Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kidneys की सेहत के लिए रामबाण हैं ये 5 फूड्स, आप भी आज से ही कर लें डाइट में शामिल

    हमारे खान-पान का सीधा असर हमारी किडनी पर पड़ता है। इसलिए डाइट में हेल्दी फूड्स को शामिल करना जरूरी है। इन फूड्स से किडनी बेहतर फंक्शन करती है और इससे जुड़ी बीमारियों का रिस्क भी कम होता है। इस आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसे फूड्स (Diet For Healthy Kidneys) के बारे में बताने वाले हैं जो किडनी को हेल्दी रखने में मदद करेंगे।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Mon, 20 Jan 2025 11:43 AM (IST)
    Hero Image
    हेल्दी Kidneys के लिए खाएं ये 5 फूड्स (Picture Courtesy: AI Generated/ Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Foods for Kidneys: किडनी हमारे शरीर का अहम अंग है, जो ब्लड को छानता है और शरीर से टॉक्सिक पदार्थों को निकालता है। स्वस्थ किडनी हमारे पूरे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।

    एक स्वस्थ डाइट (Diet For Healthy Kidneys) किडनी के स्वास्थ्य को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाती है। आइए जानते हैं कि किन 5 फूड्स (Foods for Healthy Kidneys) को अपनी डाइट में शामिल करके आप अपनी किडनी को स्वस्थ रख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्तेदार हरी सब्जियां

    पालक, केल, और अन्य पत्तेदार हरी सब्जियां विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती हैं, जो किडनी के स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं। ये सब्जियां किडनी में सूजन को कम करने और किडनी के फंक्शन को बेहतर बनाने में मदद करती हैं।

    • पालक- पालक में आयरन, मैग्नीशियम और एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा होती है, जो किडनी के स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं।
    • केल- केल में विटामिन-के और कैल्शियम होता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने और किडनी के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करते हैं।

    यह भी पढ़ें: यूरिन में दिखने वाले ये 4 संकेत नहीं करने चाहिए इग्नोर, करते हैं हाई Uric Acid की ओर इशारा

    जामुन

    जामुन एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी और रास्पबेरी जैसे जामुन किडनी के स्वास्थ्य का सपोर्ट कर सकते हैं। ये फल किडनी में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने और किडनी के फंक्शन को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।

    लहसुन

    लहसुन में एलिसिन होता है, जो एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है। यह सूजन को कम करने और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है, जो किडनी के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। लहसुन किडनी में ब्लड फ्लो को बेहतर बनाने में भी मदद करता है।

    शकरकंद

    शकरकंद विटामिन-ए और सी, फाइबर और पोटेशियम से भरपूर होता है। यह किडनी के लिए एक सुपर फूड है, जो किडनी को स्वस्थ रखने में मदद करता है। शकरकंद में मौजूद बीटा-कैरोटीन आंखों के स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होता है।

    लीन प्रोटीन

    चिकन, मछली, और टोफू जैसे लीन प्रोटीन किडनी के लिए अच्छे होते हैं। इनमें कम फास्फोरस होता है, जो किडनी के मरीजों के लिए अहम है। लीन प्रोटीन मांसपेशियों के निर्माण और मरम्मत में मदद करता है।

    किडनी को हेल्दी रखने के लिए अन्य टिप्स

    • भरपूर मात्रा में पानी पिएं- पानी किडनी को टॉक्सिक पदार्थों को निकालने में मदद करता है।
    • नमक कम खाएं- ज्यादा नमक खाने से किडनी पर दबाव पड़ता है, जिससे इससे नुकसान पहुंच सकता है।
    • शराब और स्मोकिंग से बचें- शराब पीने और स्मोक करने किडनी को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
    • नियमित एक्सरसाइज करें- एक्सरसाइज ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने और किडनी के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है।
    • अपने डॉक्टर से नियमित रूप से मिलें- अपने डॉक्टर से नियमित रूप से मिलें, ताकि वे आपकी किडनी के स्वास्थ्य की जांच कर सकें।

    यह भी पढ़ें: लगातार पानी पीने के बाद Kidney दे रही है ये 4 इशारे, गंभीर है मामला तुरंत ले लीजिए डॉक्टर से अपॉइंटमेंट

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।