Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरीर में Vitamin-E की कमी काे पूरा करेंगे 5 फ्रूट्स, खूबसूरती के साथ-साथ बनी रहेगी तंदुरुस्ती

    Updated: Sat, 07 Dec 2024 08:55 AM (IST)

    अगर आप खूबसूरत दि‍खने के साथ-साथ सेहतमंद भी रहना चाहते हैं तो आपको अपनी डाइट में व‍िटाम‍िन ई (Vitamin-E Rich Fruits) से भरपूर इन फलों को शाम‍िल करना चाह‍िए। इससे आपकी त्‍वचा भी ग्‍लोइंग द‍िखेगी। बालों का झड़ना भी रुक जाएगा। और तो और ये आपकी इम्‍युन‍िटी को भी स्‍ट्राॅन्‍ग बनाएगा। आप इन्‍हें कई तरह से अपनी डाइट में शामि‍ल कर सकते हैं।

    Hero Image
    डाइट में शाम‍िल करें Vitamin-E से भरपूर फल। (Image Credit- freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। हमारे शरीर को ठीक ढंग से काम करने के ल‍िए प्रोटीन, व‍िटाम‍िन्‍स, म‍िनरल्‍स और कैल्‍श‍ियम की जरूरत होती है। ये हमें सेहतमंद रखने में भी मदद करते हैं। अगर व‍िटाम‍िन ई की बात करें तो ये सेहत के लि‍ए काफी हेल्‍दी माना जाता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट्स हमारे शरीर को फ्री रेड‍िकल्‍स से बचाते हैं। व‍िटाम‍िन ई बालों को झड़ने से रोकता है। स्‍क‍िन को ग्‍लोइंग और मुलायम बनाता है। अगर आप अपनी डाइट में व‍िटाम‍िन-ई से भरपूर चीजों को शाम‍िल करेंगे तो आपका वजन भी कंट्रोल में रहेगा और इम्‍यून स‍िस्‍टम भी मजबूत बनेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अगर आपकी बॉडी में व‍िटाम‍िन ई की कमी (Vitamin E Deficiency) है ताे आपको कुछ ऐसे फलों (Vitamin-E Rich Fruits) और सब्‍जि‍यों का सेवन करना चाह‍िए ज‍िसमें इनकी अच्‍छी मात्रा पाई जाती हो। हम आपको ऐसे ही फलों के बारे में बताने जा रहे हैं जो व‍िटाम‍िन ई क‍े अच्‍छे स्रोत हैं। आइए उन फलों के बारे में व‍िस्तार से जानते हैं-

    एवोकाडो

    एवोकाडो में व‍िटाम‍िन K और C के अलावा E भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। ये हमारी स्‍कि‍न को जरूरी पोषण देने का काम करता है। आप एवोकाडो को अपनी डाइट में कई तरह से शाम‍िल कर सकते हैं। आप इसे सैंडव‍िच, स्‍मूदी, सलाद या डायरेक्‍ट छीलकर भी खा सकते हैं। अगर आपके शरीर में व‍िटाम‍िन ई की कमी है तो आपको रोजाना ये फल खाना चाह‍िए। 

    कीवी

    कीवी में भी विटामिन सी के साथ-साथ ई की अच्‍छी मात्रा होती है। ये खाने में भी बेहद स्‍वाद‍िष्‍ट लगती है। अगर आपको खट्टे फल पसंद हैं तो आप रोजाना एक कीवी जरूर खाएं। ये आपके शरीर में व‍िटाम‍िन ई की कमी को पूरा करेगा। इससे इम्यून सिस्टम को तो मजबूती म‍िलेगी ही, साथ ही ये आपकी त्‍वचा का भी खास ख्‍याल रखेगा। 

    यह भी पढ़ें: एक नहीं कई तरह के होते हैं Vitamins, शरीर को सेहतमंद रखना है तो डाइट में ऐसे करें शाम‍िल

    पपीता

    पपीता में अच्‍छी मात्रा में विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। अगर हम न‍ियम‍ित रूप से पपीता को अपनी डाइट में शामि‍ल करते हैं तो इससे हमारा डाइजेशन बेहतर रहता है। ये त्‍वचा को भी नेचुरली ग्‍लो देने का काम करता है। 

    पालक

    ठंड के द‍िनों में बाजार में पालक की भरमार होती है। पालक विटामिन ई का अच्‍छा स्रोत होता है। पालक आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करता है। त्वचा और बालों के लिए भी ये क‍िसी वरदान से कम नहीं है। आप घर में पालक को कई तरह से बना कर खा सकते हैं जैसे सलाद, सब्‍जी, पूड़ी या सूप, ये हर रूप में आपको फायदा ही देगा।

    ब्रोकली

    ब्रोकली में विटामिन ई के साथ-साथ विटामिन सी की भी अच्‍छी खासी मात्रा होती है। इसमें मौजूद पोषक तत्व आपके शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं। ठंड में आपको इसे अपनी डाइट में जरूर शाम‍िल करना चाहिए। 

    यह भी पढ़ें: Vitamin-E Rich Foods: विटामिन-ई की कमी को दूर करने के लिए इन 5 चीजों को बनाएं डाइट का हिस्सा

    Disclaimer: लेख में दिए गए सुझाव और टिप्स सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। किसी भी तरह के सवाल या परेशानी हो तो फौरन अपने डॉक्टर से सलाह करें।