बिस्तर पर लेटते ही दिखें ये संकेत, तो समझ जाएं लिवर की बीमारी हो गई है शुरू; समय रहते हो जाएं अलर्ट
रात में बार-बार पेशाब आना सांस लेने में तकलीफ होना या बिना किसी वजह पसीना आना बीमारियों के संकेत हो सकते हैं। ये लक्षण दिल किडनी और लिवर से जुड़ी बीमारियों का इशारा करते हैं। नोक्टुरिया हार्ट फेलियर या किडनी की बीमारी का शुरुआती संकेत हो सकता है। नींद की कमी लिवर की समस्याओं का इशारा करती है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। जब भी हम किसी समस्या का शिकार होते हैं, तो सबसे पहले इसका पता हमारे शरीर को ही चलता है। इसलिए शरीर अलग-अलग तरीकों से हमारे बीमार होने या किसी समस्या के होने की जानकारी देने शुरू कर देता है। खासकर रात के समय अक्सर शरीर कुछ ऐसे संकेत देता है, जो शरीर से जुड़ी किसी समस्या का इशारा होता है।
अगर आपको भी रात में बार-बार यूरिन आती है, सांस लेने में तकलीफ होती है और बिना किसी वजह पसीना आता है, तो इसे अनदेखा बिल्कुल न करें। यह सभी लक्षण दिल, किडनी और लिवर से जुड़ी बीमारियों का संकेत हो सकते हैं। आइए आज इस आर्टिकल में मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद में इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर ट्रांसप्लांट एंड एचपीबी सर्जरी के प्रोग्राम क्लिनिकल डायरेक्टर डॉ. पुनीत सिंगला से जानते हैं रात में नजर आने वाले इन बीमारियों के ऐसे ही कुछ संकेतों के बारे में-
बार-बार यूरिन आना
रात में बार-बार यूरिन करने के लिए उठना, जिसे नोक्टुरिया कहा जाता है, सिर्फ परेशान करने वाला नहीं होता है, बल्कि चिंता का विषय भी होता है। यह हार्ट फेलियर या किडनी की बीमारी का शुरुआती संकेत हो सकता है। लगातार यूरिन आने के साथ अगर आपको पैरों में सूजन, थकान या सांस लेने में तकलीफ हो रही है, तो डॉक्टर से जरूर मिले है।
सांस लेने में तकलीफ
अगर आपको रात के समय सांस लेने में परेशानी महसूस हो रही है, खासकर लेटते समय अगर ऐसा हो रहा है, तो इसे हल्के में बिल्कुल भी न लें। दरअसल, इसका मतलब है कि आपका हार्ट खून सही तरीके से पंप नहीं कर रहा है, जिससे फेफड़ों में तरल पदार्थ जमा हो रहा है। इसके अलावा रात में पसीना आना, दबाव, जकड़न या दबाव के कारण सीने में बेचैनी या दर्द भी दिल से जुड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है।
नींद की कमी या नींद न आना
रात के समय नींद की कमी अक्सर लिवर की समस्याओं का इशारा करती है। अगर भी आपको नींद आने में ज्यादा समय लग रहा है या आप बार-बार जाग रहे हैं। इसके अलावा अगर पैरों में बेचैनी, खासकर रात में पैरों को हिलाने की इच्छा जैसी शिकायत हो रही है, जो यह लिवर फंक्शनिंग से जुड़ी समस्या हो सकती है।
डॉक्टर से कब मिलें
अगर आपको रात में इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दें, तो बिना देरी किए सबसे पहले डॉक्टर से मिलने पहुंचें:
- बार-बार यूरिन के लिए उठना
- लेटते समय सांस फूलना
- सीने में दर्द या पसीने के साथ जागना
- नींद न आना या पैरों में बेचैनी
- लगातार खराब नींद या थकान
यह भी पढ़ें- किडनी डैमेज, लिवर खराब जैसी बीमारियों से बचने के लिए ले रहे हैं Health Plan? इन बातों का रखें ध्यान
यह भी पढ़ें- स्किन पर नजर आएं 3 लक्षण, तो समझ जाएं फैटी हो गया है लिवर; भारी पड़ सकती है अनदेखी
Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।