Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब Girlfriend की दोस्त आपसे इंप्रेस हो जाए तो क्या है सॉल्यूशन ? ओवर रिएक्शन कैसे हैंडल करें

    आमतौर पर देखने को मिलता है कि आपकी गर्लफ्रेंड की बेस्ट फ्रेंड ही आपसे इंप्रेस हो जाती है। इसके बाद से ही आपकी गर्लफ्रेंड का बर्ताव आपके लिए पूरी तरह से बदलने लगता है। आपकी गर्लफ्रेंड हर बात में ओवर रिएक्ट करने लगती है। यहीं से रिश्तों की डोर कमजोर होने लगती है। ऐसी सिचुएशन को आपने बहुत एहतियात से टैकल करना है।

    By Mohammed Ammar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sun, 22 Dec 2024 11:57 AM (IST)
    Hero Image
    इन सिचुएशन को बहुत कायदे से हैंडल करना चाहिए। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गल्फ्रेंड की दोस्त से निपटना एक मुश्किल काम हो सकता है, खासकर जब वह आपसे इंप्रेस हो जाए। ऐसे हालात में आपको सावधानी से काम लेना चाहिए और अपने रिश्ते को बचाने के लिए सही कदम उठाना ही समझदारी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिचुएशन और टेंस तब हो जाती है जब गर्लफ्रेंड इस पर ओवर रिएक्शन दे। इस स्थिति को बहुत सॉफ्ट हैंड से संभालें। हर वो बात अवॉइड करें, जो आग में घी डालने का का कर सकती है।

    आइए जानते हैं जब गर्लफ्रेंड की दोस्त आपसे इंप्रेस हो जाए तो क्या करें और क्या न करें।

    ऐसी सिचुएशन से निपटने के लिए क्या करें

     

    सावधानी से पेश आएं: गर्लफ्रेंड की दोस्त से निपटने के लिए आपको सावधानी से पेश आना चाहिए। उसके साथ अच्छा व्यवहार करें, लेकिन अत्यधिक मित्रवत न हों।

    खुलकर गर्लफ्रेंड से करें बात : अगर आपको लगता है कि गर्लफ्रेंड की दोस्त आपसे इंप्रेस हो गई है, तो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खुलकर बात करें। उन्हें बताएं कि आपको क्या महसूस हो रहा है और उनसे सलाह लें।

    गर्लफ्रेंड की दोस्त के साथ करें सीमाएं निर्धारित : अगर गर्लफ्रेंड की दोस्त आपसे इंप्रेस हो गई है, तो आपको अपने साथ उसके संबंधों के लिए सीमाएं निर्धारित करनी चाहिए। उसे बताएं कि आपके लिए क्या ठीक है और क्या नहीं।

    गर्लफ्रेंड की दोस्त को दूर रखें: अगर गर्लफ्रेंड की दोस्त आपसे इंप्रेस हो गई है, तो आपको उसे दूर रखने के लिए काम करना चाहिए। उसके साथ कम समय बिताएं, उसके साथ अकेले न रहें और उसके साथ अपने संबंधों को सीमित रखें।

    यह भी पढ़ें : दूध पीने वालों को भी हो सकती है Calcium की कमी, जानिए इसके फायदे और नुकसान

    यह काम बिल्कुल न करें 

    गर्लफ्रेंड की दोस्त के साथ फ्लर्ट न करें : अगर गर्लफ्रेंड की दोस्त आपसे इंप्रेस हो गई है, तो आपको उसके साथ फ्लर्ट नहीं करना चाहिए। इससे आपके रिश्ते में समस्याएं आ सकती हैं और आपकी गर्लफ्रेंड को चोट पहुंच सकती है।

    गर्लफ्रेंड की दोस्त के साथ अकेले न रहें: अगर गर्लफ्रेंड की दोस्त आपसे इंप्रेस हो गई है, तो आपको उसके साथ अकेले नहीं रहना चाहिए। इससे आपके रिश्ते में समस्याएं आ सकती हैं और आपकी गर्लफ्रेंड को चोट पहुंच सकती है।

    अपने संबंधों को राज़ में न रखें : अगर गर्लफ्रेंड की दोस्त आपसे इंप्रेस हो गई है, तो आपको उसके साथ अपने संबंधों को गुप्त नहीं रखना चाहिए, बल्कि इस पर गर्लफ्रेंड सहित रिलेटेड पार्टी से बात करें। अगर आप रिश्ते को छिपाकर रखेंगे तो आगे आपको और दिक्कत आ सकती है। क्योंकि एक न एक दिन सच्चाई सामने आनी ही है। 

    यह भी पढ़ें : बच्चे के शरीर पर मालिश करने से पहले इतना जान लीजिए, कहीं मासूम को नुकसान न हो जाए