Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूरिन में झाग बनना देता है इन 5 समस्याओं का संकेत, बीमारी बढ़ने से पहले हो जाएं सावधान

    Updated: Tue, 07 Jan 2025 02:17 PM (IST)

    पेशाब में झाग बनना एक आम समस्या है जिसे हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। हालांकि यह सेहत से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं का संकेत (Urine Foam Causes) हो सकता है। अगर आप भी अपने पेशाब में झाग देख रहे हैं तो इसे हल्के में न लें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों होता है।

    Hero Image
    Foamy Urine: पेशाब में बन रहे हैं झाग, तो तुरंत हो जाएं सावधान (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Urine Foam Causes: क्या आपने कभी अपने पेशाब में झाग देखा है? अगर हां, तो यह चिंता की वजह हो सकता है। हालांकि, हर बार पेशाब में झाग आना किसी गंभीर बीमारी का संकेत नहीं होता है। कई बार पेशाब की गति या अन्य कारण झाग की वजह बन सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप लगातार अपने पेशाब में झाग आता देख रहे हैं, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि यह कई गंभीर समस्याओं का संकेत हो सकता है। आइए इस आर्टिकल में हम उन कारणों (Peshab me Jhaag Aana) के बारे में विस्तार से जानते हैं जिनकी वजह से पेशाब में झाग आ सकता है और कब आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

    पेशाब में झाग बनने के कारण

    ज्यादा प्रोटीन इनटेक

    जब हम अपनी डाइट में ज्यादा मात्रा में प्रोटीन से भरपूर फूड आइटम्स शामिल करते हैं, तो किडनी को इसे फिल्टर करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इस प्रक्रिया में, किडनी एक्स्ट्रा प्रोटीन को पेशाब के जरिए शरीर से बाहर निकाल देती है। पेशाब में प्रोटीन की बढ़ी हुई मात्रा झाग का कारण बन सकती है। हालांकि, यह अस्थायी होता है और प्रोटीन इनटेक को कम करने पर यह समस्या अपने आप ठीक हो सकती है।

    किडनी की बीमारी

    किडनी हमारे शरीर का एक अहम अंग है जो खून को फिल्टर करने का काम करती है। जब किडनी ठीक से काम नहीं करती है, तो वह ब्लड में मौजूद टॉक्सिन्स और एक्स्ट्रा पानी को प्रभावी ढंग से फिल्टर नहीं कर पाती है। इसके चलते, प्रोटीन, ब्लड वेसल्स और अन्य पदार्थ पेशाब में मिल जाते हैं, जिससे पेशाब में झाग बनने लगता है। किडनी की बीमारी के अन्य लक्षणों में सूजन, थकान, और पेशाब में खून आना भी शामिल हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- पेट के दाईं ओर दर्द करता है Fatty Liver की ओर इशारा, बचाव के लिए करें 6 आसान उपाय

    यूरिन इनफेक्शन

    यूरिन इनफेक्शन बैक्टीरिया, वायरस या फंगस के कारण हो सकता है। यह इनफेक्शन पेशाब में म्यूकस, ब्लड और पस का कारण बन सकता है, जो पेशाब को गाढ़ा बनाता है और झागदार बनाता है। यूरिन इनफेक्शन के अन्य लक्षणों में बार-बार पेशाब आना, पेशाब करते समय जलन और पेट में दर्द शामिल हो सकते हैं।

    डिहाइड्रेशन का संकेत

    पेशाब में झाग आने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से डिहाइड्रेशन एक सामान्य कारण है। शरीर में पानी की कमी होने पर पेशाब का रंग गहरा पीला हो जाता है और इसमें झाग भी दिखाई देने लगता है। इसका कारण यह है कि पानी की कमी के कारण पेशाब में मौजूद प्रोटीन पतला नहीं हो पाता और झाग बनने लगता है।

    नेफ्रोटिक सिंड्रोम

    यह एक ऐसी स्थिति है जो शरीर के किसी भी अंग को प्रभावित कर सकती है, जिसमें आपकी किडनी भी शामिल है। किडनी के प्रभावित होने पर पेशाब में झाग आना एक आम संकेत हो सकता है। अगर आपको ऐसा कुछ नजर आ रहा है, तो इसे नजरअंदाज न करें और तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें। जितनी जल्दी आप इलाज शुरू करेंगे, उतना ही बेहतर होगा।

    Source:

    मेडिकल न्यूज टुडे: https://www.medicalnewstoday.com/articles/322171

    यह भी पढ़ें- Uric Acid कम करने के लिए आज से ही शुरू कर दें 6 काम, झट से घटने लगेगा इसका लेवल