कैंसर फैलाने वाले एक्रिलामाइड से भरे हो सकते हैं ये 5 फूड्स, शौक से खाने वाले हो जाएं सावधान
क्या आप जानते हैं कि आपके पसंदीदा क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज और चिप्स में एक ऐसा खतरनाक केमिकल हो सकता है जो कैंसर का कारण बन सकता है? जी हां इस केमिकल का नाम है एक्रिलामाइड जो तब बनता है जब कुछ खाने की कुछ चीजों को बहुत ज्यादा तापमान पर पकाया जाता है। आइए जानें ऐसे 5 फूड्स के बारे में जिनमें एक्रिलामाइड की मात्रा बेहद ज्यादा हो सकती है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। खाने की प्लेट में रखे क्रिस्पी स्नैक्स, टोस्ट या गरमा-गरम कॉफी देखकर किसका मन नहीं ललचाता, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन स्वादिष्ट चीजों में एक ऐसा तत्व भी बन सकता है, जो हमारी सेहत के लिए खतरा बन सकता है। इसका नाम है Acrylamide... यह रसायन तब बनता है जब स्टार्च वाले फूड्स- जैसे आलू या अनाज को बहुत ज्यादा तापमान पर तला, बेक किया या रोस्ट किया जाता है।
वैज्ञानिक आज भी कैंसर से इसके सीधे कनेक्शन पर रिसर्च कर रहे हैं। ऐसे में, बेहतर है कि आप डाइट में ऐसी चीजों (Cancer Causing Foods) को जितना मुमकिन हो अवॉइड करें। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कौन-से फूड आइटम्स (Foods High In Acrylamide) में यह ज्यादा पाया जाता है और किन तरीकों से आप अपने खान-पान को सुरक्षित रख सकते हैं।
क्रिस्पी स्नैक्स और फ्रेंच फ्राइज
आलू से बने चिप्स और फ्रेंच फ्राइज इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। जब आलू को ज्यादा गर्म तेल में तला या ओवन में हाई टेम्प्रेचर पर बेक किया जाता है, तो उसमें मौजूद शुगर और अमीनो एसिड आपस में रिएक्ट करके एक्रिलामाइड बना देते हैं।
- कैसे बचें: आलू को उबालकर खाना या एयर फ्रायर का इस्तेमाल करना बेहतर ऑप्शन है। साथ ही फ्रेंच फ्राइज को बहुत ज्यादा क्रिस्पी और गोल्डन ब्राउन करने से बचें।
पैकेज्ड बिस्किट और कुकीज
बाजार में मिलने वाले बिस्किट और कुकीज ज्यादातर हाई टेम्प्रेचर पर बेक किए जाते हैं। इनमें एक्रिलामाइड के साथ-साथ रिफाइंड शुगर और प्रिजरवेटिव भी मिलाए जाते हैं।
- कैसे बचें: अगर चाय के साथ बिस्किट खाने की आदत है, तो घर पर हल्के तरीके से बने कुकीज या कम बेक किए हुए बिस्किट बेहतर रहेंगे।
जली हुई टोस्ट और ज्यादा भुनी ब्रेड
कई लोग ब्रेड को सुनहरा और क्रिस्पी करके खाना पसंद करते हैं, लेकिन जब टोस्ट बहुत भूरा या जला हुआ हो जाता है, तो उसमें एक्रिलामाइड की मात्रा बढ़ जाती है।
- कैसे बचें: ब्रेड को हल्का टोस्ट करें और जली हुई सतह को खाने से बचें। साबुत अनाज वाली ब्रेड न केवल ज्यादा फायदेमंद है बल्कि उसमें एक्रिलामाइड का असर भी कम होता है।
कॉफी
आपकी पसंदीदा कॉफी भी इस लिस्ट में आती है। दरअसल, कॉफी बीन्स को रोस्ट करने के दौरान एक्रिलामाइड बनता है। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि आपको कॉफी छोड़नी होगी।
- कैसे बचें: हल्के रोस्ट वाली कॉफी या कोल्ड ब्रू बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं। जरूरी है कि कॉफी का सेवन संतुलित मात्रा में किया जाए।
इन बातों का रखें ध्यान
- खाना पकाते समय मीडियम टेम्प्रेचर का इस्तेमाल करें, बहुत तेज आंच पर तलने या बेक करने से बचें।
- बैलेंस डाइट लें, यानी सब्जियां, फल, साबुत अनाज और प्रोटीन का सही मिश्रण।
- प्रोसेस्ड और पैकेज्ड फूड आइटम्स कम खाएं।
एक्रिलामाइड को पूरी तरह से खाने से हटाना संभव नहीं है, क्योंकि यह स्वाभाविक रूप से कुछ पकाने की प्रक्रियाओं में बनता है, लेकिन समझदारी से चुने गए ऑप्शन आपकी सेहत को सुरक्षित रख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।