Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूड क्यों खराब होता है? साइंस की नजर से समझें इसकी वजह और जानें मैनेज करने के तरीके

    आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव और मूड स्विंग्स आम हो गए हैं, जिससे चिड़चिड़ापन आता है। इसके पीछे कई वैज्ञान‍िक कारण हो सकते हैं। इन समस्याओं से निपटने के लिए आपको अपनी लाइफस्‍टाइल में कुछ बदलाव करने की जरूर है।  

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Mon, 23 Jun 2025 01:35 PM (IST)
    Hero Image

    खराब मूड को कैसे करें ठीक (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में ज्यादातर लोग तनाव का शिकार हो रहे हैं। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। काम का बोझ, पैसों की कमी, ब्रेकअप्स, परिवार में लड़ाई झगड़े जैसे कई कारणों से स्ट्रेस बढ़ जाता है। वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनका मूड पल-पल में बदलता रहता है। इसे ही हम मूड स्विंग्स कहते हैं। ऐसे में आपको चिड़चिड़ापन महसूस होने लगता है। समझ नहीं आता है कि ऐसा क्यों हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कभी मन करता है कि किसी से बात करें तो दूसरे ही पल आपका किसी से बाेलना भी दुश्वार हो जाता है। अचानक से आपको गुस्सा आने लगता है तो कभी आप बहुत प्यार से पेश आते हैं। अक्सर इस सिचुएशन को लोग समझ नहीं पाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आपके शरीर या व्यवहार में कोई भी बदलाव आता है तो उसका साइंटिफिक कारण जरूर होता है। अगर आप भी अभी तक नहीं जानते हैं कि मूड खराब होने के पीछे क्या वैज्ञानिक कारण है तो आपको ये लेख जरूर पढ़न चाहिए।

    दरअसल, हमने इसके बारे में व‍िस्‍तार से जानने के ल‍िए डॉ. व‍िनीत बांगा (डायरेक्‍टर ऑफ न्‍यूरोलॉजी ड‍िपार्टमेंट, फोर्टिस हॉस्‍प‍िटल, फरीदाबाद) से जानकारी हास‍िल की। उन्‍होंने मूड खराब होने के पीछे कई वैज्ञानिक कारण बताएं हैं।

    ये रहे कारण

    सेरोटोनिन और डोपामाइन का असंतुलित होना- ये दोनों ही दिमाग के 'फील-गुड' हार्मोन कहलाते हैं। ऐसे में अगर इनका लेवल कम हो जाए तो मूड खराब हो जाता है। तनाव, नींद की कमी, खराब खानपान इसकी वजह बन सकते हैं।

    नींद की कमी- जब हम अच्छी नींद नहीं लेते हैं तो हमारे दिमाग को आराम नहीं मिल पाता है। हमारा ब्रेन भी एक्टिव रहता है। इससे चिड़चिड़ापन, थकान और गुस्सा आना स्वाभाविक होता है।

    हार्मोनल बदलाव- अगर किसी महिला का मूड खराब होता है तो हार्मोनल बदलाव जिम्मेदार हो सकते हैं। दरअसल, पीरियड्स के दौरान, प्रेग्नेंसी या मेनोपॉज में हार्मोन शिफ्ट होता है। इस कारण मूड खराब होने लगता है।

    खराब खानपान- अगर आप ज्यादा शुगर, प्रोसेस्ड फूड या कैफीन लेते हैं तो इससे ब्लड शुगर लेवल तेजी से घटता-बढ़ता है। इससे हमारे मूड पर भी असर पड़ता है।

    यह भी पढ़ें: क्या है Brain Aneurysm, जिससे जूझ रहे हैं बॉलीवुड एक्‍टर Salman Khan? जानें इसके लक्षण

    विटामिन डी की कमी- अगर आप प्रॉपर धूप नहीं लेते हैं तो इससे ब्रेन में सेरोटोनिन कम बनता है। इस कारण डिप्रेशन जैसी फीलिंग आती है। आपका मूड खराब रहने लगता है।

    चिंता और स्ट्रेस- आपको बता दें कि तनाव लेने से शरीर में कोर्टिसोल नाम का हार्मोन बढ़ने लगता है, जो दिमाग को थका देता है और मूड खराब करता है।

    कैसे करें मैनेज?

    • सूरज की रोशनी में बैठें।
    • योग और ध्यान करें।
    • हल्का-फुल्का वर्कआउट या वॉक करें।
    • हेल्दी डाइट लें।
    • दोस्तों से बात करें।
    • पसंदीदा गाना सुनें।
    • अच्छी नींद लें।

    यह भी पढ़ें: क्या होती है Meningitis बीमारी? इन लक्षणों से करें पहचान; लापरवाही पड़ सकती है भारी