Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह उठते ही 15 मिनट निकालकर करें 5 योगासन, दिनभर रहेंगे एनर्जेटिक; पर्सनैलिटी में भी आएगा सुधार

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 02:32 PM (IST)

    आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई चाहता है कि उसका दिन एनर्जी फोकस और पॉजिटिविटी के साथ शुरू हो लेकिन अक्सर हम सुबह-सुबह इतने बिजी होते हैं कि अपने शरीर और मन की देखभाल को नजरअंदाज कर देते हैं। जबकि सिर्फ 15 मिनट का समय निकालकर किया गया योग (15 Minute Yoga Routine) आपके पूरे दिन को शानदार बना सकता है।

    Hero Image
    इन 5 योगासन से करें दिन की शुरुआत, शरीर को मिलेंगे बेमिसाल फायदे (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। 15 Minute Yoga Routine: सुबह की शुरुआत जैसी होती है, दिन वैसा ही गुजरता है। अगर सुबह की शुरुआत सुकून और एनर्जी से भरी हो, तो पूरा दिन न सिर्फ प्रोडक्टिव रहता है बल्कि मूड भी अच्छा बना रहता है और इस ऊर्जा का सबसे नेचुरल और प्रभावी उपाय है – योग। अगर आप रोज सुबह केवल 15 मिनट निकालकर कुछ आसान योगासन करें, तो न सिर्फ आपकी सेहत सुधरेगी, बल्कि आपकी पर्सनैलिटी में भी जबरदस्त बदलाव आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसे 5 आसान और असरदार योगासन, जिन्हें आप सुबह उठते ही कर सकते हैं। ये न सिर्फ शरीर को लचीला और मजबूत बनाते हैं, बल्कि मानसिक तनाव को भी दूर करते हैं।

    1) सूर्य नमस्कार (Surya Namaskar)

    समय – 3 मिनट

    सूर्य नमस्कार को सबसे बेहतरीन योगासन माना जाता है। इसमें 12 अलग-अलग स्टेप्स होते हैं, जिनसे पूरी बॉडी को फायदा मिलता है। ये आपको एनर्जेटिक बनाए रखने में मदद करता है और आपकी मांसपेशियों को भी स्ट्रेच करता है। अगर आप दिन की शुरुआत सूर्य नमस्कार से करते हैं, तो दिनभर का मूड अच्छा रहता है।

    कैसे करें:

    • प्रणामासन – सीधे खड़े होकर दोनों हाथ जोड़कर नमस्कार करें
    • हस्त उत्तानासन – हाथ ऊपर उठाकर शरीर को पीछे की ओर झुकाएं
    • पादहस्तासन – झुककर हाथों से पैरों को छुएं
    • अश्व संचलनासन – दाएं पैर को पीछे की ओर लें, बाएं घुटने को मोड़े
    • दंडासन – दोनों पैर पीछे करके पुश-अप पोज़ में आएं
    • अष्टांग नमस्कार – छाती, घुटने और ठोड़ी को जमीन पर लगाएं
    • भुजंगासन – पेट के बल लेटकर छाती को ऊपर उठाएं
    • पर्वतासन – हिप्स ऊपर उठाकर उल्टा V बनाएं
    • अश्व संचलनासन – बाएं पैर को आगे लाएं, दायां पैर पीछे रखें
    • पादहस्तासन – फिर से झुककर पैरों को छुएं
    • हस्त उत्तानासन – हाथ ऊपर उठाकर पीछे की ओर झुकें
    • प्रणामासन – प्रारंभिक नमस्कार मुद्रा में लौटें

    फायदे:

    • पूरे शरीर को स्ट्रेच करता है
    • शरीर में खून का दौरा बढ़ाता है
    • मांसपेशियां मजबूत होती हैं
    • मानसिक शांति मिलती है
    • पूरे दिन की ऊर्जा बनी रहती है

    2) ताड़ासन (Tadasana)

    समय – 2 मिनट

    ताड़ासन एक आसान और प्रभावी आसन है। यह आपकी रीढ़ की हड्डी को सीधा करता है और शरीर को मजबूत बनाता है। अगर आपकी रीढ़ की हड्डी सही स्थिति में रहती है, तो आपका शरीर भी अच्छा दिखता है।

