Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी में सादा पानी नहीं, बस इसमें मिलाएं एक चुटकी 'नमक'! फायदे जान आज से ही ऐसा करने लगेंगे आप

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 04:29 PM (IST)

    गर्मियों में अक्सर खूब पानी पीने की सलाह दी जाती है लेकिन अगर इसके बावजूद आपके होंठ सूखे रहते हैं और डिहाइड्रेशन फील होती है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। दरअसल न्यूट्रिशनिस्ट किरण कुकरेजा बताती हैं कि सादे पानी में एक चुटकी नमक मिलाकर पीना गर्मियों में काफी फायदेमंद हो सकता है। आइए यहां आपको भी इसके गुणों (Salt Water Benefits) के बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    गर्मियों में 'संजीवनी' का काम करता है पानी में मिला एक चुटकी 'नमक' (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपने कभी सोचा है कि तपती गर्मी में एक्सरसाइज के दौरान या फिर जब तबीयत ठीक न हो सिर्फ सादा पानी सेहत के लिए काफी नहीं है? जी हां, न्यूट्रिशनिस्ट बताती हैं कि इसमें एक चुटकी सेंधा नमक मिलाकर पीना आपके शरीर के लिए कितना फायदेमंद साबित हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ने में यह भले ही आपको अजीब लगे, लेकिन बता दें कि यह एक पुरानी और बेहद कारगर तरकीब है जो आपके शरीर को कई परेशानियों से बचा सकती है। आइए जानते हैं कब और क्यों आपको पानी में सेंधा नमक मिलाकर पीना चाहिए और इससे सेहत को क्या-कुछ फायदे (Benefits Of Salt Water) मिल सकते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kiran Kukreja| Nutritionist| Weight Management| Skin & Hair (@nuttyovernutritionn)

    कब फायदेमंद है सेंधा नमक वाला पानी?

    चिलचिलाती गर्मी में

    जब सूरज आग बरसा रहा हो और आप बाहर निकलें, तो शरीर से पसीने के रूप में बहुत सारा पानी और जरूरी मिनरल्स निकल जाते हैं। सेंधा नमक वाला पानी इस कमी को पूरा करता है और आपको तरोताजा महसूस कराता है।

    ज्यादा पसीना आने पर

    चाहे आप धूप में काम कर रहे हों, भीड़-भाड़ वाली जगह पर हों या बस शरीर से बहुत ज्यादा पसीना निकल रहा हो, तब भी यह नुस्खा काम आता है। यह आपके शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स का बैलेंस बनाए रखने में मदद करता है।

    यह भी पढ़ें- क्या आपको भी खाना खाते ही महसूस होती है टॉयलेट जाने की जरूरत? डॉक्टर ने बताया कारण और समाधान

    एक्सरसाइज या लंबी वॉक के बाद

    जिम में घंटों पसीना बहाने के बाद या किसी लंबी पैदल यात्रा के बाद शरीर थका हुआ और डिहाइड्रेटेड महसूस कर सकता है। सेंधा नमक वाला पानी तुरंत एनर्जी देता है और मांसपेशियों की ऐंठन को कम करने में भी मददगार हो सकता है।

    उल्टी या दस्त होने पर

    जब आपको उल्टी या दस्त होते हैं, तो शरीर से तरल पदार्थ और सोडियम तेजी से कम होते हैं। ऐसे में सेंधा नमक वाला पानी शरीर में खोए हुए सोडियम की भरपाई करता है और डिहाइड्रेशन, चक्कर आना या कमजोरी जैसी समस्याओं को रोकने में मदद करता है।

    कैसे काम करता है यह जादुई नुस्खा?

    दरअसल, सेंधा नमक में सोडियम होता है, जो हमारे शरीर के लिए एक जरूरी इलेक्ट्रोलाइट है। यह शरीर में पानी के संतुलन को बनाए रखने, नसों और मांसपेशियों के सही काम करने में मदद करता है। जब हम पसीना बहाते हैं या बीमार होते हैं, तो यह सोडियम शरीर से बाहर निकल जाता है। ऐसे में, पानी में एक चुटकी सेंधा नमक मिलाने से यह खोए हुए सोडियम की कमी पूरी करता है, जिससे आप डिहाइड्रेशन, चक्कर आने और थकान जैसी समस्याओं से बचे रहते हैं।

    यह भी पढ़ें- रोजाना 10,000 कदम चलने की फुर्सत नहीं? ट्राई करें Japanese Walking Technique, मिलेंगे दोगुने फायदे

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।