Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kidney Damage Signs: आपकी यूरिन में नजर आ रहे ये संकेत बताते हैं किडनी का हाल, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Tue, 21 Nov 2023 03:55 PM (IST)

    Kidney Damage Signs किडनी हमारे शरीर का सबसे अहम अंग होती है। यह हमारे खून को फिल्टर कर इसे साफ करती है। साथ ही हमें हेल्दी रखने के लिए कई अहम कार्य भी करती है। हालांकि कई वजहों से किडनी खराब होने लगती है जिसकी समय रहते पहचान कर ली जाए तो गंभीर स्थितियों से बचा जा सकता है। आइए जानते हैं किडनी डैमेज के कुछ लक्षण-

    Hero Image
    यूरिन में नजर आ रहे इन लक्षणों से करें किडनी डैमेज की पहचान

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Kidney Damage Signs: सेहतमंद रहने के लिए शरीर के सभी अंगों का सही तरीके से काम करना बेहद जरूरी है। हमारे शरीर में मौजूद सभी ऑर्गन बेहद जरूरी होते हैं। किडनी इन्हीं में से एक है, जो हमारे शरीर में कई अहम कार्य करती हैं। यह सेहतमंद रहने के लिए बेहद जरूरी है। हालांकि, लाइफस्टाइल में होते बदलावों की वजह से अक्सर हमारी किडनी खराब होने लगती हैं, तो कई गंभीर स्थितियों की वजह बन सकती है। ऐसे में जरूरी है कि समय रहते किडनी खराब होने का पता लगा लिया जाए, ताकि किसी भी गंभीर परिस्थिति को रोकने में मदद मिल सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप अपने अंदर नजर आ रहे कुछ संकेतों से इसकी पहचान कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको रात में समय आपकी यूरिन में नजर आने वाले कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताएंगे, जो किडनी के खराब होने का इशारा हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- सेहत के लिए बेहद गुणकारी है गुड़ और घी, जानें इसे डाइट में शामिल करने के फायदे

    यूरिन के रंग में बदलाव

    अगर आपको अपनी यूरिन के रंग में अचानक कोई बदलाव दिखाई दे रहा है, तो इसका मतलब है कि आपकी किडनी सही तरीके से काम नहीं कर रही है। आमतौर पर, किडनी खराब होने पर पेशाब गहरे रंग की नजर आती है। यह कई बार किडनी में संक्रमण या किडनी स्टोन का भी संकेत हो सकता है।

    पेशाब में से बदबू आना

    अगर आपकी यूरिन में से दुर्गंध आ रही हैं, तो यह भी एक संकेत है कि आपकी किडनी के साथ कुछ गड़बड़ है। यह किडनी डैमेज या फिर इसके इन्फेक्शन का संकेत हो सकता है, जिसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। यह गंध भी हर व्यक्ति में अलग-अलग हो सकती है। इसलिए यह जरूरी है कि आप अपने शरीर को समझें और इसे बिल्कुल भी अनदेखा न करें।

    बार-बार पेशाब करने की इच्छा होना

    अगर आपकी किडनी खराब हो रही है, तो आपको बार-बार पेशाब जाने की इच्छा हो सकती है। दरअसल, जब आपकी किडनी खराब होने लगती है, तो आपका शरीर पेशाब को नियंत्रित करने में अक्षम हो जाता है। यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आपकी किडनी आपके खून को ठीक से फिल्टर नहीं कर रही है, जिससे आपके शरीर में वेस्ट प्रोडक्ट्स का निर्माण हो रहा है।

    पेशाब में झाग आना

    किडनी खराब होने का सबसे अहम संकेत यूरिन में झाग का आना है। पेशाब में झाग आना इस बात का संकेत हो सकता है, आपका शरीर यूरिन के साथ जरूरी प्रोटीन रिलीज कर रहा है। आमतौर पर यूरिन में प्रोटीन मौजूद नहीं होता है, लेकिन अगर ऐसा हो रहा है, तो इसका मतलब है आपकी किडनी गंभीर खतरे में है।

    यह भी पढ़ें- युवाओं में तेजी से बढ़ रहे Cardiovascular Disease के मामले, जानें 4 लाइफस्टाइल फैक्टर जो बढ़ाते हैं इसका खतरा

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik