पेट की लटकती चर्बी कम करने के लिए रोज 15 मिनट करें 3 योगासन, कुछ ही दिनों में गायब हो जाएगा बेली फैट
पेच की लटकती चर्बी भला किसे अच्छी लगती है। इसकी वजह से न केवल लुक खराब होता है बल्कि सेहत को भी नुकसान हो सकता है। ऐसे में अगर आपका भी बेली फैट बढ़ गया है और आप इसे कम करने की जद्दोजहद में लगे हैं। तो कुछ योगासन (Yoga for Belly Fat) मददगार साबित हो सकते हैं। आइए जानें बेली फैट कम करने के लिए 3 योगासन।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Yoga for Belly Fat: खान-पान से जुड़ी खराब आदतें, फिजिकल एक्टिविटीज की कमी, नींद पूरी न होना जैसे कई कारणों से पेट निकलने लगता है। पेट पर चर्बी (Belly Fat) बढ़ना केवल आपके शरीर को बेडौल दिखाता है, बल्कि इससे कई गंभीर बीमारियों का भी खतरा बढ़ता है। इसलिए बेली फैट कम करना (Yoga to Reduce Belly Fat) बेहद जरूरी है।
अगर आपका भी पेट निकलने लगा है, तो इसे कम करने के लिए आप रोजाना घर पर ही बस 10 मिनट कुछ आसान योगासन (Yoga Poses to Burn Belly Fat ) कर सकते हैं। इन योगासनों से बेली फैट बर्न होता है और आपकी पूरी सेहत को फायदा पहुंचेगा। आइए जानें बेली फैट कम करने के लिए 3 योगासन।
बेली फैट कम करने के लिए योगासन (Yoga Poses to Reduce Belly Fat)
भुजंगासन (Cobra Pose)
बेली फैट कम करने में भुजंगासन काफी असरदार साबित हो सकता है। इस आसन से पेट पर खिंचाव आता है, जिससे फैट बर्न होता है और मांसपेशियां मजबूत होती है। इतना ही नहीं, इस आसान को करने से मेटाबॉलिज्म भी तेज होता है, जो फैट बर्न करने के लिए काफी जरूरी है।
कैसे करें- इस आसन को करने के लिए जमीन पर पेट के बल लेट जाएं। इसके बाद अपने हाथों पर जोर देकर धीरे-धीरे ऊपर की उठें और गर्दन को ऊपर की ओर उठाएं। इस पोजिशन में 30 सेकंड रुकें, फिर नॉर्मल पोजिशन में धीरे-धीरे वापस आ जाएं।
यह भी पढ़ें: Belly Fat कम करने का अचूक उपाय है बाइसाइकिल क्रंचेज, बस करते वक्त रखें इन 5 बातों का ध्यान
उष्ट्रासन (Camel Pose)
पेट की चर्बी कम करने के लिए उष्ट्रासन करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इस आसन को करने से पेट का मांसपेशियों पर तनाव आता है, जिससे फैट बर्न होता है। साथ ही, यह पाचन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। इस आसन को नियमित रूप से करने से पाचन दुरुस्त रहता है।
कैसे करें- इस आसन को करने के लिए अपने घुटने के बल खड़े हो जाएं। अब धीरे-धीरे पीछे की तरह झुकें और अपने हाथों से अपनी एड़ियों को छूने की कोशिश करें। इस पोजिशन में कुछ देर रुकें और फिर धीरे-धीरे नॉर्मल पोजिशन में आ जाएं।
पश्चिमोतानासन ( Seated Forward bend Pose)
पश्चिमोतानासन करने से पेट की चर्बी कम होती है। इससे हैमस्ट्रिंग भी स्ट्रेच होता है और फ्लेक्सिबिलिटी भी बढ़ती है। इस आसान को करने से पेट के इंटरनल आंगों पर दबाव पड़ता है, जिससे पाचन भी बेहतर होता है।
कैसे करें- सबसे पहले जमीन पैरों को सीधा करके बैठ जाएं। इसके बाद धीरे-धीरे सांस भरते हुए अपने हाथों को ऊपर की ओर उठाएं और आगे की तरफ झुकें। कोशिश करें कि बिना घुटनों को मोड़े, आप अपने पैरों की उंगलियों को छू पाएं। 30-40 सेकंड इसी पोजिशन में रहें, फिर नॉर्मल पोजिशन में आ जाएं।
यह भी पढ़ें: Weight Loss करना चाहते हैं, तो 7 फूड्स को कर दें लंच से बाहर; वरना निकलने लगेगी तोंद
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।