कार्डियक अरेस्ट आने पर दिखाई देते हैं ये 8 लक्षण, जान बचाने के लिए तुरंत पहचान करना है जरूरी
सडन कार्डियक अरेस्ट (Sudden Cardiac Arrest) एक जानलेवा स्थिति हो सकती है खासकर अगर समय पर मदद न मिले। हालांकि कुछ लक्षणों (Sudden Cardiac Arrest Symptoms) की मदद से इसका जल्दी पता लगाया जा सकता है जो जान बचाने में काफी कारगर साबित होता है। आइए जानें कार्डिक अरेस्ट आने पर कैसे लक्षण दिखाई देते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सडन कार्डियक अरेस्ट (Sudden Cardiac Arrest) एक गंभीर और जानलेवा स्थिति है जिसमें दिल अचानक धड़कना बंद कर देता है। हाल ही में एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। इनसे पहले भी युवाओं में कार्डियक अरेस्ट के कई मामले सामने आ चुके हैं, जो चिंता का कारण हैं।
सडन कार्डियक अरेस्ट (SCA) हार्ट अटैक से अलग होता है। हार्ट अटैक में दिल का ब्लड सर्कुलेशन बाधित हो जाता है। वहीं, SCA में हार्ट रिदम में गड़बड़ी के कारण धड़कनें अनियमित हो जाती हैं, जिससे दिल काम करना बंद कर देता है। इस कंडीशन में तुरंत इलाज न मिलने पर मरीज की मौत हो सकती है। इसलिए सडन कार्डियक अरेस्ट के लक्षणों (Sudden Cardiac Arrest Symptoms) के बारे में पता होना जरूरी है, ताकि इनकी पहचान करके समय पर इलाज मिल सके। आइए जानें सडन कार्डियक अरेस्ट के लक्षण।
यह भी पढ़ें: आखिर कितना खतरनाक है Cardiac Arrest, जिसके कारण Shefali Jariwala की हुई मौत? जानें बचाव के तरीके
सडन कार्डियक अरेस्ट के लक्षण कैसे होते हैं?
- अचानक गिर पड़ना- SCA का सबसे सामान्य लक्षण है कि व्यक्ति बिना किसी चेतावनी के अचानक गिर जाता है और रिएक्शन करना बंद कर देता है।
- नब्ज न आना- गर्दन या कलाई पर नब्ज महसूस नहीं होती, क्योंकि दिल खून पंप करना बंद कर देता है।
- सांस रुकना- मरीज की सांस अचानक रुक सकती है या अनियमित हो सकती है।
- बेहोशी- व्यक्ति तुरंत बेहोश हो जाता है और किसी भी तरह रिएक्शन नहीं देता।
- सीने में दर्द या बेचैनी- कुछ मामलों में SCA से पहले सीने में दबाव, जकड़न या दर्द महसूस हो सकता है।
- सांस फूलना- अचानक सांस लेने में तकलीफ या घुटन महसूस हो सकती है।
- कमजोरी या चक्कर आना- SCA से पहले व्यक्ति को बहुत थकान, चक्कर या बेहोशी जैसा महसूस हो सकता है।
- धड़कन तेज या अनियमित होना- दिल की धड़कन अचानक तेज, फड़फड़ाती हुई या अनियंत्रित हो सकती है।
सडन कार्डियक अरेस्ट के कारण क्या हो सकते हैं?
SCA अक्सर दिल के रिदम में गड़बड़ी (जैसे वेंट्रिकुलर फिब्रिलेशन) के कारण होता है। ये इसके कुछ कारण हो सकते हैं-
- कोरोनरी आर्टरी डिजीज
- पहले हार्ट अटैक आ चुका है
- दिल की मांसपेशियों में समस्या
- कनजेनिटल हार्ट डिजीज
- ड्रग्स या शराब पीना
- गंभीर इलेक्ट्रोलाइट इंबैलेंस
अगर ऐसे कोई भी लक्षण नजर आएं, तो बिना किसी भी तरह की देर किए तुरंत मेडिकल हेल्प लेनी चाहिए।
SCA आने पर तुरंत क्या करें?
- CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) शुरू करें।
- तुरंत एमरजेंसी मेडिकल सहायता लें।
यह भी पढ़ें: क्या छोटी सी मधुमक्खी भी बन सकती है Heart Attack का कारण? जानें डंक मारने पर क्या होता है असर
Source:
Mayo Clinic: https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/sudden-cardiac-arrest/symptoms-causes/syc-20350634
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।