Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है नाखूनों पर सफेद धब्बे आने का मतलब, कैसे कर सकते हैं इन्हें दूर

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 02:15 PM (IST)

    आपने ध्यान दिया होगा कि कभी-कभी आपके नाखूनों पर सफेद निशान (White Spots on Nails) आ जाते हैं लेकिन ऐसा क्यों होता है? क्या आप इसके पीछे की वजह जानते हैं। एक खास पोषक तत्व की कमी की वजह से नाखूनों पर सफेद निखान आ जाते हैं। आइए जानते हैं क्या है वह पोषक तत्व और उसकी कमी को कैसे पूरा किया जा सकता है।

    Hero Image
    इस पोषक तत्व की कमी से नाखून पर हो जाते हैं सफेद दाग (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। White Spots on Nails: क्या आपके नाखूनों पर अक्सर सफेद दाग दिखाई देते हैं? क्या आपको लगता है कि आपके शरीर में किसी पोषक तत्व की कमी है? हो सकता है कि आपको जिंक की कमी (Zinc Deficiency) हो रही हो। जिंक एक ऐसा मिनरल है, जो हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी है। यह इम्यून सिस्टम, सेल्यूलर डिवीजन और त्वचा की सेहत के लिए जरूरी है। जिंक की कमी से नाखूनों पर सफेद दाग के अलावा कई अन्य लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं। इस आर्टिकल में हम जिंक की कमी के लक्षणों (Symptoms of Zinc Deficiency) और इससे बचाव के उपायों के बारे में जानेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिंक की कमी के लक्षण (Signs of Zinc Deficiency)

    जिंक की कमी से होने वाले लक्षण व्यक्ति से व्यक्ति में अलग-अलग हो सकते हैं। कुछ सामान्य लक्षणों में शामिल हैं-

    • नाखूनों पर सफेद दाग- यह जिंक की कमी का सबसे आम लक्षण है।
    • दांतों में समस्याएं- दांत कमजोर हो सकते हैं और मसूड़ों से खून आ सकता है
    • इम्युनिटी कमजोर होना- जिंक की कमी से इम्युनिटी कमजोर हो जाती है, जिसके कारण आप बार-बार बीमार पड़ सकते हैं।
    • घाव भरने में समय लगना- छोटे-छोटे घाव भी धीरे-धीरे भरते हैं।
    • मूड स्विंग्स- आपको अक्सर चिड़चिड़ाहट और थकान महसूस हो सकती है
    • भूख न लगना- जिंक की कमी से भूख कम लग सकती है और वजन कम हो सकता है।
    • स्वाद और गंध में बदलाव- आपको कुछ फूड आइटम्स का स्वाद या गंध अलग लग सकती है।
    • बालों का झड़ना- जिंक की कमी से बालों का झड़ना भी हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: सेहत ही नहीं बालों के लिए भी जरूरी है जिंक, लंबे-घने और मजबूत बालों के लिए बनाएं डाइट का हिस्सा

    जिंक की कमी के कारण

    जिंक की कमी के कई कारण हो सकते हैं, जैसे-

    • अनबैलेंस्ड डाइट- अगर आप जिंक से भरपूर फूड आइटम्स नहीं खाते हैं, तो आपको जिंक की कमी हो सकती है।
    • कुछ बीमारियां- कुछ बीमारियां जैसे क्रोहन रोग, सीलिएक रोग और किडनी की बीमारी जिंक के अब्जॉर्प्शन में बाधा डाल सकती हैं।
    • कुछ दवाएं- कुछ दवाएं भी जिंक के अब्जॉर्प्शन को कम कर सकते हैं।
    • शराब पीना- ज्यादा शराब पीना भी जिंक की कमी का कारण बन सकता है।

    जिंक की कमी से कैसे बचें?

    जिंक से भरपूर फूड आइटम्स खाएं- जिंक से भरपूर फूड्सम में शामिल हैं-

    • दालें- मूंग दाल, चना दाल, मसूर दाल
    • सीड्स- कद्दू के बीज, सूरजमुखी के बीज, तिल के बीज
    • मेवे- बादाम, काजू, अखरोट
    • मांस- चिकन, मछली, रेड मीट
    • सी फूड्स- ऑयस्टर, केकड़े
    • अनाज- ओट्स, ब्राउन राइस

    हेल्दी डाइट लें- हेल्दी डाइट लेने से आपको सभी जरूरी पोषक तत्व मिलेंगे।

    डॉक्टर से सलाह लें- अगर आपको लगता है कि आपको जिंक की कमी है तो डॉक्टर से सलाह लें। वे आपको जिंक की कमी का इलाज करने के लिए कुछ दवाएं या सप्लीमेंट्स दे सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: सिर्फ आयरन और कैल्शियम ही नहीं 30 साल के बाद महिलाओं के लिए Zinc भी है जरूरी, इन फूड्स से करें इसकी कमी दूर

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।