Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेहत का हाल बताते हैं मुंहासे! समझें चेहरे के किस हिस्से में पिंपल है कौन-सी बीमारी का संकेत

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 03:57 PM (IST)

    चेहरे पर मुंहासे (Pimples on Face) कई समस्याओं का संकेत होता है। आमतौर पर लोग इसे स्किन से जुड़ी समस्या या हार्मोनल बदलाव मानकर नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन यह उससे कई ज्यादा है। चेहरे के अलग-अलग हिस्सों में होने वाले मुंहासे अलग-अलग स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत देते हैं। आइए जानते हैं क्या संकेत देते हैं चेहरे के अलग-अलग हिस्सों पर मुंहासे।

    Hero Image
    पिंपल खोलेंगे सेहत का राज (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। पिंपल या एक्ने स्किन (Face mapping pimples) से जुड़ी एक आम समस्या है, जिससे कई लोग परेशान रहते हैं। आमतौर पर इसे हार्मोन्स में बदलाव या खून में गंदगी से जोड़कर देखा जाता है, लेकिन चेहरे पर होने वाले ये पिंपल्स आपकी सेहत का हाल (Pimples and health connection) भी बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, चेहरे के अलग-अलग हिस्से पर होने वाले मुंहासे शरीर के अंदर चली गड़बड़ी का संकेत हो सकता है। आइए जानते हैं चेहरे पर 7 जगह नजर आने वाले मुंहासों और उससे जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं (Causes of pimples by face area) के बारे में-

    भौंहों के बीच

    अगर आपको अक्सर आईब्रोज के बीच पिंपल होते हैं, तो यह संकेत हैं कि आपके लिवर में कुछ खराबी है। चेहरे के इस हिस्से में मुंहासों का होने का मतलब है कि आपके लिवर में कुछ समस्या है, जो डिटॉक्सिफिकेशन के लिए बेहद जरूरी है। लंबे समय तक शराब, फैट वाले फूड्स और टॉक्सिन्स के कारण लिवर पर ज्यादा भार पड़ता है, जिससे यह मुहांसों की वजह बनता है।

    यह भी पढ़ें- नाखूनों पर नजर आते हैं Calcium की कमी के 5 लक्षण, मामूली समझकर इग्नोर करना पड़ सकता है भारी

    नाक पर पिंपल

    नाक पर होने वाले पिंपल खराब हार्ट हेल्थ की तरफ इशारा करते हैं। आपकी नाक का बायां भाग दिल के बाएं हिस्से से जुड़ा होता है और इसका दायां भाग दाएं हिस्से से संबंधित होता है। ऐसे में इन हिस्सों में रेडनेस, ब्लैकहेड्स या ज्यादा ऑयल का होना ब्लड प्रेशर की समस्याओं या कोलेस्ट्रॉल असंतुलन का संकेत हो सकता है।

    माथे पर मुहांसे

    अगर माथे पर मुहांसे से परेशान हैं, तो इसका मतलब है कि आपको अपने पाचन तंत्र पर ध्यान देने की जरूरत है। चेहरे के इस हिस्से पर पिंपल होना पाचन संबंधी समस्या, जैसे इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम या खराब डाइट का संकेत हो सकता है। इसके अलावा तनाव और नींद की कमी भी माथे पर मुंहासे का कारण बन सकती है।

    ठोड़ी और जॉ लाइन पर पिंपल

    शरीर में हार्मोनल असंतुलन की वजह से ठोड़ी और जॉ लाइन पर पिंपल नजर आ रहे हैं। आमतौर पर पीरियड्स के दौरान या बहुत ज्यादा स्ट्रेस की वजह से हार्मोनल उतार-चढ़ाव के कारण इस हिस्से में दाने निकल सकते हैं।

    गालों पर मुंहासे

    गालों पर होने वाले मुंहासे पेट, स्पीन या रेस्पिरेटरी से जुड़े होते हैं। गालों पर रेडनेस पेट की सूजन का संकेत हो सकती है, जबकि पिंपल्स एलर्जी या साइनस इन्फेक्शन जैसी रेस्पिरेटरी समस्याओं का संकेत हो सकती हैं।

    आंखों के नीचे

    हाइड्रेशन की कमी और तनाव की वजह से अक्सर आंखों के नीचे मुंहासे हो सकते हैं। इस हिस्से में काले घेरे, सूजन या फुंसियां इस बात का संकेत हो सकता है कि शरीर को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है या आप बहुत तनाव में हैं।

    कनपट्टी

    माथे से लेकर कान के बीच वाले हिस्से यानी कनपट्टी में पिंपल किडनी और ब्लैडर से जुड़ी समस्याओं का इशारा हो सकते हैं। इस हिस्से में मुंहासे इन अंगों में इन्फेक्शन या सूजन का संकेत देते हैं। कुछ शोधकर्ताओं का मानना है कि जब ये अंग संघर्ष कर रहे होते हैं, मुंहासे के जरिए इसका इशारा देते हैं।

    यह भी पढ़ें-  रात में दिखने वाले 5 लक्षण देते हैं लिवर डैमेज का संकेत, भूलकर न करें इग्नोर