Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेट पर जाने से पहले कर लें ये अहम 3 तैयारियां, आपका Partner हो जाएगा इंप्रेस- बन जाएगी बात

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 10:54 AM (IST)

    Tips to online date डेट पर जाना हर किसी का सपना तो होता ही है। लेकिन डेट को सफल बनाना भी एक बड़ी चुनौती होती है। कई बार डेट पर बात बनते बनते भी बिगड़ जाती है। ऐसा तब होता है कि जब डेट पूरी प्लानिंग के साथ नहीं की गई हो। ऐसे में डेट पर जाने से पहले प्लानिंग करना बहुत जरूरी है।

    Hero Image
    Tips to date a girl : डेट पर खुद की प्रेजेंटशन में भी करें सुधार। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। डेट पर जाने से पहले हर किसी के मन में कई तरह के सवाल होते हैं। इन सवालों के जवाब खुद से ही तलाशने पड़ते हैं। ऐसे में यह अहम है कि आप डेट पर जाने से पहले या डेटिंग करते हुए अपने जहन में कई बातों को रखें। रिश्ते की शुरुआत से पहले यह काफी अहम है कि आप अपने पार्टनर के सामने खुद को सहज रखें और उसे भी सहज महसूस कराएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेटिंग याने खुद को प्रेजेंट करने का एक प्लेटफार्म। यहां इंप्रेशन धीमा हुआ तो मामला उलझ सकता है। पहली कुछ डेट्स पर आपका पार्टनर आपको जज कर रहा है, ये बात आप मानकर चलें और इसी हिसाब से अपना प्लान तैयार रखें। ये मौका है दोस्त, दिखाइए अपने पार्टनर को अपना क्लास।

    समय और जगह का हो सही सिलेक्शन

    डेटिंग में सबसे अहम है वक्त और जगह का सही सिलेक्शन करना। अगर जगह के चुनाव में गड़बड़ी हुई तो मामला उलझ सकता है। ऐसे में यह काफी अहम है कि आप वक्त और जगह को लेकर सही चुनाव करें। आप किसी भी जगह को फाइनल करने से पहले उस जगह का गूगल पर रिव्यू पढ़ सकते हैं। इससे आपको काफी मदद मिलेगी। 

    यह भी पढ़ें : क्रिसमस के बाद के दिन को क्यों कहते हैं Boxing Day? यह है असल चौंकाने वाली वजह

    बॉडी के अनुसार पहनें ड्रेस 

    डेट पर जाने से पहले नए कपड़े जो भी पहनें तो वह अपने बॉडी के अनुसार ही पहनें। अगर आप की बॉडी स्लिम है तो इस तरह के कपड़े पहनें कि कहीं आप अंडर वेट तो नहीं लग रहे। वहीं अगर आपकी सेहत अच्छी है तो कपड़े ऐसे पहनें कि आपका वजन आपके कपड़ों से न झलके। क्योंकि पार्टनर के साथ चलने या घूमने में भी आपको प्रॉब्लम आ सकती है। 

    लगाएं एक अच्छी खुशबू

    आपका पर्फयूम बहुत मनमोहक होना चाहिए। आपके कपड़ों से आने वाली खुशबू सामने वालें को खुश कर दे। इसलिए डेट पर जाने से पहले कोई अच्छी लाइट खुशबू वाला पर्फयूम जरूर चुनें। कहीं ऐसा न हो आप बहुत हार्ड पर्फयू अप्लाई करके चले जाएं और आपका पार्टनर छींकते छींकते परेशान हो जाए। कई बार बहुत तेज खुशबू वाले पर्फयूम से कई लोगों को एलर्जी हो जाती है। ऐसे में इसका ध्यान रखना भी जरूरी है। 

    यह भी पढ़ें : अगर Life Partner में हैं ये 5 आदतें, तो समझ लीजिए अब उसे आपके करेक्टर पर होने लगा है शक