Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह खाली पेट एक चुटकी खा लें यह बीज, 30 दिन में दिखेगा असर- राज पूछे बिना नहीं रह पाएंगे लोग

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 11:47 AM (IST)

    Kalonji seeds benefit कलौंजी बीज में काफी मात्रा में फाइबर होता है। अगर आप रोजाना खाली पेट कलौंजी के बीज पानी से एक चुटकी खा लें तो आपके शरीर को इसके काफी लाभ मिल सकते हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि आपको कलौंजी खाने के फायदे पढ़ना चाहिए। ताकि आप अपना दिन शुरू करने से पहले कलौंजी के बीज का सेवन जरूर करें।

    Hero Image
    Kalonji Seeds Benefit : कलौंजी आपके स्किन को भी हेल्दी रखती है। (Pic courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कलौंजी के बीज भले ही दिखने में छोटे होते हैं लेकिन इसके फायदे भरपूर हैं। अगर आप कलौंजी के फायदों के बारे में अच्छे से जान जाएंगे तो शायद ही सुबह खाली पेट इसको खाना भूलेंगे। कलौंजी का इस्तेमाल यूं तो सब्जी पकाते हुए होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बीज खाने के जायके को बढ़ाने का काम करते हैं। लेकिन इसके बीज सुबह खाली पेट खाने से शरीर को ऑवरऑल काफी फायदा मिलता है। कलौंजी बीज एक प्राकृतिक औषधि है जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती है। यहां इस बीज के फायदे हैं। 

    यह भी पढ़ें : अगर Life Partner में हैं ये 5 आदतें, तो समझ लीजिए अब उसे आपके करेक्टर पर होने लगा है शक

    शुगर को कंट्रोल करने में मदद

    कलौंजी बीज में एंटी-डायबेटिक गुण होते हैं जो खून में शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में काफी मदद करते हैं। इसके बीज आपकी शुगर को कंट्रोल करते हैं। हालांकि आपको अपने मीठा खाने पर भी साथ में कंट्रोल करना पड़ता है।  

    दिल को मजबूत करती है कलौंजी 

    कलौंजी बीज में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है जो दिल को बेहतर बनाने में मदद करता है। इसके बीज का नियमित प्रयोग करने से आपके दिल को कलौंजी कई प्रकार के लाभ पहुंचाती है। इसके साथ ही कलौंजी खून के संचार को बेहतर करने में काफी मदद करती है। 

    कैंसर को रोकने में मदद 

    कलौंजी बीज में एंटी-कैंसर गुण होते हैं जो कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने से रोकते हैं। कलौंजी के बीज सुबह खाली पेट खाने से यह शरीर पर बहुत प्रभावी तरीके से असर छोड़ते हैं। कैंसर से लड़ने के लिए इसके बीज काफी उपयोगी साबित होते हैं। आयुर्वेद दवाओं में कलौंजी का विशेष तौर से इस्तेमाल होता है। 

    पाचन तंत्र को बनाती है बेहतर 

    कलौंजी के बीज में फाइबर भी होता है जो आपके पाचन तंत्र को बेहद मजबूत बनाने में मदद करता है। जिन लोगों को कब्ज और गैस की समस्या रहती है उनके लिए कलौंजी एक बेहतर विकल्प है। सुबह उठें तो आप खाली पेट कलौंजी का सेवन कर सकते हैं। इसका असर 30 दिन में ही आपको दिखने लगेगा। 

    स्किन और बालों के लिए उपयोगी 

    कलौंजी बीज में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो त्वचा और बालों को स्वस्थ बनाने में मदद करते हैं। अगर आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं तो आप कलौंजी तेल का प्रयोग भी कर सकते हैं। इसका तेल बालों की जड़ों को मजबूत करता है साथ ही बालों के पतलेपन को भी दूर करता है। 

    मेंटल हेल्थ को बेहतर करने में कारगर 

    कलौंजी बीज में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है जो मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है। इसके साथ ही कलौंजी बीज में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण होते हैं जो प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। आप इसे अपने आहार में शामिल करें, जैसे कि सलाद, सूप, या अन्य व्यंजनों में। 

    यह भी पढ़ें : डेट पर जाना अपना क्लास दिखाने का एक मौका, आपका Partner आपको जज कर रहा है! अपनाएं ये तरीके