Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रोज खाएं एक मुट्ठी सूरजमुखी के बीज, नजर आएंगे ऐसे फायदे फिर कभी नहीं छोड़ेंगे आदत

    Updated: Sat, 18 Oct 2025 11:41 AM (IST)

    हम सब चाहते हैं कि हमारा शरीर फिट और हेल्दी रहे। इसके लिए हम फल, सब्जियां और न जाने क्या-क्या खाते हैं, लेकिन एक चीज ऐसी है जो छोटी है, सस्ती है और फायदों का भंडार है- वो हैं सूरजमुखी के बीज, आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं रोजाना एक मुट्ठी Sunflower Seeds खाने के लाजवाब फायदे।  

    Hero Image

    सूरजमुखी के बीज खाने से सेहत को मिलते हैं कई कमाल के फायदे (Image Source: Freepik) 

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। जरा सोचिए, क्या कोई छोटी-सी चीज आपके दिल को फौलाद जैसा मजबूत बना सकती है, आपके तनाव को भगा सकती है और आपकी स्किन को शीशे-सा चमका सकती है? जी हां, हम बात कर रहे हैं सूरजमुखी के बीजों (Sunflower Seeds) की, जिन्हें ज्यादातर लोग हल्के में लेने की गलती करते हैं। ये सिर्फ खाने में क्रंची और मजेदार नहीं होते, बल्कि पोषण और फायदों का एक खजाना होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आपने अभी तक इन्हें महज एक 'टाइम-पास स्नैक' समझा है, तो अब अपनी सोच बदल दीजिए। रोजाना महज एक मुट्ठी बीज खाने की आदत डालिए, और कुछ ही हफ्तों में आप अपने शरीर में हैरान कर देने वाले फायदे देखेंगे। आइए जानते हैं, ये चमत्कारी बीज आपकी सेहत के लिए 'सुपरहीरो' कैसे बन सकते हैं।

    दिल को रखे सुपर-हेल्दी

    सूरजमुखी के बीज में विटामिन-ई और भरपूर मात्रा में गुड फैट्स पाए जाते हैं। ये दोनों चीजें आपके दिल की सेहत के लिए जादू की तरह काम करती हैं। ये खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखते हैं, जिससे आपका दिल मजबूत बना रहता है।

    तनाव और चिंता को कहें गुडबाय

    अगर आपको छोटी-छोटी बातों पर तनाव हो जाता है, तो ये बीज आपके लिए हैं। इनमें मैग्नीशियम होता है, जो दिमाग को शांत रखने और नसों को आराम देने में मदद करता है। रोज थोड़े से बीज खाने से आपका मूड बेहतर होता है और आप अच्छी नींद ले पाते हैं।

    हड्डियां और मांसपेशियां होंगी मजबूत

    सूरजमुखी के बीजों में प्रोटीन और कैल्शियम की अच्छी मात्रा होती है। प्रोटीन आपकी मांसपेशियों को बनाने और उन्हें मजबूत रखने के लिए जरूरी है, जबकि कैल्शियम हड्डियों को ताकत देता है। जिम जाने वालों या एक्टिव रहने वालों के लिए यह एक बेहतरीन स्नैक है।

    स्किन और बालों को चमकाए

    सिर्फ सेहत ही नहीं, ये बीज आपकी खूबसूरती भी बढ़ाते हैं। इनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स आपकी त्वचा को जवां बनाए रखने में मदद करते हैं। साथ ही, ये बालों की जड़ों को मजबूती देते हैं, जिससे आपके बाल घने और चमकदार बनते हैं।

    थकान भगाए, एनर्जी बढ़ाए

    क्या आपको दोपहर में आलस आता है? एक मुट्ठी सूरजमुखी के बीज आपको तुरंत नेचुरल एनर्जी दे सकते हैं। इनमें मौजूद विटामिन-बी और मिनरल्स शरीर को ऊर्जा में बदलने में मदद करते हैं, जिससे आप पूरे दिन फ्रेश महसूस करते हैं।

    खाने का सबसे आसान तरीका

    आप इन बीजों को कई तरह से अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं:

    • सुबह नाश्ते में: दलिया, ओट्स या दही में मिलाकर खाएं।
    • स्नैक के रूप में: इन्हें हल्का भून कर सीधे खाएं।
    • सलाद में: सलाद के ऊपर डालकर खाने से क्रंच आता है।

    यह भी पढ़ें- हड्डियों और मसल्स को मजबूत बनाएंगे ये 5 सीड्स, 30 के बाद जरूर करें डाइट में शामिल

    यह भी पढ़ें- 30 के बाद महिलाओं को खाने चाहिए 3 सीड्स, हार्मोनल बैलेंस से लेकर मजबूत हड्डियों तक के लिए हैं जरूरी

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।