Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं भाता दूध का स्वाद? तो पिएं Calcium से भरपूर ये 5 ड्रिंक्स, हड्डियों में भर जाएगी फौलाद सी ताकत

    Updated: Mon, 06 Jan 2025 09:19 AM (IST)

    कैल्शियम की कमी (Calcium Deficiency) आपको उम्र से पहले बूढ़ा बना सकती है। जोड़ों का दर्द और कमजोर दांतों जैसी समस्याएं जवानी में ही आपको अपनी चपेट में न ले लें इसलिए जरूरी है कि आप शरीर में कैल्शियम की कमी न होने दें। यहां हम कुछ ऐसे ड्रिंक्स (Drinks for Calcium) बता रहे हैं जो कैल्शियम की कमी दूर करने में आपकी काफी मदद कर सकते हैं।

    Hero Image
    Calcium की कमी दूर करेंगे ये ड्रिंक्स (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Calcium-Rich Drinks: कैल्शियम, हड्डियों और दांतों के लिए एक जरूरी मिनरल है। यह मसल कॉन्स्ट्रिक्शन, नर्व ट्रांसमिशन और हार्ट हेल्थ के लिए भी बेहद जरूरी है। कैल्शियम की कमी से ऑस्टियोपोरोसिस, मांसपेशियों में कमजोरी और हड्डियों के टूटने का खतरा (Calcium Deficiency Symptoms) बढ़ जाता है। इसलिए 30 की उम्र के बाद सही मात्रा में कैल्शियम लेना जरूरी है। खासकर महिलाओं के लिए। 30 के बाद हड्डियां कमजोर होने लगती हैं, जिसके कारण हड्डियों से जुड़ी समस्याएं शुरू हो सकती हैं। इसलिए डाइट में कैल्शियम से भरपूर चीजों (Calcium-Rich Drinks) को शामिल करना बेहद जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूध को कैल्शियम का सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है, लेकिन कई लोगों को दूध पसंद नहीं होता या वे लैक्टोज इंटोलिरेंट होते हैं। ऐसे में कैल्शियम की जरूरत पूरी करने के लिए दूसरे ऑप्शन भी मौजूद हैं। आइए जानते हैं कैल्शियम से भरपूर 5 स्वादिष्ट और पौष्टिक ड्रिंक्स (Healthy Drinks for Calcium) के बारे में।

    बादाम और पालक की स्मूदी

    बादाम और पालक दोनों ही कैल्शियम के बेहतरीन सोर्स हैं। इन्हें एक साथ मिलाकर पोषक तत्वों से भरपूर स्मूदी बनाएं जो आपके कैल्शियम की कमी दूर करने में काफी मददगार हो सकते। आप इसमें केला और थोड़ा-सा शहद भी मिला सकते हैं।

    क्यों है फायदेमंद

    • बादाम में कैल्शियम के साथ-साथ विटामिन-ई और मैग्नीशियम भी होता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं।
    • पालक में कैल्शियम के अलावा आयरन और विटामिन-के भी होता है

    यह भी पढ़ें: ज्यादातर भारतीयों में होती है इन 5 पोषक तत्वों की कमी, ऐसे कर सकते हैं इसे दूर

    अंजीर शेक

    अंजीर में कैल्शियम की मात्रा काफी ज्यादा होती है। आप अंजीर को दूध या दही के साथ मिलाकर शेक बना सकते हैं। इसमें थोड़ा-सा शहद या ड्राई फ्रूट्स भी मिला सकते हैं।

    क्यों है फायदेमंद

    ऑरेंज जूस

    फॉर्टिफाइड संतरे के जूस में कैल्शियम के साथ-साथ विटामिन-सी भी होता है।

    क्यों है फायदेमंद

    • विटामिन-सी इम्युनिटी को मजबूत बनाने में मदद करता है।
    • संतरे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को फ्री रेडिकल डैमेज से बचाते हैं।

    अनानास-केला स्मूदी

    अनानास और केला दोनों ही स्वादिष्ट फल हैं और इनमें कैल्शियम भी पाया जाता है। आप इन दोनों को मिलाकर स्मूदी बना सकते हैं।

    क्यों है फायदेमंद

    • अनानास में ब्रोमेलैन नामक एंजाइम होता है जो पाचन में मदद करता है।
    • केला पोटैशियम का अच्छा सोर्स है।

    हल्दी दूध

    हल्दी दूध में कैल्शियम के साथ-साथ एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं। आप दूध की जगह बादाम दूध या सोया दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    क्यों है फायदेमंद

    • हल्दी में कर्क्यूमिन होता है जो सूजन को कम करने में मदद करता है।
    • यह इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में भी मदद करता है।

    कितनी मात्रा में कैल्शियम लेना सही?

    रोज कितनी मात्रा में कैल्शियम लेना चाहिए, यह व्यक्ति की उम्र, लिंग और हेल्थ कंडीशन पर निर्भर करती है। एक स्वस्थ वयस्क को प्रतिदिन 1000-1200 मिलीग्राम कैल्शियम लेना चाहिए।

    और किन चीजों से मिलता है कैल्शियम ?

    • दही
    • पनीर
    • सोया दूध
    • टोफू
    • हरी पत्तेदार सब्जियां (पालक, सरसों)
    • ड्राई फ्रूट्स (बादाम, किशमिश)

    इन बातों का भी ध्यान रखें

    • कैल्शियम को अब्जॉर्ब करने के लिए विटामिन-डी भी जरूरी है। आप विटामिन-डी से भरपूर फूड आइटम्स को अपनी डाइट में शामिल करें और कुछ देर धूप में बैठें।
    • ज्यादा मात्रा में कैल्शियम लेने से भी कुछ स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए, किसी भी तरह के सप्लीमेंट लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।

    यह भी पढ़ें: महिलाओं में दिखने लगें 5 लक्षण, तो समझ जाएं घट रहा है कैल्शियम, बचाव के लिए करें ये उपाय

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।