    कैसे करें:

    • सीधे खड़े होकर दोनों पैरों को मिलाकर रखें
    • दोनों हाथों को ऊपर उठाकर पंजों के बल खड़े हों
    • शरीर को ऊपर की ओर खींचें
    • कुछ देर इस स्थिति में रुकें और फिर सामान्य अवस्था में लौटें

    फायदे:

    • रीढ़ की हड्डी सीधी रहती है
    • शरीर की मुद्रा बेहतर होती है
    • आत्मविश्वास बढ़ता है
    • कमर और पीठ की मांसपेशियों को ताकत मिलती है

    यह भी पढ़ें- खाने के बाद इस तरह करें वॉक, कम हो जाएगा Diabetes और Heart Disease का खतरा

    3) भुजंगासन (Cobra Pose)

    समय – 3 मिनट

    भुजंगासन खासतौर पर आपके पेट और पीठ के लिए बहुत फायदेमंद है। यह आसन शरीर के ऊपरी हिस्से को मजबूत करता है और मानसिक तनाव को भी कम करता है।

    कैसे करें:

    • पेट के बल लेट जाएं
    • दोनों हाथों को कंधों के पास जमीन पर रखें
    • धीरे-धीरे छाती को ऊपर उठाएं और सिर को पीछे की ओर ले जाएं
    • कुछ सेकंड इस स्थिति में रुकें और फिर धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में लौटें

    फायदे:

    • पीठ में दर्द में राहत मिलती है
    • फेफड़ों को मजबूत बनाता है
    • तनाव कम करता है
    • चेहरे पर निखार आता है

    4) वज्रासन (Vajrasana)

    समय – 3 मिनट

    वज्रासन पेट के लिए बेहतरीन आसन है और इसे खाने के बाद भी किया जा सकता है। यह आसन पाचन को सही करता है और पेट को शांत करता है।

    कैसे करें:

    • घुटनों के बल बैठ जाएं और एड़ियों पर नितंबों को रखें
    • दोनों हाथों को घुटनों पर रखें
    • रीढ़ की हड्डी सीधी रखें और सांसों पर ध्यान केंद्रित करें

    फायदे:

    • पेट की समस्याएं कम होती हैं
    • मानसिक शांति मिलती है
    • पाचन तंत्र मजबूत होता है
    • ध्यान और एकाग्रता में मदद मिलती है

    5) अनुलोम-विलोम प्राणायाम

    समय – 4 मिनट

    अनुलोम-विलोम प्राणायाम एक बहुत ही सरल तरीका है जिससे मानसिक शांति मिलती है और शरीर को ताजगी महसूस होती है।

    कैसे करें:

    • आराम से बैठ जाएं
    • दाएं नथुने से सांस लें और बाएं से छोड़ें
    • फिर बाएं नथुने से सांस लें और दाएं से छोड़ें
    • यही प्रक्रिया कुछ मिनटों तक जारी रखें

    फायदे:

    • मन को शांति मिलती है
    • तनाव और चिंता कम होती है
    • ऊर्जा का स्तर बढ़ता है
    • नींद की गुणवत्ता में सुधार होता है

    पर्सनैलिटी में भी सुधार लाता है योग

    जब हम योग करते हैं, तो सिर्फ शरीर की मजबूती नहीं बढ़ती, बल्कि हमारी पर्सनैलिटी भी बेहतर होती है। योग से मानसिक शांति मिलती है, आत्मविश्वास बढ़ता है और हमारा व्यवहार भी ज्यादा पॉजिटिव हो जाता है। जब हम शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होते हैं, तो हमारी बॉडी लैंग्वेज और बातचीत का तरीका भी ज्यादा अट्रैक्टिव हो जाता है।

    अगर आप चाहते हैं कि आपका हर दिन एनर्जेटिक और सकारात्मक रहे, तो सुबह-सुबह इन आसान योगासनों को जरूर अपनाएं। 15 मिनट का योग आपके पूरे दिन को खुशनुमा बना सकता है और आपके शरीर और मन को एक नई ऊर्जा दे सकता है।

    यह भी पढ़ें- Weight Loss के लिए किस समय पीना चाहिए Apple Cider Vinegar? जानिए सही तरीका और फायदे

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    comedy show banner