हेल्दी तो बहुत होती हैं, लेकिन रात को नहीं खानी चाहिए ये 5 चीजें, वरना सेहत को पहुंचा बैठेंगे नुकसान
कुछ फूड्स सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं लेकिन ये हेल्दी फूड्स (Foods to Avoid at Night) अगर रात में खाए जाएं तो सेहत को नुकसान हो सकता है। जी हां कुछ हेल्दी फूड्स भी रात के समय खाने पर परेशानी की वजह बन सकते हैं। आइए जानें किन फूड्स को रात में खाने से बचना चाहिए।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हम क्या खाते हैं सिर्फ उसका ही हमारी सेहत पर असर नहीं पड़ता, बल्कि किस समय खाते हैं इसका भी असर हमारे शरीर में नजर आता है। इसलिए खाने के समय को ध्यान में रखना काफी जरूरी है। कुछ फूड्स (Foods to Avoid at Night) ऐसे होते हैं, जो सेहत के लिए काफी हेल्दी होते हैं, लेकिन इन्हें रात में खाना नुकसानदेह हो सकता है। दरअसल, कुछ फूड्स (Foods to Skip at Dinner) भले ही होते हैं, लेकिन रात के समय इन्हें पचाना काफी मुश्किल हो जाता है। इसके कारण नींद न आना, अपच, ब्लोटिंग और एसिडिटी की समस्या हो जाती है। आइए जानें रात के समय किन हेल्दी फूड्स को खाने से परहेज करना चाहिए।
किन फूड्स को रात के समय खाने से बचें? (Foods to Avoid Eating at Night)
पालक
पालक आयरन, कैल्शियम और फाइबर का अच्छा सोर्स है, लेकिन रात में इसे खाने से बचना चाहिए। पालक में ऑक्सालेट्स की मात्रा ज्यादा होती है, जो किडनी स्टोन का कारण बन सकता है। साथ ही, इसमें मौजूद फाइबर रात में पचने में मुश्किल पैदा कर सकता है, जिससे पेट में गैस या अपच हो सकती है।
यह भी पढ़ें: कितने भी बिजी क्यों न हों, लेकिन इस समय तक जरूर कर लें डिनर, वरना जिम जाकर भी नहीं होगा पेट अंदर
कच्चा खीरा या चुकंदर
कच्चा खीरा और चुकंदर पानी की मात्रा से भरपूर होते हैं, जो डिहाइड्रेशन दूर करने में मदद करते हैं। लेकिन रात में इन्हें खाने से बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है, जिससे नींद टूटती है। चुकंदर में नाइट्रेट्स होते हैं, जो रात में पाचन तंत्र पर दबाव डाल सकते हैं।
फ्रूट जूस
फलों का जूस विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है, लेकिन रात में इसे पीने से शुगर लेवल बढ़ सकता है। फ्रूट जूस में शुगर की मात्रा ज्यादा होती है और फाइबर कम होता है। इसके कारण ये आसानी से ब्लड में अब्जॉर्ब हो जाते हैं और ब्लड शुगर स्पाइक हो सकता है। इस वजह से रात को नींद आने में परेशानी हो सकती है।
स्प्राउट्स
स्प्राउट्स प्रोटीन और फाइबर का अच्छा सोर्स हैं, लेकिन इन्हें पचाने में समय लगता है। रात में स्प्राउट्स खाने से गैस, ब्लोटिंग और अपच की समस्या हो सकती है। अगर आप स्प्राउट्स खाना चाहते हैं, तो दिन के समय इन्हें खाएं। रात को खाने से आपका डाइजेशन बिगड़ सकता है।
मसाले
मसाले हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं, लेकिन रात को ज्यादा मसालेदार खाना खाने से एसिडिटी और सीने में जलन हो सकती है। मिर्च, लहसुन, अदरक और हल्दी जैसे मसाले डाइजेशन को प्रभावित करते हैं, जिससे नींद न आने की समस्या हो सकती है। इसलिए रात में हल्का और कम मसालेदार वाला खाना खाना फायदेमंद होता है।
कैफीन
कॉफी, चाय या चॉकलेट में मौजूद कैफीन नींद को प्रभावित करता है। रात में कैफीन वाले ड्रिंक्स पीने से नर्वस सिस्टम एक्टिव होता है, जिससे इनसोम्निया की समस्या हो सकती है। सोने से 5-6 घंटे पहले कैफीन वाली ड्रिंक्स पीने से बचना चाहिए।
यह भी पढ़ें: अगर आप भी रोज 9 बजे के बाद करते हैं डिनर, तो जान लें शरीर पर कैसे होता है इसका असर
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।