Weight Loss का बेहद आसान तरीका है सीढ़ियां चढ़ना, दिल-ओ-दिमाग को भी रखता है दुरुस्त
सीढ़ियां चढ़ना (Stair Climbing Benefits) सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। हालांकि बेहद कम लोग भी इससे होने वाले फायदों के बारे में जानते हैं। यह न सिर्फ वेट लॉस में मदद करता है बल्कि आपके दिल को हेल्दी बनाने में भी काफी मददगार है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे रोजाना सीढ़ी चढ़ने के कुछ फायदे।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सेहतमंद रहने के लिए हेल्दी डाइट बेहद जरूरी है। हालांकि, अच्छे खानपान के साथ ही फिजिकली एक्टिव रहना भी बहुत ज्यादा जरूरी होता है। रोजाना एक्सरसाइज या वर्कआउट करने से सेहत को कई सारे फायदे मिलते हैं, लेकिन रोज की भागदौड़ और समय की कमी की वजह से घंटों कसरत करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में वॉकिंग एक बढ़िया एक बढ़िया तरीका है, कम मेहनत और समय में खुद को फिजिकली एक्टिव रखने का, लेकिन सीढ़ियां चढ़ना (Health Benefits Of Stairs Climbing) भी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है।
लोग अक्सर समय बचाने और मेहनत से बचने के लिए सीढ़िया चढ़ने से कतराते हैं, लेकिन यही सीढ़ियां आपको सेहतमंद बनाने में मदद कर सकती है। बेहद कम लोग की सीढ़ी चढ़ने के फायदों के बारे में, जानते होंगे। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कैसे सीढ़ियां चढ़ना (Stair Climbing Benefits) आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
यह भी पढ़ें- सुबह खाली पेट एक चुटकी खा लें यह बीज, 30 दिन में दिखेगा असर- राज पूछे बिना नहीं रह पाएंगे लोग
वेट लॉस में मददगार
अगर आप अपना वेट लॉस (Weight Loss Tips) करना चाहते हैं, तो आपके लिए सीढ़ी चढ़ना बेहद फायदेमंद होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि सीढ़ियां चढ़ने में 8.6 से 9.6 गुना ज्यादा एनर्जी खर्च होती है, जिससे कैलोरी बर्न और वजन कंट्रोल करने में मदद मिलती है।
दिल को बनाए सेहतमंद
अगर आप रोजाना सीढ़ियां चढ़ते हैं, तो इससे आपके दिल को काफी फायदा मिलता है। नियमित सीढ़ियां चढ़ने से बेहतर कार्डियोवैस्कुलर फिटनेस को बढ़ावा मिलता है, जिससे कोरोनरी डार्ट डिजीज और स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है।
ब्लड प्रेशर कम करे
इन दिनों हाई ब्लड प्रेशर की समस्या काफी आम हो चुकी है। ऐसे में सीढ़ियां चढ़ने से आपको इसे कंट्रोल करने में मदद मिलती है। ऐसा इसलिए क्योंकि सीढ़ियां चढ़ना एक अच्छी एक्सरसाइज है। यह बढ़े हुए ब्लड प्रेशर को कम करने और आपके सर्कुलेटरी सिस्टम में सुधार करने में मदद कर सकता है।
गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है
अगर आप रोज सीढ़ियां चढ़ते हैं, तो इससे कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में मदद मिलती है। रोजाना सीढ़ियां चढ़ने से लिपोप्रोटीन प्रोफाइल में सुधार होता है, जिससे ट्राइग्लिसराइड्स को कम करते हुए गुड कोलेस्ट्रॉल (एचडीएल) में बढ़ोतरी होती है।
ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करे
अगर आप अपना ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करना चाहते है, तो इसके लिए रोजाना सीढ़ियां चढ़ना काफी असरदार होगा। खासकर खाने के बाद सीढ़ियां चढ़ने ग्लूकोज प्रोसेस कम हो जाता है, जिससे ब्लड शुगर मैनेजमेंट बेहतर होता है।
मेंटल स्ट्रेल दूर करे
सीढ़ियां चढ़ने से सिर्फ शारीरिक सेहत को ही नहीं, बल्कि आपकी मानसिक सेहत को भी बेहतर बनाने का मौका मिलता है। इससे एंडोर्फिन रिलीज होता है, तनाव कम होता है और मूड में सुधार होता है। इसलिए अब समय आ गया है कि आप लिफ्ट की जगह सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ें- इन Morning Habits से बनाएं अपने डाइजेशन को हेल्दी, कब्ज और अपच की समस्या रहेगी दूर
Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।