा काफी डराने वाला है और उससे भी ज्यादा चिंताजनक है कि इसके मामले चीन के बाद भारत में सबसे ज्यादा हो सकते हैं।

    Hero Image
    कैसे कर सकते हैं गैस्ट्रिक कैंसर का रिस्क कम? (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। एक ग्लोबल स्टडी में चिंताजनक खुलासा हुआ है कि साल 2008 से 2017 के बीच पैदा हुए 15 लाख से ज्यादा लोगों को अपनी पूरी जिंदगी में कभी भी गैस्ट्रिक कैंसर (Gastric Cancer) यानी पेट के कैंसर हो सकता है। इनमें से सबसे ज्यादा मामले चीन में सामने आएंगे, जबकि भारत दूसरे स्थान पर होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस स्टडी काफी गंभीर मुद्दे की ओर ध्यान खींच रही है, क्योंकि कैंसर से जुड़ी मौतों में गैस्ट्रिक कैंसर का नाम पांचवे स्थान पर आता है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि इसके लक्षण (Stomach Cancer Symptoms) जल्दी पता नहीं चलते हैं। इसलिए ये जानना जरूरी है कि कारणों से इसका खतरा बढ़ सकता है और इससे बचाव के लिए क्या करना चाहिए। आइए जानें इस बारे में।

    गैस्ट्रिक कैंसर के बढ़ते मामलों के कारण

    हेलिकोबैक्टर पाइलोरी (H. pylori) इन्फेक्शन

    • यह बैक्टीरिया गैस्ट्रिक कैंसर का प्रमुख कारण है।
    • यह पेट में लंबे समय तक सूजन पैदा करता है, जिससे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
    • लगभग 76% गैस्ट्रिक कैंसर के मामले इसी बैक्टीरिया से जुड़े हैं।

    अनहेल्दी डाइट और जीवनशैली

    • ज्यादा नमकीन, प्रोसेस्ड और स्मोक्ड फूड का सेवन।
    • तंबाकू और शराब का सेवन।
    • फलों और सब्जियों की कमी वाली डाइट।

    जेनेटिक कारण

    • परिवार में पहले से गैस्ट्रिक कैंसर का इतिहास होना।

    मोटापा और पुरानी गैस्ट्रिक समस्याएं

    • लंबे समय तक एसिडिटी, गैस्ट्राइटिस या पेट के अल्सर की समस्या।

    यह भी पढ़ें- पुरुषों में दोगुना होता है Stomach Cancer का खतरा, इन लक्षणों से करें समय रहते पहचान

    गैस्ट्रिक कैंसर के लक्षण कैसे होते हैं?

    गैस्ट्रिक कैंसर को "साइलेंट किलर" कहा जाता है, क्योंकि इसके शुरुआती लक्षण सामान्य पेट की समस्याओं जैसे लगते हैं।

    • लगातार अपच या सीने में जलन
    • भूख कम लगना या थोड़ा खाने पर ही पेट भरा महसूस होना
    • अचानक वजन कम होना
    • मतली या उल्टी होना
    • पेट दर्द, खासकर खाने के बाद
    • थकान और कमजोरी
    • कभी-कभी मल या उल्टी में खून आना

    इसलिए इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, खासकर अगर ये लंबे समय तक बने रहें।

    गैस्ट्रिक कैंसर से बचाव के उपाय

    H. pylori बैक्टीरिया की जांच और इलाज

    • अगर पेट में लंबे समय से दर्द या एसिडिटी है, तो डॉक्टर से H. pylori टेस्ट करवाएं।
    • एंटीबायोटिक दवाओं से इस इन्फेक्शन का इलाज मुमकिन है।

    हेल्दी डाइट अपनाएं

    • ताजे फल, हरी सब्जियां और फाइबर से भरपूर डाइट लें।
    • नमक, प्रोसेस्ड मीट और तले-भुने खाने से परहेज करें।

    तंबाकू और शराब से दूरी

    • स्मोकिंग और अल्कोहल गैस्ट्रिक कैंसर के खतरे को बढ़ाते हैं।

    नियमित जांच और स्क्रीनिंग

    • 40 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को एंडोस्कोपी जैसी जांच करवानी चाहिए।
    • अगर परिवार में कैंसर का इतिहास है, तो सावधान रहें।

    यह भी पढ़ें- पुरुषों में ज्यादा रहता है इन 5 कैंसर का रिस्क, यहां जानें इनके लक्षण और बचाव के तरीके

    Source: 

    WHO: https://www.iarc.who.int/news-events/global-lifetime-estimates-of-expected-and-preventable-gastric-cancers-across-185-countries/

    Cleveland Clinic: https://my.clevelandclinic.org/health/diseases/15812-stomach-cancer