Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kitchen Hacks: क्या आपके एयर फ्रायर पर भी लगे हैं जिद्दी दाग, तो चंद मिनटों में ऐसे करें साफ

    By Pravin KumarEdited By: Pravin Kumar
    Updated: Tue, 14 Mar 2023 02:42 PM (IST)

    Kitchen Hacks एयर फ्रायर पर लगे जिद्दी दाग को साफ करने में डिशवॉशर भी कारगर साबित होता है। इसके लिए सूती कपड़े पर डिशवॉशर लेकर एयर फ्रायर को साफ करें। इसके बाद सूखे कपड़े से एयर फ्रायर को पोंछ लें।

    Hero Image
    Kitchen Hacks: क्या आपके एयर फ्रायर पर भी लगे हैं जिद्दी दाग, तो चंद मिनटों में ऐसे करें साफ

    दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Kitchen Hacks: किचन में आजकल आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है। इनमें एक उपकरण एयर फ्रायर है। इससे फ्राइड फूड जैसे फ्राइड फिश, रोस्टेड चिकन, केक, मफिंस, पिज्जा, भिंडी आदि चीजें बनाई जाती हैं। लगातार इस्तेमाल से एयर फ्रायर पर दाग-धब्बे लगने लगते हैं। अगर आप भी एयर फ्रायर पर लगे जिद्दी दाग से परेशान हैं, तो चंद मिनटों में साफ करने के लिए इन चीजों का इस्तेमाल करें। आइए जानते हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेकिंग सोडा

    आप एयर फ्रायर पर लगे जिद्दी दाग को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से बेकिंग सोडा को आसानी से साफ किया जा सकता है। इसके लिए बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर पेस्ट बना लें। अब ब्रश पर पेस्ट लगाकर जिद्दी दाग को साफ करें। इसके बाद साफ कपड़े से एयर फ्रायर को पोंछ लें। इसके लिए सॉफ्ट कपड़े का यूज करें।

    डिशवॉशर

    एयर फ्रायर पर लगे जिद्दी दाग को साफ करने में डिशवॉशर भी कारगर साबित होता है। इसके लिए सूती कपड़े पर डिशवॉशर लेकर एयर फ्रायर को साफ करें। इसके बाद सूखे कपड़े से एयर फ्रायर को पोंछ लें। इस उपाय को करने से भी एयर फ्रायर साफ होता है।

    साबुन

    एयर फ्रायर को साफ करने में साबुन भी यूजफुल है। इसके लिए साबुन के गर्म पानी से एयर फ्रायर साफ करें। अगर किसी भाग पर जिद्दी दाग लगे हैं, तो साबुन के गर्म पानी से भिगोकर कुछ देर तक रहने दें। फिर स्क्रब की मदद से एयर फ्रायर को साफ करें। इस उपाय को करने से भी फायदा मिलता है।

    नींबू रस

    अगर आप एयर फ्रायर पर लगे जिद्दी दाग से परेशान हैं और साफ करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप नींबू रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे एयर फ्रायर पूरी तरह साफ हो जाता है। इसके लिए नींबू रस से एयर फ्रायर साफ करें।

    विनेगर

    आप एयर फ्रायर को साफ करने के लिए विनेगर का भी यूज कर सकते हैं। इसके लिए विनेगर और बेकिंग सोडा का पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट से एयर फ्रायर को साफ करें। बेकिंग सोडा और विनेगर से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को आसानी से साफ किया जा सकता है।