Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपकी हथेलियां होती हैं गट हेल्थ की रिपोर्ट कार्ड, इन लक्षणों से करें Healthy Gut की पहचान

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 01:56 PM (IST)

    हमारा शरीर सेहत से जुड़ी कई समस्याओं का राज बताता है। इसी तरह हमारा हाथ भी गट हेल्थ से जुड़ी जानकारी देता है। हमारी गट हेल्थ अच्छी है या इसे सुधारने की जरूरत है इसका पता आप अपने हाथों से कर सकते हैं। इतना ही नहीं हाथों के तापमान से भी गट हेल्थ की समस्याओं का पता चल सकता है। आइए जानते हैं कैसे।

    Hero Image
    हाथों से चलेगा गट हेल्थ का पता (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। एक्सपर्ट का मानना है कि अगर हमारी गट हेल्थ अच्छी है तो हम कब्ज, हार्ट बर्न और इरिटेबल बाउल सिंड्रोम (IBS) जैसी परेशानियों से बचे रहते हैं। ये समस्याएं हमारे शरीर में कई अन्य बीमारियों का कारण भी बन सकती हैं। क्या आपको पता है इतने महत्वपूर्ण सिस्टम में होने वाली समस्याओं के बारे में आप अपने हाथों के टेम्परेचर से भी पता लगा सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हथेलियों का ठंडा रहना

    इससे पता चलता है कि आपका ब्लड सर्कुलेशन अच्छा नहीं है। कुछ लोगों में इरिटेबल बाउल सिंड्रोम होने की वजह से हथेलियां ठंडी रहती हैं।

    यह भी पढ़ें- किडनी को हेल्दी रखेंगे डॉक्टर के बताए 7 टिप्स, कैंसर का खतरा भी होगा कम

    गर्म हथेलियां

    हथेलियों का ज्यादा गर्म और थोड़ा लाल नजर आना पाचन से जुड़ी परेशानियों का कारण हो सकती हैं। ऐसा हाइपोडायरॉइडिज्म़ और फाइब्रोमाइलेजिया, न्यूरोएंडोक्राइन की वजह से भी हो सकता है। कई बार गर्म मौसम, एक्सरासाइज और हाई ब्लड प्रेशर की वजह से भी ऐसा होता है।

    हथेलियों में पसीना आना

    स्वेट ग्लैंड के ज्यादा एक्टिव होने की वजह से ऐसा हो सकता है, जिसे हाइपरहाइड्रोसिस कहा जाता है। डायबिटीज और थायरॉइड से जुड़ी समस्याओं में भी हथेलियों पर ज्यादा पसीना आ सकता है।

    खुजली होना

    कई लोगों को हथेलियों पर खुजली होती रहती है जोकि कब्ज, ब्लोटिंग और डायरिया जैसी गट संबंधी बीमारियों की वजह से हो सकता है। लिवर की बीमारियां, थायरॉइड डिसऑर्डर, स्किन एलर्जी या इंफेक्शन भी इसका कारण बन सकते हैं।

    इस तरह रखें अपने गट का ख्याल

    • जिन लोगों को पेट में जलन या पेट से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या है उन्हें ज्यादा तीखा या मसालेदार खाने से बचना चाहिए।
    • सिर्फ ज्यादा मिर्च ही पेट में जलन पैदा नहीं करतीं, बल्कि लहसुन और प्याज का जरूरत से ज्यादा सेवन करना भी इसका कारण बन सकता है।
    • जो चीजें आपके पेट की समस्याओं को ट्रिगर करते हैं जैसे एसिडिक फूड तो उन्हें खाने से बचना चाहिए।
    • गट हेल्थ को बेहतर बनाए रखने के लिए चाय, कॉफी और सोडे वाले ड्रिंक से बचकर रखना चाहिए या फिर दिन में 1 से 2 बार से ज्यादा ना लें।

    यह भी पढ़ें- द‍िल को मजबूत बना देंगी ये 5 अच्‍छी आदतें, कम हो जाएगा Heart Attack का खतरा; समय रहते कर लें बदलाव