Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट के दाईं ओर दर्द करता है Fatty Liver की ओर इशारा, बचाव के लिए करें 6 आसान उपाय

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 11:46 AM (IST)

    फैटी लिवर (Fatty Liver) एक बेहद आम समस्या होती जा रही है जिससे कई लोग परेशान रहते हैं। बिगड़ती लाइफस्टाइल और खान-पान इसके लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार हैं। इतनी ही नहीं कुछ हेल्थ कंडीशन की वजह से भी फैटी लिवर की समस्या हो सकती है। इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे टिप्स (Fatty Liver Prevention Tips) बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप फैटी लिवर से बचाव कर सकते हैं।

    Hero Image
    Fatty Liver के लक्षणों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। फैटी लिवर (Fatty Liver) एक आम समस्या बनती जा रही है। लिवर में एक्स्ट्रा फैट जमा होने की कंडीशन को कहते हैं। फैट बढ़ने की वजह से लिवर में सूजन आ जाती है (Fatty Liver Symptoms) और उसका आकार भी बढ़ जाता है। इसकी वजह से लिवर के नॉर्मल फंक्शन्स में दिक्कत आने लगती है। यह समस्या अक्सर खराब खान-पान, लाइफस्टाइल और कुछ बीमारियों से जुड़ी होती है। हालांकि, कुछ आसान बदलावों (Fatty Liver Prevention Tips) के साथ, आप इस समस्या को रोक सकते हैं और अपने लिवर को हेल्दी रख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैटी लिवर से बचाव के तरीके (fatty liver ke Upay)

    हेल्दी डाइट

    • बैलेंस्ड डाइट- फलों, सब्जियों, साबुत अनाज और कम फैट वाले फूड्स को डाइट में शामिल करें।
    • रिफाइंड चीनी से बचें- सोडा, जूस और मिठाई जैसी चीजों को कम से कम खाएं।
    • अनसेचुरेटेड फैट- ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर फूड आइटम्स, जैसे- मछली, अखरोट और सीड्स खाएं।
    • फाइबर से भरपूर खाना- फाइबर से भरपूर फूड्स पाचन में सुधार करते हैं और वजन कंट्रोल में मदद करते हैं।

    यह भी पढ़ें: फैटी लिवर की समस्या से राहत दिलाएंगी 5 Exercises, खराब ब्लड सर्कुलेशन में भी होगा सुधार

    वेट मैनेजमेंट

    • कम वजन- अगर आपका वजन ज्यादा है, तो धीरे-धीरे वेट लॉस करने की कोशिश करें।
    • फिजिकल एक्टिविटी- नियमित रूप से एक्सरसाइज करें, जैसे वॉकिंग, जॉगिंग या योग।
    • हेल्दी लाइफस्टाइल- हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं, जिसमें पूरी नींद लेना और तनाव कम करना शामिल हों।

    शराब न पिएं

    • शराब बंद- शराब पीने से सबसे ज्यादा नुकसान लिवर को ही होता है। इसकी वजह से लिवर साइरोसिस का भी रिस्क बढ़ता है। इसलिए शराब पीना पूरी तरह से बंद कर दें।
    • अन्य ड्रिंक्स- शराब की जगह पानी, फलों का जूस या हर्बल चाय पिएं।

    डायबिटीज कंट्रोल

    • ब्लड शुगर- अगर आपको डायबिटीज है, तो अपने ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करें।
    • दवाएं- डॉक्टर की दी गई दवाएं नियमित रूप से लें।

    कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल

    • कम कोलेस्ट्रॉल- हाई कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए डॉक्टर की सलाह लें।
    • दवाएं- अगर जरूरत पड़ी, तो डॉक्टर कोलेस्ट्रॉल कम करने वाली दवाएं भी दे सकते हैं।

    जड़ी-बूटियों और सप्लीमेंट्स

    फैटी लिवर के लक्षण कैसे होते हैं? (Fatty Liver Symptoms)

    • थकान
    • भूख न लगना
    • वजन कम होना
    • पेट में दर्द
    • पीली आंखें या त्वचा

    कब डॉक्टर को दिखाना जरूरी हो जाता है?

    • अगर आपको फैटी लिवर के लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
    • अगर आपको डायबिटीज, मोटापा या हाई कोलेस्ट्रॉल है, तो नियमित रूप से हेल्थ चेकअप करवाएं।

    यह भी पढ़ें: आपकी डाइट में शामिल ये 5 चीजें बनाती हैं आपके लिवर को बीमार, आज ही कह दें इन्हें टा-टा बाय!

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।