Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉक्टर बोले- "पेट भर खाओगे तो कैंसर का खतरा बढ़ाओगे", अनजाने में आप भी तो नहीं कर रहे गलती?

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 03:34 PM (IST)

    क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो स्वाद-स्वाद में पेट भरकर खा लेते हैं? अगर हां तो जरा ठहरिए! हाल ही में डॉक्टर तरंग कृष्णा ने एक ऐसी बात कही है जो आपको चौंका सकती है। जी हां उनका कहना है कि पेट भर खाना कैंसर का खतरा बढ़ा सकता है (Overeating And Cancer Risk)। यह पढ़कर शायद आपको हैरानी हो लेकिन इसपर ध्यान देना बहुत जरूरी है।

    Hero Image
    ओवरईटिंग से बढ़ सकता है कैंसर का खतरा, डॉक्टर ने दी चेतावनी (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। पसंदीदा खाने को सामने देखकर अगर आप भी भूख से ज्यादा खा लेते हैं, तो यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए। ऐसा करने से संतुष्टि तो हर किसी को मिलती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही आदत आपको एक बड़े खतरे में डाल सकती है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, डॉक्टर तरंग कृष्णा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से यह चेतावनी दी है कि "पेट भरकर खाना कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है!" जी हां, आपकी यह ओवरईटिंग की आदत, जिसे आप नॉर्मल समझते हैं, अनजाने में आपको इस गंभीर बीमारी के करीब ले जा सकती है (Overeating And Cancer Risk)। आइए, विस्तार से जानते हैं इसके बारे में।

    View this post on Instagram

    A post shared by Dr Tarang krishna (@drtarangkrishna)

    कैसे ज्यादा खाना बन रहा है कैंसर की वजह?

    जब हम अपनी जरूरत से ज्यादा खाना खाते हैं, तो शरीर में कई बदलाव होते हैं:

    • वजन बढ़ना: ज्यादा खाने से मोटापा बढ़ता है। मोटापा सिर्फ एक बीमारी नहीं, बल्कि कई गंभीर बीमारियों की जड़ है, जिनमें कैंसर भी शामिल है। बता दें, शरीर में ज्यादा फैट सेल्स होने से सूजन बढ़ती है और कुछ हार्मोन का स्तर भी बिगड़ता है, जो कैंसर सेल्स के बढ़ने का कारण बन सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- आपको भी है Extra Crispy खाने का शौक? डॉक्टर बोले- 'स्वाद के चक्कर में कैंसर को बुलावा दे रहे लोग'

    • डाइजेशन पर दबाव: पेट भर खाने से आपके पाचन तंत्र पर बहुत ज्यादा लोड पड़ता है। इसे खाने को पचाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, जिससे शरीर में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस बढ़ सकता है। यह स्ट्रेस कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाकर कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है।
    • ब्लड शुगर में उतार-चढ़ाव: खासकर अगर आप मीठी या प्रोसेस्ड चीजें ज्यादा खाते हैं, तो आपके ब्लड शुगर लेवल में तेजी से उतार-चढ़ाव होता है। इंसुलिन का उच्च स्तर भी कुछ प्रकार के कैंसर से जुड़ा हुआ है।

    क्या करें?

    इसका मतलब यह नहीं कि आप भूखे रहें, बल्कि बैलेंस और सीमित मात्रा में खाएं। यहां कुछ आसान टिप्स दिए गए हैं, जो आपको सही तरीके से खाने में मदद करेंगे:

    • धीरे और चबा-चबाकर खाएं: खाना जल्दी-जल्दी निगलने के बजाय, उसे अच्छी तरह से चबाकर खाएं। इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि आपका पेट कब भर गया है और आप ज्यादा खाने से बचेंगे।
    • अपनी भूख को समझें: क्या आपको वाकई भूख लगी है या बस बोरियत या तनाव की वजह से खा रहे हैं? खाने से पहले अपनी भूख के स्तर को मापें।
    • छोटी प्लेट का इस्तेमाल करें: एक छोटी प्लेट में खाना लेने से आपको कम खाना परोसने में मदद मिलेगी और आप ज्यादा खाने से बचेंगे।
    • पोषक तत्वों पर ध्यान दें: अपनी डाइट में फल, सब्जियां, साबुत अनाज और लीन प्रोटीन को शामिल करें। यह आपको पेट भरा हुआ महसूस कराएगा और आप कम कैलोरी में ज्यादा पोषण पाएंगे।
    • पर्याप्त पानी पिएं: कई बार हमें प्यास लगती है, लेकिन हम उसे भूख समझ लेते हैं। खाने से पहले एक गिलास पानी पिएं, शायद आपकी भूख कम हो जाए।

    याद रखें, हेल्दी लाइफस्टाइल सिर्फ एक्सरसाइज तक सीमित नहीं है, इसमें आपका खान-पान भी बहुत मायने रखता है। अगली बार जब आप खाने बैठें, तो एक बार सोचें: "क्या मैं वाकई उतना ही खा रहा/रही हूं जितनी मेरे शरीर को जरूरत है?" क्योंकि आपकी छोटी-सी सावधानी आपको एक बड़े खतरे से बचा सकती है।

    यह भी पढ़ें- स्मोकिंग न करने वालों को भी हो रहा गले का कैंसर! डॉक्टर बोले- 'इन वजहों से बढ़ जाता है रिस्क'