Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरीर के सही विकास के लिए बेहद जरूरी है Vitamin-D, सर्दियों में ऐसे करें इसकी भरपाई

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 07:33 PM (IST)

    धूप से दूरी और जीवनशैली की अनियमितता विटामिन-डी की कमी का खतरा बढ़ गया है। सप्लीमेंट के जरिए इसकी भरपाई संभव तो है पर लापरवाही भरे प्रयोग से बड़ा खतरा भी है। एम्स नई दिल्ली के नए अध्ययन में सप्लीमेंट के प्रयोग को लेकर चेताया गया है। आइए जानते हैं विटामिन-डी सप्लीमेंट से सही प्रयोग के बारे में इस अध्ययन के शोधकर्ता डॉ. रवींद्र गोस्वामी इंडोक्राइनोलाजी विभाग एम्स दिल्ली से।

    Hero Image
    सर्दियों ऐसे करें विटामिन-डी की कमी दूर (Picture Credit- Freepik)

    सीमा झा, नई दिल्ली। आमतौर पर लोग फुल बाडी चेकअप में विटामिन-डी की जांच जरूर कराते हैं। विटामिन-डी के औसत स्तर से कम आने पर लोग घबरा जाते हैं। कुछ लोग तो डॉक्टर से सलाह लिए बगैर ही विटामिन-डी सप्लीमेंट की गोलियां लेना शुरू कर देते हैं। बता दें कि शरीर में हड्डियों के विकार के अलावा, विटामिन डी की कमी को हाइपरटेंशन, डिप्रेशन, अल्जाइमर आदि से भी जोड़ा गया है। लेकिन, ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में हुए अध्ययन में विटामिन-डी को लेकर वर्षों से बने मिथक को साफ किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैल्शियम के अवशोषण के लिए अहम

    विटामिन-डी कमी का मुख्य प्रभाव कैल्शियम के अवशोषण पर पड़ता है यानी खानपान के जरिए आप जो कैल्शियम ले रहे हैं, उसके साथ विटामिन-डी की पर्याप्त मात्रा भी जरूरी है। वरना कैल्शियम का सही अवशोषण आपका शरीर नहीं कर पाता। बता दें कि मजबूत और स्वस्थ हड्डियों को बनाए रखने के लिए कैल्शियम अनिवार्य पोषक तत्व है। यह हमारी मांसपेशियों, नसों और दांतों की मजूबत बनाए रखने के लिए भी महत्वपूर्ण है।

    यह भी पढ़ें-  एक हफ्ते के लिए स्मोकिंग से बना लें दूरी, होंगे ऐसे बदलाव कि दोबारा नहीं लगाएंगे सिगरेट-बीड़ी के कश

    धूप का सेवन क्यों जरूरी

    घर या दफ्तर के अंदर काम करने और ऐसे कई कारण हैं, जिनकी वजह से लोग धूप नहीं ले पाते हैं। यह विटामिन-डी की कमी का मुख्य कारण बताया गया है। वहीं, धूप के सीधे संपर्क में रहकर काम करने वाले जैसे स्ट्रीट वेंडर या यातायात पुलिसकर्मी, अन्य श्रमिक वर्ग के लोगों में विटामिन-डी का स्तर सामान्य रहता है। एम्स दिल्ली में हुए एक शोध में इसका आकलन करने पर पाया गया कि बिना किसी पूरक दवा के सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक पर्याप्त धूप में रहने से ही इन लोगों में विटामिन-डी का स्तर लगभग 20 नैनोग्राम प्रति मिलीलीटर पाया गया।

    क्या है विटामिन-डी?

    धूप की जरूरत पौधों को भोजन बनाने के लिए होती है। इसी तरह हमारा शरीर इसका प्रयोग विटामिन-डी बनाने के लिए करता है। विटामिन-डी एक हार्मोन है, जिसका निर्माण त्वचा में सूर्य की किरणों की मदद से होता है। बता दें कि शरीर जिस विटामिन-डी का उत्पादन करता है वह विटामिन डी3 है। विटामिन-डी का मुख्य काम है कैल्शियम का अवशोषण यानी आप जो कैल्शियम लेते हैं, वह हमारा शरीर विटामिन डी की मदद से करता है।

    ताकि बचपन रहे सुरक्षित

    गर्भवती महिलाओं को विटामिन-डी को लेकर सजग होना चाहिए। धूप में रहना कठिन हो तो चिकित्सक से सलाह लेकर पूरक दवा लें। छोटे बच्चों को धूप में मालिश नहीं कर पा रहे हैं, तो डॉक्टर से सलाह लेकर उन्हें विटामिन डी की पूरक दवा दें। स्कूली बच्चों को धूप में या आउटडोर खेल के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।

    बीस से कम है तो न घबराएं

    अध्ययन के अनुसार किसी को कुछ समस्या हो तो तुरंत विटामिन-डी से जोड़ दिया जाता है। जैसे, दर्द, डिप्रेशन, शुगर आदि में डाक्टर भी विटामिन डी की पूरक दवा देते हैं। कुछ लोग इंजेक्शन भी लेते हैं। इसका कारण है जांच के बाद आने वाली विटामिन-डी का कट आफ यानी स्तर। ऐसा माना गया है कि बीस से कम है तो वह विटामिन डी की कमी है, जबकि वास्तव में यह स्तर सामान्य होता है।

