Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉक्टर के बताने से पहले, 8 लक्षण करते हैं पोषण की कमी का इशारा; अनदेखा करने की भूल पड़ सकती है भारी

    खान-पान सही न हो तो शरीर में पोषण की कमी हो सकती है। ज्यादातर लोग बैलेंस्ड डाइट नहीं लेते हैं जिस वजह से शरीर में विटामिन और मिनरल्स की कमी होने लगती है जिसके लक्षण (signs of nutrient deficiency) शरीर में दिखते हैं। इनकी कमी सेहत पर काफी बुरा असर डाल सकती है। इसलिए इनकी कमी को समय पर पूरा करना जरूरी है। आइए जानें पोषण की कमी के लक्षण।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Tue, 25 Feb 2025 09:33 AM (IST)
    Hero Image
    ये 8 लक्षण करते हैं शरीर का हाल बयां (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Signs of Nutrient Deficiency: विटामिन और मिनरल्स हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी पोषक तत्व हैं। ये शरीर के अलग-अलग फंक्शन्स को सुचारू रूप से चलाने, इम्यून पावर बढ़ाने और एनर्जी देने में अहम भूमिका निभाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब शरीर में इनकी कमी होती है, तो कई तरह के लक्षण (Symptoms of Nutrient Deficiency) दिखाई देते हैं। ये लक्षण शरीर के संकेत होते हैं कि हमारी डाइट में कुछ पोषक तत्वों की कमी है। आइए, विटामिन और मिनरल की कमी से होने वाले 8 अहम लक्षणों ( Signs of Lack of Nutrition) के बारे में जानते हैं।

    थकान और कमजोरी

    थकान और कमजोरी विटामिन और मिनरल की कमी का सबसे आम लक्षण है। खासकर विटामिन-बी12, आयरन और विटामिन-डी की कमी से शरीर में एनर्जी का स्तर कम हो जाता है। आयरन की कमी से एनीमिया हो सकता है, जिससे शरीर में ऑक्सीजन का फ्लो कम हो जाता है और थकान महसूस होती है। विटामिन-बी12 की कमी से भी एनर्जी का लेवल गिरता है और व्यक्ति को लगातार थकान महसूस होती है।

    त्वचा संबंधी समस्याएं

    स्किन पर ड्राइनेस, खुजली, मुंहासे या रैशेज जैसी समस्याएं विटामिन और मिनरल की कमी के कारण हो सकती हैं। विटामिन-ए, विटामिन-ई और जिंक की कमी से त्वचा की सेहत पर बुरा असर पड़ता है। विटामिन-ए की कमी से त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है, जबकि जिंक की कमी से मुंहासे और स्किन इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।

    यह भी पढ़ें: 10 लक्षण, जो करते हैं Magnesium की कमी का इशारा, वक्त पर ध्यान न देना पड़ सकता है दिल पर भारी

    बालों का झड़ना

    बालों का झड़ना भी विटामिन और मिनरल की कमी का एक सामान्य लक्षण है। विटामिन-डी, बायोटिन, आयरन और जिंक की कमी से बालों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है। आयरन की कमी से बालों के पोर्स कमजोर हो जाते हैं, जिससे बाल झड़ने लगते हैं। इसके अलावा, बायोटिन की कमी से भी बालों का झड़ना बढ़ सकता है।

    नाखूनों का कमजोर होना

    नाखूनों का टूटना, पतला होना या उन पर सफेद धब्बे दिखना विटामिन और मिनरल की कमी का संकेत हो सकता है। खासकर से कैल्शियम, आयरन और जिंक की कमी से नाखून कमजोर हो जाते हैं। आयरन की कमी से नाखूनों का आकार चम्मच की तरह हो सकता है, जिसे "स्पून नेल्स" कहा जाता है।

    मांसपेशियों में दर्द और ऐंठन

    मांसपेशियों में दर्द, ऐंठन या कमजोरी महसूस होना विटामिन-डी, कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटैशियम की कमी के कारण हो सकता है। विटामिन-डी की कमी से हड्डियों और मांसपेशियों में दर्द होता है, जबकि मैग्नीशियम की कमी से मांसपेशियों में ऐंठन और दर्द की समस्या हो सकती है।

    मानसिक स्वास्थ्य पर असर

    विटामिन और मिनरल की कमी का असर केवल शारीरिक स्वास्थ्य पर ही नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। विटामिन-बी कॉम्प्लेक्स, खासकर से विटामिन-बी6 और बी12 की कमी से चिंता, डिप्रेशन और मूड स्विंग जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा, मैग्नीशियम की कमी से भी स्ट्रेस और एंग्जायटी बढ़ सकती है।

    भूख में कमी या अत्यधिक भूख लगना

    पोषण की कमी से भूख पर भी प्रभाव पड़ता है। कुछ मामलों में, जिंक या विटामिन-बी की कमी से भूख कम हो जाती है, जबकि कुछ अन्य पोषक तत्वों की कमी से ज्यादा भूख लग सकती है। उदाहरण के लिए, मैग्नीशियम की कमी से शरीर में चीनी की तलब बढ़ सकती है, जिससे व्यक्ति को बार-बार भूख लगती है।

    हड्डियों का कमजोर होना

    कैल्शियम और विटामिन-डी की कमी से हड्डियां कमजोर हो जाती हैं और ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा बढ़ जाता है। हड्डियों का दर्द, फ्रैक्चर का खतरा और जोड़ों में अकड़न पोषण की कमी के संकेत हो सकते हैं। विटामिन-डी की कमी से शरीर कैल्शियम को अब्जॉर्ब नहीं कर पाता, जिससे हड्डियों की डेंसिटी कम हो जाता है।

    यह भी पढ़ें: शरीर में दिखने लगें 8 लक्षण, तो समझ जाएं हो रही है प्रोटीन की कमी; इन तरीकों से करें इसे दूर

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।