Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Immunity Booster Drink: रोजाना पिएं हल्दी-अदरक का एक शॉट, सर्दियां क्या किसी भी मौसम में नहीं पड़ेंगे बीमार

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Thu, 14 Dec 2023 02:58 PM (IST)

    Immunity Booster Drink सर्दियां आई नहीं कि शुरू हो जाती है सर्दी-जुकाम के साथ खांसी और गले में खराश की समस्या। कुछ लोग तो पूरी सर्दियों भर इनसे परेशान रहते हैं। उन लोगों पर ये समस्याएं सबसे ज्यादा और जल्द अटैक करती हैं जिनकी इम्युनिटी कमजोर रहती है। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं बेहद असरदार इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक। जानें इसे बनाने का तरीका।

    Hero Image
    Immunity Booster Drink: सर्दियों में इम्युनिटी बढ़ाने वाला ड्रिंक

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Immunity Booster Drink: सर्दियों में लगातार खांसने- छींकने से आपको ही प्रॉब्लम नहीं होती, बल्कि आपके आसपास भी लोग परेशान रहते हैं। सर्दी-जुकाम की समस्या सबसे ज्यादा कमजोर इम्युनिटी वालों पर अटैक करती है और सिर्फ यही नहीं इम्युनिटी कमजोर होने से आप और भी कई गंभीर समस्याओं का आसानी से शिकार हो सकते हैं, इसलिए तो एक्सपर्ट बीमारियों से बचे रहने के लिए इम्युनिटी को स्ट्रॉन्ग बनाए रखने की सलाह देते हैं, तो अगर आप हर एक मौसम में हेल्दी बने रहना चाहते हैं, तो इसके लिए ज्यादा नहीं बस एक शॉट यहां बताई जा इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक का लें और फिर देखें इसका असर। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेफ मेघना ने अपने सोशल मीडिया पर इस इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक की रेसिपी शेयर की है। अदरक-हल्दी से बनने वाली ये ड्रिंक मौसमी संक्रमण से लड़ने में बेहद असरदार है। आइए जानते हैं इसे बनाने और पीने का तरीका। 

    ऐसे बनाएं हल्दी-अदरक का शॉट

    - एक संतरे लें और इसका छिलका उतार लें।  एक कप पानी से साथ इन छिलकों को लगभग 10 मिनट के लिए उबाल लें।

    - लगभग  200 ग्राम ताजी हल्दी और 100 ग्राम अदरक को छीलकर बारीक काट लें।

    - मिक्स जार में अदरक, हल्दी, संतरे का गूदा और दो चम्मच नींबू का रस और कुछ काली मिर्च डालें।

    - सारी चीज़ों को पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें।

    - इसके बाद इसे छान लें।

    - इसके बाद इसमें वो ऑरेंज के छिलकों को उबालकर जो पानी बनाया था वो मिलाएं।

    - एन्जॉय करें ये शॉट

    कैसे पिएं?

    इस इम्युनिटी बूस्टर शॉट को आप सुबह ब्रेकफास्ट के बाद पिएं। रोजाना इसे पिएं, बहुत जल्द फायदा देखने को मिलेगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Meghna’s Food Magic (@meghnasfoodmagic)

    अदरक-हल्दी शॉट के फायदे

    - इस शॉट को बनाने में डाली जाने वाली हल्दी ब्लड को प्यूरीफाई करने का काम करती है। इसके अलावा हल्दी का एंटीवायरल, एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीसेप्टिक गुण हार्ट से लेकर लिवर, किडनी तक को हेल्दी रखता है। इसके साथ ही हल्दी का सेवन त्वचा के लिए भी बेहद गुणकारी है।

    ये भी पढ़ेंः- अलसी के बीजों को इन तरीकों से करें डाइट में शामिल, हड्डियां रहेंगी हेल्दी और मजबूत

    Pic credit- freepik