गर्मियों में इस हरी खास का जूस पीने से दिनभर बनी रहेगी एनर्जी, वेट लॉस में भी करता है मदद
हेल्दी रहने के लिए हम कई फलों और सब्जियों के जूस पीते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि व्हीटग्रास का जूस पीने से भी आपकी सेहत से जुड़ी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं (Wheatgrass Juice Benefits)। व्हीटग्रास जूस कई जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो एनर्जी देने के साथ-साथ कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने में भी आपकी मदद कर सकता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। व्हीटग्रास या गेहूं के ज्वारे (Wheatgrass) का जूस पिछले कुछ सालों में एक सुपरफूड के रूप में काफी मशहूर हो गया है। यह एक नेचुरल एनर्जी बूस्टर और पोषक तत्वों से भरपूर ड्रिंक है, जो सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद (Wheatgrass Juice Benefits) माना जाता है।
व्हीटग्रास जूस को गेहूं के पौधे की कोमल पत्तियों से निकाला जाता है और इसे नियमित रूप से पीने से शरीर को स्वास्थ्य से जुड़े कई फायदे (Benefits of Wheatgrass Juice) मिलते हैं। आइए जानते हैं कि व्हीटग्रास जूस पीने से क्या होता है और यह हमारे शरीर के लिए क्यों फायदेमंद है।
व्हीटग्रास जूस पीने से क्या होता है? (Wheatgrass Juice Benefits)
- पोषक तत्वों से भरपूर- व्हीटग्रास जूस विटामिन्स, मिनरल्स, एंजाइम्स और एमिनो एसिड्स का एक बेहतरीन सोर्स है। इसमें विटामिन-ए, सी, ई, के और बी-कॉम्प्लेक्स के साथ-साथ आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शियम और पोटैशियम जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं। यह शरीर को जरूरी पोषक तत्व देकर इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है।
यह भी पढ़ें: Weight Loss के लिए गेहूं के आटे में मिला लें इन 5 चीजों में से कोई भी एक, तेजी से कम होने लगेगा वजन
- इम्युनिटी बढ़ाता है- व्हीटग्रास जूस में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और क्लोरोफिल शरीर की बीमारियों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं। यह शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालकर इम्यून सिस्टम को स्ट्रॉन्ग बनाता है, जिससे इन्फेक्शन और बीमारियों का खतरा कम होता है।
- शरीर को डिटॉक्स करता है- व्हीटग्रास जूस में मौजूद क्लोरोफिल शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है। यह लिवर और ब्लड को साफ करके शरीर से हानिकारक टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है। इससे त्वचा में निखार आता है और पाचन तंत्र भी बेहतर होता है।
- पाचन तंत्र को सुधारता है- व्हीटग्रास जूस पाचन तंत्र के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद एंजाइम्स खाने को पचाने में मदद करते हैं और पेट की समस्याओं जैसे एसिडिटी, कब्ज और गैस को दूर करते हैं। यह आंतों की सफाई करके पाचन क्रिया को दुरुस्त बनाता है।
- एनर्जी बूस्टर- व्हीटग्रास जूस पीने से शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है। इसमें मौजूद पोषक तत्व शरीर की थकान को दूर करके एनर्जी लेवल को बढ़ाते हैं। यह उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है, जो अक्सर थकान महसूस करते हैं या जिन्हें एनर्जी की कमी रहती है।
- वजन घटाने में मददगार- व्हीटग्रास जूस वजन घटाने (Wheatgrass For Weight Loss) में भी मदद करता है। इसमें कैलोरी बहुत कम होती है, लेकिन यह पोषक तत्वों से भरपूर होता है। यह मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर फैट बर्न करने में मदद करता है और भूख को कंट्रोल करता है (Weight loss Tips)।
- त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद- व्हीटग्रास जूस त्वचा और बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और क्लोरोफिल त्वचा को साफ और चमकदार बनाते हैं। यह मुंहासे, झुर्रियों और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है। साथ ही, यह बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाता है।
- खून की कमी दूर करता है- व्हीटग्रास जूस में आयरन की मात्रा ज्यादा होती है, जो खून की कमी (एनीमिया) को दूर करने में मदद करता है। यह हीमोग्लोबिन के लेवल को बढ़ाकर शरीर में ऑक्सीजन फ्लो को बेहतर बनाता है।
- मेंटल हेल्थ के लिए फायदेमंद- व्हीटग्रास जूस मेंटल हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है। इसमें मौजूद मैग्नीशियम और विटामिन-बी दिमाग के लिए काफी फायदेमंद है। यह मूड को बेहतर बनाकर मेंटल हेल्थ को भी दुरुस्त रखने में मदद करता है।
यह भी पढ़ें: गेहूं का आटा भी नहीं करेगा नुकसान, रोटी बनाने से पहले बस मिलाएं ये 3 चीजें- शुगर रहेगी कंट्रोल
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।