Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिसमस के बाद के दिन को क्यों कहते हैं Boxing Day? यह है असल चौंकाने वाली वजह

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 09:40 AM (IST)

    Boxing Day Meaning बॉक्सिंग डे मनाने की परंपरा नहीं है। यह परंपरा 150 साल से भी ज्यादा पुरानी है। हालांकि बहुत कम लोग ही इसके मनाने का कारण जानते हैं। बॉक्सिंग डे को लेकर अलग अलग मान्यताएं हैं। इसलिए इसके पीछे का बैकग्राउंड जानना भी बहुत दिलचस्प है। बॉक्सिंग डे यानि 26 दिसंबर को ऐसा क्या होता है खास जो दुनियाभर में इसकी झूम रहती है।

    Hero Image
    Boxing Day के दिन Ind vs Australia का टेस्ट मैच भी होता है। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिसमस की अगली सुबह जब होती है तो  उसे बॉक्सिंग डे के नाम से जाना जाता है। ऐसा कई सालों से लोग सुनते आ रहे हैं। खासकर जो क्रिकेट के शौकीन है उन्हें भी बॉक्सिंग डे की सुबह याद रहती है। लेकिन बहुत कम ही लोग जानते हैं कि क्रिसमस के बाद की सुबह यानि की 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे क्यों कहा जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे क्यों कहा जाता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    187 साल पहले शुरू हुई परंपरा

     

    जी हां, यह परंपरा नई बिल्कुल भी नहीं है बल्कि अतीत के पन्नों को पलटने पर पता चलता है कि यह परंपरा 187 साल पुरानी है यानि की 100 साल से भी ज्यादा।

    बॉक्सिंग डे मनाने की परंपरा ब्रिटेन से शुरू हुई थी। महारानी विक्टोरिया के शासनकाल में अमीर लोग बक्सों में क्रिसमस के मौके पर गिफ्ट रखते थे। इन गिफ्ट को वह अपने कर्मचारियों को बांटते थे। बॉक्स में गिफ्ट रखने के कारण इस दिन का नाम बॉक्सिंड डे पड़ गया। 

    यह भी पढ़ें : अगर Life Partner में हैं ये 5 आदतें, तो समझ लीजिए अब उसे आपके करेक्टर पर होने लगा है शक

    इसलिए भी कहा जाता है Boxing Day 

    कई और मान्यताओं के कारण भी क्रिसमस के अगले दिन की सुबह का नाम बॉक्सिंग डे पड़ा। क्रिसमस के दिन यानि 25 दिसंबर को चर्च में एक बॉक्स रखा जाता है। इस बॉक्स में लोगों को बांटने के लिए कई तरह के गिफ्ट रखे जाते हैं। 26 दिसंबर को यह गिफ्ट लोगों को बांट दिए जाते हैं। इस वजह से भी इस दिन को बॉक्सिंग डे के नाम से जाना जाता है। इस दिन को 'सेंट स्टीफन' डे भी कहा जाता है।

    बता दें कि सेंट स्टीफन गरीबों की मदद करने के लिए जाने जाते थे। सेंट स्टीफन एक बड़े बक्से में बच्चों और गरीबों के लिए गिफ्ट रखते थे और उन्हें क्रिसमस की अगली सुबह को बांटते थे। इसलिए भी इसे बॉक्सिंग डे कहा जाता है। 

    ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस दिन खेलती है टेस्ट मैच 

    बॉक्सिंग डे यानि की हर साल 26 दिसंबर को ऑस्ट्रलिया क्रिकेट टीम टेस्ट मैच जरूर खेलती है। साल 1948 से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस दिन टेस्ट मैच खेलती आ रही है।

    इस टेस्ट मैच को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से जाना जाता है। ऑस्ट्रलिया टीम आज भी इंडियन क्रिकेट टीम से टेस्ट मैच खेल रही है। यह टेस्ट मैच ऑस्ट्रलिया के मेलबर्न शहर में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। 

    यह भी पढ़ें : जब Girlfriend की दोस्त आपसे इंप्रेस हो जाए तो क्या है सॉल्यूशन ? ओवर रिएक्शन कैसे हैंडल करें