Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है Brain Aneurysm, जिससे जूझ रहे हैं बॉलीवुड एक्‍टर Salman Khan? जानें इसके लक्षण

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 09:45 AM (IST)

    बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में खुलासा किया कि वह कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, जिससे उनका चलना-फिरना भी मुश्किल हो गया है। 59 साल की उम्र में, उन्हें ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया, एवी मालफॉर्मेशन और ब्रेन एन्यूरिज्म जैसी बीमारियां हैं। ब्रेन एन्यूरिज्म को 'साइलेंट किलर' कहा जाता है।  

    Hero Image

    Brain Aneurysm के लक्षण (Image Credit- Freepik/Instagram)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्मों के साथ अपनी फिटनेस के लिए भी काफी पसंद किए जाते हैं। हाल ही में ‘भाईजान’ ने कपिल शर्मा के शो में ऐसा खुलासा किया जिसने सभी को चौंका दिया। दरअसल, उन्‍हें देखकर लगता नहीं है वो इतने गंभीर बीमारी से जूझ रहे हाेंगे। उन्होंने शो में बताया था कि वे अब पहले की तरह फि‍ट नहीं हैं। उनका चलना-फ‍िरना भी मुश्किल हो जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान की उम्र 59 है। इसके बावजूद उन्‍होंने अपना काम जारी रखा है। आपको बता दें क‍ि सलमान खान ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया, ब्रेन एन्यूरिज्म और एवी मालफॉर्मेशन जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं।

    इन बीमार‍ियों से जूझ रहे एक्‍टर

    • ट्राइजेनिमल न्यूरेल्जिया- एक गंभीर नर्व की बीमारी है जिसमें किसी भी इंसान को अचानक चेहरे पर दर्द होने लगता है।
    • एवी मालफॉर्मेशन- इस बीमारी में ब्‍लड वेसेल्‍स में ब्‍लड फ्लो रुक जाता है, या तो कम होने लगता है।
    • ब्रेन एन्यूरिज्म- इस बीमारी के बारे में हम आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं।

    क्‍या है ब्रेन एन्यूरिज्म? (What is Brain Aneurysm)

    इस बीमारी के बारे में जानने के ल‍िए हमने डॉ. सचि‍न गोयल (सीन‍ियर कंसल्‍टेंट एंड एचओडी, न्‍यूरोसर्जरी ड‍िपार्टमेंट, मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल फरीदाबाद) से बात की। उन्‍होंने बताया क‍ि  Brain Aneurysm एक गंभीर लेकिन साइलेंट बीमारी है। ब्रेन एन्यूरिज्म होने पर दिमाग के blood vessels में एक उभार आ जाता है। इसे cerebral aneurysm या intracranial aneurysm के नाम से भी जाना जाता है। ब्रेन एन्यूरिज्म तब बनते और बढ़ते हैं जब ब्‍लड वेसेल्‍स में ब्‍लड फ्लो दबाव डालने लगता है। इससे ब्रेन एन्यूरिज्म का आकार बढ़ सकता है। अगर ये फट जाए तो दिमाग में ब्‍लीड‍िंग होने लगती है। इसे हम hemorrhagic stroke कहते हैं। अगर कोई एन्यूरिज्म फट जाता है, तो इससे मरीज की जान भी जा सकती है। इसके लिए तुरंत इलाज की जरूरत होती है।

     यह भी पढ़ें: 59 की उम्र में Salman Khan ने किया सेहत को लेकर खुलासा, चलने-फिरने और दिमाग में हो रही ये परेशानी

     

    क्‍या हैं इस बीमारी के लक्षण

    इसके लक्षण लंबे समय तक नजर नहीं आते हैं, इसलिए इसे साइलेंट किलर कहा जाता है। लक्षण कुछ इस प्रकार हैं -

    • अचानक और बहुत तेज सिरदर्द होना
    • आंखों के पीछे दर्द या दबाव महसूस होना
    • डबल विजन
    • कई मामलों में व‍िजन लॉस
    • गर्दन में अकड़न
    • मतली या उल्टी
    • बेहोशी आना
    • दौरे पड़ना

    इन्‍हें होता है सबसे ज्‍यादा खतरा

    अगर आप हाई ब्‍लड प्रेशर के मरीज हैं तो ऐसे में इस बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। वहीं स्मोक और ज्यादा शराब पीने वालों को भी इसका ज्‍यादा खतरा होता है। अगर आपकी फैम‍िली ह‍िस्‍ट्री रही है तो संभव है क‍ि आपको भी ये बीमारी जकड़ सकती है। 40 से 60 की उम्र के लोगों को इसका ज्‍यादा खतरा रहता है।

    यह भी पढ़ें: पुरुषों को भी हो सकता है Breast Cancer, इन 6 लक्षणों से करें बीमारी की पहचान; वरना बढ़ जाएगी मुसीबत