एक महीने तक सुबह बासी मुंह पीकर देखें दो गिलास पानी, शरीर में नजर आएंगे कमाल के बदलाव
आपने बड़े-बुजुर्गों से अक्सर सुना होगा कि सुबह-सवेरे उठकर बासी मुंह पानी पीने से शरीर को कई हैरतअंगेज फायदे (Morning Water Benefits) मिलते हैं लेकिन क्या आप उन फायदों के बारे में जानते हैं? अगर नहीं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको सुबह बासी मुंह दो गिलास पानी पीने के कुछ ऐसे फायदे बातएंगे जो एक महीने इस आदत को फॉलो करने से मिल सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Morning Water Benefits: क्या आप जानते हैं कि सुबह उठते ही बिना मुंह धोए दो गिलास पानी पीना आपकी सेहत के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है? जी हां, यह एक छोटा-सा बदलाव आपके लाइफस्टाइल में बड़ा फर्क ला सकता है। अगर आप एक महीने तक रोज सुबह खाली पेट पानी पीने की आदत बना लें, तो शरीर में कुछ ऐसे कमाल के बदलाव (Drink Water In The Morning Benefits) देखने को मिलेंगे, जिनकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। चलिए जानते हैं इस असरदार उपाय के बारे में विस्तार से।
सुबह बासी मुंह पानी पीने का क्या मतलब है?
जब आप रातभर सोते हैं, तो आपका शरीर डिटॉक्स मोड में चला जाता है। सुबह उठने पर मुंह में लार (saliva) होती है जो पाचन क्रिया के लिए बेहद फायदेमंद होती है। ऐसे में बिना कुल्ला किए या ब्रश किए पानी पीने से ये लार पेट में जाती है और कई समस्याओं से बचाती है।
कितना पानी पीना चाहिए?
सुबह उठते ही दो गिलास (लगभग 400-500 मि.ली.) गुनगुना या नॉर्मल टेम्प्रेचर का पानी पीना सबसे अच्छा माना जाता है। चाहें तो इसमें थोड़ा नींबू या मेथी दाना भी मिला सकते हैं (ब्रश के बाद) – लेकिन एकदम साधारण पानी भी बेहद असरदार है।
एक महीने में शरीर में दिखेंगे ये चौंकाने वाले बदलाव
पाचन तंत्र होगा मजबूत
सुबह बासी मुंह पानी पीने से पेट साफ रहता है और कब्ज जैसी समस्याएं दूर होती हैं। गैस, अपच, और एसिडिटी जैसी तकलीफें धीरे-धीरे खत्म होने लगती हैं।
त्वचा होगी दमकती और जवां
जैसे-जैसे शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं, आपकी स्किन में नेचुरल ग्लो आता है। पिंपल्स, दाग-धब्बों और ऑयली स्किन की परेशानी में काफी हद तक राहत मिलती है।
यह भी पढ़ें- क्या होगा अगर गर्मियों में रोज खाएं एक चम्मच गुलकंद? जवाब जानकर मार्केट से आज ही इसे खरीद लाएंगे आप
वजन घटाने में मिलेगी मदद
यह आदत मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देती है जिससे फैट बर्न तेज होता है। अगर डाइट और एक्सरसाइज का भी ध्यान रखें, तो एक महीने में फर्क साफ दिखेगा।
डिहाइड्रेशन नहीं होगा
रातभर बिना पानी के रहने के बाद सुबह सबसे पहले शरीर को पानी देने से डिहाइड्रेशन नहीं होता और एनर्जी बनी रहती है।
इम्युनिटी होगी मजबूत
जब शरीर समय पर टॉक्सिन्स बाहर निकालता है और पाचन सही रहता है, तो इम्यून सिस्टम भी अच्छा काम करने लगता है। बार-बार बीमार पड़ने की संभावना घटती है।
हार्ट और किडनी रहेंगे हेल्दी
यह आदत ब्लड प्रेशर को संतुलित करती है और किडनी की सफाई में मदद करती है, जिससे ये दोनों अंग बेहतर तरीके से काम करते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
- पानी पीने के बाद कम से कम 30 मिनट तक कुछ न खाएं।
- गुनगुना पानी और तांबे के बर्तन में रखा हुआ पानी सबसे फायदेमंद माना जाता है।
- शुरुआत में एक गिलास से शुरू करें, धीरे-धीरे मात्रा बढ़ाएं।
- सर्दी-जुकाम वाले मौसम में बहुत ठंडा पानी न पिएं।
क्यों फायदेमंद है यह आदत?
सुबह का समय शरीर को रिबूट करने का होता है। जैसे मोबाइल को रीस्टार्ट करने से वह बेहतर काम करता है, वैसे ही सुबह का पानी शरीर को रीस्टार्ट करता है। यह न केवल एक डिटॉक्स ड्रिंक है, बल्कि एक लाइफस्टाइल है जो लंबे समय तक आपको हेल्दी बनाए रख सकता है।
यह भी पढ़ें- Weight Gain करना है तो फॉलो करें 5 टिप्स, बिना Side Effects के 15 दिन में दिखेगा कमाल का असर
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।