विटामिन-डी बढ़ाने के लिए सबसे बेस्ट हैं दिन के ये 3 घंटे, बिना सप्लीमेंट्स के हो जाएगी कमी दूर
विटामिन-डी की कमी (Vitamin-D Deficiency) ज्यादातर लोगों में पाई जाती है। घर के अंदर ज्यादा समय बिताने की वजह से शरीर जरूरी मात्रा में विटामिन-डी नहीं बना पाता जिसके कारण शरीर में इसकी कमी हो जाती है। हालांकि धूप में थोड़ा समय बिताकर आप इसकी कमी से बच सकते हैं। आइए जानें दिन के किस समय धूप से लेकर आप विटामिन-डी तेजी से बढ़ा सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। शरीर में विटामिन-डी की कमी (Vitamin-D Deficiency) होने से कई परेशानियां हो सकती हैं, जैसे- हड्डियां कमजोर होना, कमजोर इम्युनिटी, डिप्रेशन आदि। इसलिए जरूरी है कि विटामिन-डी की कमी से बचा जाए। लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और घरों में बंद रहने की आदतों के कारण ज्यादातर लोगों में विटामिन-डी की कमी पाई जाती है।
हालांकि, अच्छी खबर यह है कि सूरज की रोशनी से नेचुरली विटामिन-डी की कमी को दूर किया जा सकता है। लेकिन सवाल यह उठता है कि दिन के किस समय (Best Time to Boost Vitamin-D) धूप लेना सबसे फायदेमंद होता है? आइए जानते हैं कि विटामिन-डी बढ़ाने के लिए दिन के वो 3 सबसे बेस्ट घंटे कौन-से हैं।
यह भी पढ़ें- सप्लीमेंट्स नहीं, ये है विटामिन-डी की कमी दूर करने का सबसे बेस्ट तरीका, बस ध्यान रखें ये 3 बातें
विटामिन-डी बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा समय
सूरज की किरणों से विटामिन-डी लेने के लिए सही समय के बारे में पता होना बहुत जरूरी है। सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच का समय विटामिन-डी अब्जॉर्ब करने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है। इस दौरान UVB किरणें सबसे ज्यादा होती हैं, जो त्वचा के संपर्क में आकर विटामिन-डी बनाती हैं।
कितनी देर धूप में बैठना चाहिए?
जिनकी त्वचा का रंग हल्का है, उन्हें 15-20 मिनट धूप में बैठना चाहिए। क्योंकि उनकी स्किन जल्दी विटामिन-डी बना लेती है। वहीं जिनकी स्किन का रंग डार्क होता है, उनकी स्किन को विटामिन-डी बनाने में समय लगता है। क्योंकि मेलानिन ज्यादा होने की वजह से विटामिन-डी आसानी से बन नहीं पाता। इसलिए इन्हें लगभग 30-40 मिनट तक धूप में बैठना चाहिए।
धूप लेते समय इन बातों का रखें ध्यान
- सीधे धूप में बैठें, कांच की खिड़की के पीछे बैठने से विटामिन-डी नहीं मिलता।
- शरीर का कम से कम 40% हिस्सा (हाथ, पैर, पीठ) पर सीधी धूप पड़नी चाहिए।
- सनस्क्रीन लगाकर धूप में न बैठें, क्योंकि यह विटामिन-डी का अब्जॉर्प्शन कम हो सकता है।
- ज्यादा देर तक धूप में न रहें, वरना सनबर्न या डिहाइड्रेशन हो सकता है।
विटामिन-डी की कमी के लक्षण कैसे होते हैं?
- थकान और कमजोरी महसूस होना
- हड्डियों और जोड़ों में दर्द
- बार-बार बीमार पड़ना
- बालों का झड़ना
- डिप्रेशन और मूड स्विंग्स
- घावों का देरी से भरना
अगर आपको भी ये लक्षण नजर आते हैं, तो आपको अपने विटामिन-डी लेवल की जांच करवानी चाहिए और डॉक्टर से बात करनी चाहिए। रोजाना सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच कुछ देर धूप में बैठने से विटामिन-डी की कमी दूर करने में काफी मदद मिलती है। इसके साथ ही विटामिन-डी से भरपूर फूड्स, जैसे- अंडे, मछली, दूध और मशरूम को भी अपनी डाइट में शामिल करें।
यह भी पढ़ें- बच्चों में विटामिन-डी की कमी होने पर दिखाई देते हैं ये 5 लक्षण, बचाव के लिए रखें इन बातों का ध्यान
Source:
Royal Osteoporosis Society: https://theros.org.uk/blog/vitamin-d-welcome-to-the-sunlight-zone/
Cleveland Clinic: https://my.clevelandclinic.org/health/diseases/15050-vitamin-d-vitamin-d-deficiency
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।