    इन बातों का रखें ध्यान

    • सर्दी के दिनों में माह में एक बार कोलेकैल्शिफेराल की 60,000 आईयू की मात्रा वाली दवा ली जा सकती है। यह सभी आयुवर्ग के लोग ले सकते हैं।
    • कोलेकैल्शिफेराल अच्छा और सबसे अधिक किफायती माना जाता है। यह बिना टाक्सिसिटी के नियंत्रित तरीके से शरीर में सक्रिय रूप में परिवर्तित हो जाता है।
    • कैल्शिट्रियोल जैसे विटामिन-डी के सक्रिय प्रारूप नहीं लिए जाने चाहिए, क्योंकि ये किडनी की बीमारी में इलाज के लिए होते हैं।
    • बिना परामर्श के विटामिन-डी का अनावश्यक सेवन दिल से जुड़ी समस्याएं पैदा कर सकता है।
    • विटामिन-डी का इंजेक्शन लेना सही नहीं है। इसे हड्डी के क्षरण का खतरा बढ़ सकता है।

    विटामिन डी के अन्य स्त्रोत

    फोर्टिफाइड अनाज, दूध, चीज, मशरूम, अंडा और मछली से विटामिन-डी की कमी पूरी की जा सकती है। साल्मोन मछली विटामिन-डी का अच्छा स्रोत है। इसके अंडे में तकरीबन 20 आइयू विटामिन डी होता है। यदि हर दिन 1000 आइयू विटामिन डी चाहिए तो आधे किलोग्राम मछली से इसकी पूर्ति हो सकती है।

    कितनी धूप है पर्याप्त

    • यदि घर या दफ्तर के अंदर काम कर रहे हैं, तो पंद्रह मिनट से आधा घंटे की धूप भी आपको फायदा पहुंचा सकती है।
    • रोजाना लंच के समय कम से कम आधा घंटा धूप में रहने या टहलने का समय निकालें।
    • कपड़े यूवी किरणों को रोक देते हैं, पर जो हिस्सा यानी हमारा बाजू, चेहरा, पीठ आदि हिस्सा खुला रहता है जिनसे विटामिन डी प्राप्त हो सकता है।
    • अगर शीशे वाले कमरे में बैठकर धूप लेना चाहते हैं, तो शीशा बंद न रखें। इससे यूवी किरणें सीधे मिल सकेंगी और विटामिन डी का लाभ मिल सकेगा।
    • स्किन डार्क है तो यूवी किरणों का अवशोषण नहीं होगा या लाभ कम होगा यह गलत धारणा है।

    इन्हें नहीं मिल पाता विटामिन डी

    घर के अंदर रहने वाले लोगों के साथ जिन इलाकों के पानी में फ्लोराइड का स्तर अधिक हो, टीबी, इपिलिप्सी या किडनी की बीमारी वाले लोगों में विटामिन डी का अवशोषण बाधित होता है। कब्ज, अपच आदि की परेशानी के साथ वजन घटाने के लिए सर्जरी कराने वाले लोगों में भी यह समस्या देखी गई है।

    विटामिन का औसत सामान्य स्तर

    12 नैनोग्राम प्रति मिली से ऊपर है तो आपका विटामिन-डी का स्तर सामान्य है पर यह 30 से ऊपर नहीं होना चाहिए। इसके बाद यह लाभ के बजाय नुकसान कर सकता है। हाल ही में हुए कई अध्ययन बताते हैं कि व्यावहारिक रूप से 12 नैनोप्रति मिग्रा. अच्छा है पर इसके साथ आपको कैल्शियम का भी सेवन करना चाहिए।

    विटामिन डी की कमी के खतरे

    विटामिन डी की कमी जानलेवा बीमारियों की आशंका बढ़ा देती है। इसकी कमी से लंबाई में कमी, हड्डियों में दर्द, मांसपेशियों में ऐंठन, नवजात का वजन कम होना, वयस्क होने के बाद ओस्टियोपोरोसिस का खतरा।

    दवा लेने का सही तरीका

    विटामिन डी दूध में मिलाकर लेना सही नहीं है। आप पहले दवा लें इसके बाद एक ग्लास पानी, दूध या संतरे का जूस ले सकते हैं। यदि दवा को दूध में मिलाते है तो दवा की कुछ मात्रा ग्लास में ही छूट सकती है।

    विटामिन डी के साथ कैल्शियम की कमी

    अगर आपको विटामिन डी और कैल्शियम की कमी या फ्लोराइड विषाक्तता है तो यह हड्डियों के लिए बड़ा खतरा हो सकता है। इसलिए आप हर रोज कैल्शियम का सेवन कर सकते हैं। यह भरपाई एक ग्लास दूध या 500 ग्राम कैल्शियम की गोली के रूप में हो सकती है।

    यह भी पढ़ें-  कभी सोचा है ठंडी हवा के कारण क्यों बहने लगती है नाक? यहां समझें Runny Nose के पीछे का साइंस