Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍या छोटी सी मधुमक्खी भी बन सकती है Heart Attack का कारण? जानें डंक मारने पर क्‍या होता है असर

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 04:18 PM (IST)

    Bee Sting Danger मशहूर बिजनेसमैन संजय कपूर जो करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड थे का 53 साल की उम्र में इंग्लैंड में हार्ट अटैक से निधन हो गया। बताया जा रहा है कि पोलो खेलते समय उन्होंने मधुमक्‍खी न‍िगल ली थी। ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है क‍ि क्‍या मधुमक्खी के डंक से हार्ट अटैक हो सकता है?

    Hero Image
    मधुमक्‍खी के काटने से हार्ट अटैक हो सकता है? (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। Bee Sting And Heart Attack: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर की गुरुवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। 12 जून को इंग्लैंड में उन्होंने 53 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। उनके निधन से पूरा परिवार सदमे में है। बताया जा रहा है क‍ि उन्‍हाेंने पोलो खेलते समय मधुमक्‍खी न‍िगल ल‍िया था। हालांक‍ि हम इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं। अब लोगों के मन में ये बात खटक रही है क‍ि क्‍या मधुमक्‍खी से Heart Attack भी हो सकता है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक, अगर मधुमक्‍खी (allergic reaction to bee sting) शरीर के बाहरी अंगों पर डंक मार दे तो एलर्जी जैसी द‍िक्‍कतें हो सकती हैं। जबक‍ि गले, मुंह या सास की नली के अंदर चली जाए या अंदर जाकर डंक मार दें तो मामला ब‍िगड़ सकता है। ये स्‍थ‍िति‍ कई बार जानलेवा हाे सकती है। ऐसे में तुरंत Allergic Reactions देखने को म‍िलते हैं। इसे हम एनाफिलैक्सिस (anaphylaxis) कहते हैं। 

    क्‍या है Anaphylaxis?

    अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा क‍ि anaphylaxis क्‍या है? ये ए‍क जानलेवा एलर्जी रिएक्शन है। इसमें गले की नली में सूजन आ जाती है। वहीं सांस लेने में कठ‍िनाई का सामना करना पड़ सकता है। अचानक से बीपी लो हो सकता है। सबसे खतरनाक है क‍ि द‍िल की धड़कनें रुक सकती हैं। ऐसी स्‍थि‍ति में अगर मरीज को इलाज न म‍िले तो उसकी कुछ ही म‍िनट में मौत हो सकती है।

    संजय कपूर ने न‍िगल ल‍िया था मधुमक्‍खी

    जैसा क‍ि संजय कपूर के केस में हुआ क‍ि उन्‍होंने मधुमक्‍खी नि‍गल ली थी और थोड़ी देर बाद ही हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। अब आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा क‍ि क्‍या इससे हार्ट अटैक‍ भी हो सकता है? कुछ र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक, मधुमक्खी के डंक से सीधे हार्ट अटैक नहीं होता है। लेकिन अगर व्‍यक्‍ति को तेज एलर्जिक रिएक्शन हो और ऑक्सीजन की कमी हो जाए या बीपी बहुत लो हो जाए तो दिल पर जोर पड़ता है। इस कारण हार्ट फेल या कार्डियक अरेस्ट हो सकता है।

    य‍ह भी पढ़ें: चुपके से आपके द‍िल को नुकसान पहुंचा रही ये 5 आदतें, समय रहते कर लें बदलाव; वरना बाद में पड़ेगा पछताना

    खेल और द‍िल की बीमारी का कनेक्‍श्‍न

    र‍िपोर्ट्स बताते ह‍ैं क‍ि जब हम कोई खेल खेलते हैं तो हमारा शरीर पहले से ही एक्टिव मोड में होता है। ऐसे में अगर कोई द‍िल का मरीज है तो एलर्जिक रिएक्शन का असर और भी गंभीर हो सकता है।

    क्‍या करें अगर कोई मधुमक्खी निगल ले?

    • तुरंत नजदीकी हॉस्‍प‍िटल जाएं।
    • अगर पहले से एलर्जी है तो तुरंत एपिनेफ्रिन इंजेक्शन लगवाएं।
    • मरीज को सांत्‍वना दें ताक‍ि उसकी ह‍िम्‍मत न टूटे और वो सही तरीके से सांस ले सके।

    यह भी पढ़ें: फैटी लिवर ठीक करने में मदद करेंगी ये 5 ड्रिंक्स, अंदर जमी हुई गंदगी भी हो जाएगी जड़ से साफ!

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।