Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाखूनों पर नजर आते हैं Calcium की कमी के 5 लक्षण, मामूली समझकर इग्नोर करना पड़ सकता है भारी

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 08:45 AM (IST)

    शरीर में कैल्शियम की कमी (Calcium Deficiency) होने से हड्डियों का ढांचा कमजोर पड़ सकता है। इसकी वजह से हड्डियां ही नहीं नर्वस सिस्टम और मांसपेशियां भी कमजोर हो सकती हैं। इसकी अगर शरीर में इसकी कमी हो रही है तो वक्त पर पता लगाना जरूरी है। आइए जानें नाखूनों पर दिखने वाले कैल्शियम की कमी के कुछ संकेत (Calcium Deficiency Signs)।

    Hero Image
    Calcium Deficiency: नाखून भी करते हैं कैल्शियम की कमी का इशारा (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कैल्शियम (Calcium) हमारे शरीर के लिए एक बेहद जरूरी मिनरल है, जो हड्डियों, दांतों, मांसपेशियों और नर्वस सिस्टम के लिए जरूरी होता है। लेकिन डाइट में कैल्शियम से भरपूर फूड्स न शामिल करने से शरीर में इसकी कमी (Calcium Deficiency) हो सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैल्शियम की कमी अगर वक्त पर दूर न की जाए, तो परेशानी की वजह बन सकती है। हमारे नाखून भी कैल्शियम की कमी के संकेत (Signs of Calcium Deficiency on Nails) देते हैं। नाखूनों का स्वास्थ्य हमारे शरीर में पोषक तत्वों की स्थिति के बारे में बताता है। आइए जानते हैं नाखूनों में दिखने वाले कैल्शियम की कमी के 5 लक्षण (Calcium Deficiency Symptoms)।

     नाखुनों में नजर आने वाले कैल्शियम की कमी के लक्षण (Calcium Deficiency Symptoms on Nails)

    नाखूनों का कमजोर होना

    अगर आपके नाखून आसानी से टूट जाते हैं या बार-बार चिपकते हैं, तो यह कैल्शियम की कमी का एक सामान्य लक्षण है। कैल्शियम नाखूनों को मजबूत बनाता है और इसकी कमी से नाखून कमजोर होकर टूटने लगते हैं।

    यह भी पढ़ें: Calcium की कमी से कमजोर हो जाता है हड्डियों का ढांचा, इन 6 लक्षणों से करें इसकी पहचान

    नाखूनों पर सफेद धब्बे या दाग

    कई बार नाखूनों पर सफेद धब्बे या छोटे-छोटे दाग दिखाई देते हैं, जिन्हें ल्यूकोनीशिया कहा जाता है। यह समस्या अक्सर कैल्शियम या जिंक की कमी के कारण होती है। अगर आपके नाखूनों पर ऐसे धब्बे दिखें, तो अपनी डाइट में कैल्शियम से भरपूर फूड्स को शामिल करें।

    नाखूनों का धीमी गति से बढ़ना

    आमतौर पर नाखून हर महीने लगभग 3-4 मिमी बढ़ते हैं। लेकिन अगर आपके नाखून बहुत धीमी गति से बढ़ रहे हैं, तो यह कैल्शियम की कमी का संकेत हो सकता है। कैल्शियम की पर्याप्त मात्रा नाखूनों के विकास और मजबूती के लिए जरूरी होती है।

    नाखूनों का पतला या नरम होना

    स्वस्थ नाखून मजबूत और लचीले होते हैं। यदि आपके नाखून पतले, नरम या आसानी से मुड़ जाते हैं, तो यह कैल्शियम की कमी के कारण हो सकता है। इस स्थिति में दूध, दही, पनीर, हरी पत्तेदार सब्जियां और बादाम जैसे कैल्शियम से भरपूर फूड्स की मात्रा डाइट में बढ़ाएं।

    नाखूनों पर गड्ढे या खुर्दुरापन

    अगर नाखूनों की सतह पर छोटे-छोटे गड्ढे या खुर्दुरा दिखाई दें, तो यह कैल्शियम या अन्य पोषक तत्वों की कमी का संकेत हो सकता है। इसके अलावा, नाखूनों का रंग पीला या नीला पड़ना भी कैल्शियम की कमी से जुड़ा हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: इस एक आदत से खत्म होने लगता है शरीर का सारा Calcium, उम्र से पहले ही कमजोर हो जाएगा ढांचा

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।