Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोज की 7 आदतें देती हैं Cancer को बुलावा! हेल्दी रहने के लिए आज से ही कर लें इनमें सुधार

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 08:02 AM (IST)

    हमारी रोजमर्रा की आदतों का असर हमारी सेहत पर सीधेतौर से पड़ता है। हम क्या खाते हैं कैसे रहते हैं ऐसी छोटी-छोटी बातें कभी-कभी बड़ी बीमारियों की वजह बन जाते हैं। इनमें कैंसर भी शामिल है। रोज की कुछ खराब आदतों (Cancer Causing Habits) की वजह से कैंसर का रिस्क बढ़ता है। आइए इन आदतों के बारे में डॉक्टर से जानें ताकि आप इनमें सुधार कर सकें।

    Hero Image
    Cancer का खतरा कम करने के लिए इन आदतों में करें सुधार (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कैंसर (Cancer) एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है, जो शरीर में अनकंट्रोल्ड सेल ग्रोथ के कारण होती है। यह बीमारी कई कारणों से हो सकती है, जिनमें जेनेटिक्स, पर्यावरण से जुड़े फैक्टर्स और लाइफस्टाइल शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमारी रोजमर्रा की कुछ आदतें (Cancer Causing Habits) भी कैंसर के खतरे को बढ़ा सकती हैं। आइए ऐसी 6 आदतों के बारे में Dr.Bilal Kazi (सनएक्ट कैंसर इंस्टिट्यूट में सेल्युलर थेरेपी एक्सपर्ट और स्टेम सेल ट्रांस्प्लांट फिजिशियन) से  जानते हैं, जो कैंसर का कारण बन सकती हैं।

    स्मोकिंग और तंबाकू 

    स्मोकिंग करना और तंबाकू खाना कैंसर के सबसे बड़े कारणों में से एक है। सिगरेट, बीड़ी, गुटखा और अन्य तंबाकू के प्रोडक्ट्स में निकोटीन और कैंसर पैदा करने वाले केमिकल होते हैं। ये केमिकल फेफड़ों, मुंह, गले, पैनक्रियाज और यूरिनरी ब्लैडर के कैंसर का कारण बन सकते हैं। स्मोकिंग न केवल स्मोक करने वाले के लिए, बल्कि उसके आसपास के लोगों के लिए भी खतरनाक है।

    यह भी पढ़ें: पुरुषों को नहीं महिलाओं को ज्यादा नुकसान पहुंचाती स्मोकिंग, जानें इसके गंभीर परिणाम

    अनहेल्दी डाइट

    जंक फूड, प्रोसेस्ड फूड, रेड मीट और ज्यादा तले-भुने खाने की चीजें कैंसर के खतरे को बढ़ा सकती हैं। इन फूड्स में मौजूद हानिकारक केमिकल और अनहेल्दी फैट्स शरीर में सूजन और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस पैदा करते हैं, जो सेल्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा, फलों और सब्जियों को कम खाने से भी शरीर में एंटीऑक्सीडेंट्स और पोषक तत्वों की कमी हो जाती है, जो कैंसर से बचाव में मददगार होते हैं।

    शराब पीना

    शराब पीना भी कैंसर के खतरे को बढ़ाता है। शराब में मौजूद एथेनॉल और उसके मेटाबोलाइट्स शरीर में जाकर सेल्स को नुकसान पहुंचाते हैं। यह लिवर, मुंह, गले, ब्रेस्ट और आंतों के कैंसर का कारण बन सकता है। इसलिए शराब बिल्कुल छोड़ना कैंसर से बचाव के लिए जरूरी है।

    फिजिकल इनएक्टिविटी

    मॉडर्न लाइफस्टाइल में फिजिकल एक्टिविटीज की कमी एक बड़ी समस्या बन गई है। लंबे समय तक बैठे रहना और एक्सरसाइज की कमी मोटापे, डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारियों का कारण बन सकता है। नियमित एक्सरसाइज न करने से शरीर की इम्युनिटी कमजोर होती है और सेल्स की मरम्मत की प्रक्रिया धीमी हो जाती है, जो कैंसर के खतरे को बढ़ाती है।

    पूरी नींद न लेना

    नींद की कमी भी कैंसर के खतरे को बढ़ा सकती है। जब हम सोते हैं, तब शरीर के सेल्स की मरम्मत और रिजुविनेशन होता है। पूरी नींद न लेने से शरीर की इम्युनिटी कमजोर होती है और हार्मोनल असंतुलन होता है, जो कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है। 

    सूरज की यूवी किरणें

    धूप में ज्यादा समय बिताना और सनस्क्रीन का इस्तेमाल न करना स्किन कैंसर का कारण बन सकता है। सूरज की यूवी (UV) किरणें स्किन सेल्स को नुकसान पहुंचाती हैं और मेलेनोमा जैसे गंभीर कैंसर का कारण बन सकती हैं। इसलिए, धूप में निकलते समय सनस्क्रीन, टोपी और प्रोटेक्टिव कपड़े पहनना जरूरी है।

    हानिकारक केमिकल

    रोजमर्रा की सफाई के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट्स या पेस्टिसाइड्स में हानिकारक केमिकल होते हैं, जिनके संपर्क में लंबे समय तक बने रहने से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। 

    यह भी पढ़ें: इस उम्र में मह‍िलाओं में बढ़ जाता है Cervical Cancer का खतरा, यहां जानें कारण और बचाव के तरीके

    comedy show banner
    comedy show banner