Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन कहता है सर्दियों में नहीं पीना चाहिए मौसंबी का जूस? इन 5 वजहों से जरूर करें डाइट में शामिल

    Updated: Mon, 20 Jan 2025 09:04 PM (IST)

    मौसंबी एक ऐसा फल है जिसका सेवन हम आमतौर पर गर्मियों में ज्यादा करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि सर्दियों में भी मौसंबी का जूस पीना आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है? जी हां इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि सर्दियों की डेली डाइट में मौसंबी का जूस शामिल करने से आपकी सेहत को क्या-क्या फायदे (Mosambi Juice Benefits) मिल सकते हैं।

    Hero Image
    Mosambi Juice Benefits: सर्दियों में भी सेहत को कई फायदे पहुंचाता है मौसंबी का जूस (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Mosambi Juice Benefits: आमतौर पर लोगों का मानना है कि मौसंबी का जूस ठंडी तासीर वाला होता है, इसलिए इसे सर्दियों में नहीं पीना चाहिए। अगर आपको भी ऐसा लगता है तो जान लें कि यह धारणा पूरी तरह से सही नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसंबी में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो हमारी इम्युनिटी को मजबूत बनाने में मदद करता है। सर्दियों में हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है, जिसके कारण हमें सर्दी, जुकाम जैसी बीमारियां होने का खतरा रहता है। मौसंबी का जूस पीने (Mosambi Juice In Winter) से हम इन बीमारियों से आसानी से बच सकते हैं। आइए यहां जानते हैं इसे रोजाना पीने के 5 फायदे।

    इन 5 वजहों से पीना चाहिए मौसंबी का जूस

    इम्युनिटी बूस्टर

    मौसंबी में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है, जो हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में मदद करता है। सर्दियों में होने वाली बीमारियों से बचने के लिए रोजाना एक गिलास मौसंबी का जूस पीना बहुत फायदेमंद होता है।

    पाचन तंत्र को रखे दुरुस्त

    मौसंबी में फाइबर की मात्रा भी अच्छी होती है, जो हमारे पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने में मदद करता है। कब्ज, एसिडिटी जैसी समस्याओं से राहत पाने के लिए आप मौसंबी का जूस पी सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Kidneys की सेहत के लिए रामबाण हैं ये 5 फूड्स, आप भी आज से ही कर लें डाइट में शामिल

    त्वचा के लिए फायदेमंद

    मौसंबी में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो हमारी त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। मौसंबी का जूस पीने से त्वचा में निखार आता है और मुहांसों की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।

    वजन घटाने में मददगार

    मौसंबी में कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है और इसमें फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है। इसलिए यह वजन घटाने में मददगार होता है।

    स्ट्रेस कम करे

    मौसंबी में मैग्नीशियम पाया जाता है, जो स्ट्रेस को कम करने में मदद करता है। अगर आप तनाव से ग्रस्त रहते हैं तो रोजाना एक गिलास मौसंबी का जूस पी सकते हैं।

    कैसे पीना चाहिए मौसंबी का जूस?

    • मौसंबी का जूस ताजा बनाकर ही पीना चाहिए।
    • आप मौसंबी के जूस में थोड़ा-सा नींबू का रस और शहद मिलाकर भी पी सकते हैं।
    • अगर आपको मौसंबी का स्वाद पसंद नहीं है तो आप इसे अन्य फलों के साथ मिलाकर जूस बना सकते हैं।

    कौन नहीं पी सकता मौसंबी का जूस?

    • जिन लोगों को एसिडिटी की समस्या होती है, उन्हें मौसंबी का जूस कम मात्रा में पीना चाहिए।
    • जिन्हें डायबिटीज है, उन्हें डॉक्टर की सलाह के बाद ही मौसंबी का जूस पीना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- रोज रात को सोने से पहले पीना शुरू कर दें अंजीर वाला दूध, मिलेंगे ऐसे फायदे कि दंग रह जाएंगे आप

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।