Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्किन कैंसर का शुरुआती लक्षण है लंबे समय तक घाव का न भरना; भारी पड़ेगी हल्के में लेने की गलती

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 06:15 PM (IST)

    स्किन कैंसर एक गंभीर बीमारी है जिसकी पहचान में अक्सर देरी हो जाती है। त्वचा की सेल्स के असामान्य तरीके से बढ़ने से यह होता है। समय रहते पहचान करके इसका इलाज किया जा सकता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में जो स्किन कैंसर का संकेत होते हैं।

    Hero Image
    ऐसे पहचानें स्किन कैंसर के शुरुआती लक्षण (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कैंसर एक गंभीर समस्या है, जो दुनियाभर में किसी को भी अपना शिकार बना सकती है। इस खतरनाक बीमारी के कई प्रकार होते हैं, जो शरीर के अलग-अलग हिस्सों को प्रभावित करते हैं और इसलिए उन्हीं हिस्सों के नाम से जाने जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्किन कैंसर इन्हीं में से एक है, जिसकी पहचान करने में अक्सर लोग देरी कर देते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल में जानेंगे स्किन कैंसर के कुछ शुरुआती लक्षणों के बारे में, जिससे आप समय रहते इसकी पहचान कर सकते हैं।

    क्या है स्किन कैंसर?

    जब त्वचा की सेल्स असामान्य तरीके से बढ़ने लगती है, तो यह स्किन कैंसर कहलाता है। आमतौर पर सेल्स पुराने होकर मर जाते हैं और फिर नए सेल्स का निर्माण होता है, लेकिन कई बार इस प्रोसेस में कुछ गड़बड़ी होने की वजह से सेल्स जरूरत से ज्यादा या गलत तरह से बढ़ने लगती है।

    इनमें से कुछ सेल्स को नॉन-कैंसरस होती हैं, जो ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाती, लेकिन कुछ कैंसर वाले सेल्स तेजी से शरीर में फैलकर शरीर के दूसरे अंगों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। आप निम्न लक्षणों से इसकी पहचान कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- रोज की 7 आदतें देती हैं Cancer को बुलावा! हेल्दी रहने के लिए आज से ही कर लें इनमें सुधार

    स्किन के रंग का बदलना

    अगर आपकी स्किन का रंग अचानक से बदलने लगे, तो इसे बिल्कुल भी हल्के में लें। स्किन पर अचानक लाल, बैंगनी या भूरे रंग के पैच बिल्कुल भी नॉर्मल नहीं है। इसलिए इसे रैश न समझें, क्योंकि ऐसा रेयर स्किन कैंसर कपोसी सारकोमा के कारण हो सकता है।

    पुराने मस्से में बदलाव

    शरीर पर मौजूद किसी पुराने मस्से के आकार में बदलाव भी स्किन कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है। अगर किसी मस्से का आकार बदलने लगे, रंग बदल जाए, बड़ा हो जाए, खून या पपड़ी बनने लगे, तो मेलानोमा के लक्षण हो सकते हैं।

    घाव न भरना

    स्किन पर मौजूद कोई घाव या अल्सर अगर लंबे समय तक ठीक नहीं हो रहा है या ठीक होकर फिर से हो रहा है, तो इसे हल्के में बिल्कुल न लें। क्योंकि यह खतरे का संकेत हो सकता है। इस तरह के लक्षण बेसल सेल कार्सिनोमा और स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा की तरफ इशारा करते हैं।

    नई गांठ या उभार

    30 साल की उम्र के बाद अगर आपकी स्किन में कोई नई गांठ, उभार या मस्सा अचानक उभर आए, तो इसे इग्नोर न करें। खासकर अगर यह गांठ लाल, गुलाबी या भूरे रंग की है, तो यह स्किन कैंसर का संकेत हो सकता है।

    लगातार खुजली या जलन

    स्किन पर बार-बार खुजली और जसन होना भी इस खतरनाक कैंसर का संकेत हो सकता है। अगर आप भी स्किन में किसी ऐसी जगह अचानक खुजली होने लगे, तो यह बेसल सेल कार्सिनोमा (BCC) हो सकता है, जो एक कॉमन स्किन कैंसर है।

    यह भी पढ़ें- सावधान! सिर्फ धूम्रपान करने वालों तक ही सीमित नहीं है Lung Cancer, लैंसेट की नई स्टडी में हुआ खुलासा