Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मियों में Healthy Gut के लिए सुपरफूड से कम नहीं 5 चीजें, आज से ही करें डाइट में शामिल

    गर्मी का मौसम आते ही हमारी सेहत पर कई तरह के बदलाव महसूस होने लगते हैं। पाचन क्रिया भी इस मौसम में थोड़ी सुस्त पड़ सकती है जिससे पेट में गड़बड़ी एसिडिटी और कब्ज जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं लेकिन चिंता मत कीजिए क्योंकि आपकी रसोई में ही कुछ ऐसी खास चीजें मौजूद हैं जो गर्मियों में आपकी Gut को हेल्दी रख सकती हैं।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sat, 19 Apr 2025 03:32 PM (IST)
    Hero Image
    Healthy Gut के लिए रोजाना खाएं ये 5 चीजें, सेहत को मिलेंगे ढेरों फायदे (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी का मौसम सिर्फ तपिश ही नहीं लाता, बल्कि ये आपके पाचन तंत्र (Gut Health) के लिए भी एक चुनौती बन सकता है। ऐसे समय में पेट से जुड़ी दिक्कतें जैसे गैस, अपच, एसिडिटी और डिहाइड्रेशन आम हो जाती हैं। अगर आपका पेट ठीक है, तो आप अंदर से फिट और बाहर से एनर्जेटिक महसूस करते हैं और इसके लिए जरूरी है कुछ ऐसी चीजों को अपनी डाइट में शामिल करना जो गर्मियों में पेट को ठंडक भी दें और Gut को हेल्दी भी रखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम आपको बता रहे हैं ऐसी 5 चीजों (Superfoods for Healthy Gut in Summer) के बारे में जो गर्मियों में किसी सुपरफूड से कम नहीं हैं। ये न सिर्फ आपके पाचन को बेहतर बनाती हैं, बल्कि पूरे शरीर को अंदर से डिटॉक्स करती हैं।

    दही

    दही गर्मियों में सबसे बेस्ट फूड है जो आपके पेट के लिए अमृत समान है। इसमें मौजूद प्रोबायोटिक्स यानी गुड बैक्टीरिया, आपके पेट की सफाई करते हैं और डाइजेशन को सुधारते हैं।

    कैसे खाएं:

    • लंच के साथ एक कटोरी दही लें।
    • चाहे तो इससे बना छाछ या रायता भी ट्राई करें।

    फायदा:

    • पेट को ठंडक मिलती है
    • गैस और अपच की समस्या दूर होती है
    • इम्युनिटी भी मजबूत होती है

    फाइबर से भरपूर फल

    गर्मी में डिहाइड्रेशन के साथ-साथ कब्ज की समस्या भी आम हो जाती है। ऐसे में फाइबर युक्त फल जैसे पपीता, तरबूज, खीरा और अमरूद पाचन में मदद करते हैं और पेट को हल्का रखते हैं।

    कैसे खाएं:

    • सुबह या शाम को कटे हुए फल खाएं
    • चाहें तो स्मूदी या फ्रूट सलाद बना लें

    फायदा:

    • पेट साफ रहता है
    • शरीर को हाइड्रेशन मिलता है
    • स्किन भी ग्लो करती है

    यह भी पढ़ें- सुबह उठते ही 15 मिनट निकालकर करें 5 योगासन, दिनभर रहेंगे एनर्जेटिक; पर्सनैलिटी में भी आएगा सुधार

    सौंफ

    खाना खाने के बाद एक चुटकी सौंफ खाना आपने अक्सर देखा होगा। यह सिर्फ मुंह की बदबू हटाने के लिए नहीं, बल्कि पेट को शांत रखने के लिए भी है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो डाइजेशन को बेहतर बनाते हैं।

    कैसे खाएं:

    • खाना खाने के बाद आधा चम्मच सौंफ
    • चाहें तो इसे उबालकर सौंफ की चाय भी बना सकते हैं

    फायदा:

    • गैस और ब्लोटिंग से राहत
    • पेट की गर्मी कम
    • डाइजेशन में सुधार

    नींबू पानी

    गर्मी में नींबू पानी किसी टॉनिक से कम नहीं। इसमें विटामिन C होता है जो न सिर्फ इम्युनिटी बढ़ाता है बल्कि पाचन क्रिया को भी दुरुस्त रखता है। नींबू पेट को डीटॉक्स करता है और मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है।

    कैसे खाएं/पिएं:

    • रोज सुबह गुनगुने पानी में नींबू और थोड़ा शहद डालकर पिएं
    • या फिर दोपहर में नमक और पुदीना डालकर ठंडा नींबू पानी

    फायदा:

    • शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं
    • भूख खुलती है
    • डाइजेशन सुधरता है

    पुदीना

    पुदीना सिर्फ स्वाद नहीं बढ़ाता, बल्कि ये पेट की गर्मी कम करने और गैस की समस्या दूर करने में भी कारगर है। इसमें मौजूद मेंथॉल पेट को ठंडक देता है और आंतों की सफाई करता है।

    कैसे खाएं:

    • पुदीने की चटनी या रायता में
    • पुदीना पानी या पुदीना-नींबू ड्रिंक बनाकर

    फायदा:

    • पेट साफ रहता है
    • ब्लोटिंग और गैस में राहत
    • मुंह भी फ्रेश रहता है

    यह भी पढ़ें- Weight Loss के लिए किस समय पीना चाहिए Apple Cider Vinegar? जानिए सही तरीका और फायदे

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।