Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक हफ्ते के लिए स्मोकिंग से बना लें दूरी, होंगे ऐसे बदलाव कि दोबारा नहीं लगाएंगे सिगरेट-बीड़ी के कश

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 04:29 PM (IST)

    धूम्रपान हर तरह से सेहत के लिए हानिकारक होता है। यह न सिर्फ फेफड़ों के कैंसर का कारण बनता है स्किन आंखों और बालों को भी नुकसान पहुंचता है। हालांकि इसे छोड़ पाना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे बस एक हफ्ते तक अगर आप स्मोकिंग छोड़ते हैं तो इसके क्या फायदे (Effects of Quitting Smoking) हो सकते हैं।

    Hero Image
    क्या होगा अगर एक हफ्ते तक नहीं करेंगे स्मोक (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। स्मोकिंग सेहत के लिए बेहद हानिकारक होती है। इससे शरीर को कई तरह से नुकसान पहुंचता है। यह एक खतरनाक आदत है, जो आपको मौत के मुंह तक पहुंचा सकती है। धूम्रपान की वजह से आप न सिर्फ लंग कैंसर का शिकार हो सकते हैं, बल्कि वह आपकी स्किन, आंखों और दिमाग के लिए भी हानिकारक हो सकता है। यही वजह है कि हेल्थ एक्सपर्ट्स भी हमेशा इसे छोड़ने की सलाह देते हैं। हालांकि, स्मोकिंग की लत को छोड़ (Quit smoking benefits) पाना इतना आसान नहीं होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में छोटी-छोटी कोशिशों की मदद से आप इस लत को धीरे-धीरे कम और फिर पूरी करना खत्म कर सकते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि धूम्रपान छोड़ने के सकारात्मक स्वास्थ्य प्रभाव आपकी आखिरी सिगरेट के 20 मिनट बाद ही नजर आने शुरू हो जाते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे 8 घंटे से लेकर एक हफ्ते (Effects of no smoking for a week) कर सिगरेट-बीड़ी न पीने से आपके शरीर में किस तरह के बदलाव (Changes after stopping smoking) नजर आएंगे। इस बारे में विस्तार से बता रही हैं न्यूबेला सेंटर फॉर वूमेन हेल्थ, नई दिल्ली की निदेशक डॉ. गीता श्रॉ-

    यह भी पढ़ें-  क्यों सेहत के लिए इतना खास माना गया है शहद में डूबा लहसुन, किस तरह खाने से मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा?

    8 घंटे धूम्रपान न करने के प्रभाव

    अगर आप आठ घंटे तक बिना स्मोक किए रहते हैं, जो इससे आपके कार्बन मोनोऑक्साइड का लेवल ज्यादा सामान्य स्तर पर लौट आएगा। कार्बन मोनोऑक्साइड सिगरेट के धुएं में मौजूद एक केमिकल है, जो खून में ऑक्सीजन पार्टिकल की जगह ले लेता है, जिससे आपके टिश्यूज को मिलने वाली ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है।

    ऐसे में जब शरीर में कार्बन मोनोऑक्साइड खत्म हो जाता है, तो ऑक्सीजन लेवल नॉर्मल हो जाता है और इन टिश्यूज और ब्लड वेसल्स को पोषण मिलता है, जिन्हें स्मोकिंग के कारण कम ऑक्सीजन मिल रही थी।

    24 घंटे तक स्मोक न करने का असर

    एक दिन तक स्मोक न करने से आपके शरीर में कई पॉजिटिव बदलाव नजर आते हैं। इससे आपके खून में निकोटीन के लेवल में बहुत थोड़ी मात्रा में कमी आती है। साथ ही नसों और आर्टरीज की सिकुड़न कम हो जाती है, जिससे हृदय तक जाने वाले ऑक्सीजन लेवल में बढ़ोतरी होतहै। इससे आपकी हार्ट फंक्शनिंग बेहतर होती है और दिल का दौरा पड़ने की संभावना कम हो जाती है।

    अगर 48 घंटे नहीं करेंगे धूम्रपान

    अगर आप बिना स्मोकिंग के 48 घंटे रह लेते हैं, तो इससे पहले से डैमेज नर्व एंडिंग्स फिर से ठीक होने लगती हैं। इतना ही नहीं आप महसूस करेंगे कि धूम्रपान के कारण जो इंद्रियां पहले सुस्त हो गई थीं, उनमें सुधार हो रहा है। साथ ही आपको एहसास होगा कि आप चीजों को पहले से बेहतर सूंघ और चख पाएंगे

    धूम्रपान न करने के 72 घंटे बाद

    धूम्रपान छोड़ने के तीन दिनों के अंदर, आप पाएंगे कि आप पहले से ज्यादा आसानी से सांस ले पा रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि फेफड़ों के अंदर ब्रोन्कियल ट्यूब्स रिलेक्स होने लगती हैं और ज्यादा खुलने लगती हैं। इससे कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन के बीच एयर एक्सचेंज भी आसान हो जाता है।

    एक हफ्ते तक स्मोकिंग न करने का असर

    अगर आप सफलता पूर्वक एक हफ्ते तक धूम्रपान के बिना रह लेते हैं, तो इससे खून में कार्बन मोनोऑक्साइड नॉर्मल लेवल तक गिर जाता है। अगर आप एक हफ्ते तक बिना स्मोक के रह लेते हैं, तो इससे आपको न सिर्फ धूम्रपान छोड़ने में मदद मिलेगी, बल्कि सेहत को भी गजब के फायदे होंगे।

    यह भी पढ़ें-  क्या नई महामारी का संकेत है Disease X, समझें कैसे बन सकता है यह पूरी दुनिया के लिए खतरा

    comedy show banner
    comedy show banner