Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ लोगों को खाना खाते समय क्यों आने लगता है पसीना? किसी परेशानी का संकेत तो नहीं..

    Updated: Mon, 11 Nov 2024 11:34 AM (IST)

    गर्मी के मौसम में पसीना आना बेहद सामान्य बात होती है हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें खाना खाते समय भी पसीना (Sweating While Eating) आने लगता है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या ऐसा होना नॉर्मल है या इसके पीछे कोई चिंता की बात हो सकती है। इन्हीं सवालों का जवाब आज हम यहां इस आर्टिकल में जानेंगे।

    Hero Image
    खाना खाते समय क्यों आने लगता है पसीना? (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Sweating While Eating Causes: गर्मी लगने पर पसीना आना एक आम बात होती है, जो हम में से ज्यादातर लोगों के साथ होता है। हालांकि, ऐसे भी कई लोग हैं, जो खाना खाते वक्त भी पसीना से नहा जाते हैं। आपने भी ऐसे कई लोग देखे होंगे, लेकिन अगर किसी के साथ ऐसा होता है, तो उसके पीछे क्या कारण हो सकते हैं, कभी सोचा है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आपको भी खाना खाते समय पसीना आता है, तो आप राहत की सांस ले सकते हैं, क्योंकि आमतौर पर यह चिंता का कारण नहीं होता। वहीं, कुछ मामलों में यह किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या का संकेत हो भी सकता है। आज हम इसी बारे में जानेंगे कि क्यों खाना खाते समय पसीना आने लगता है (Sweating While Eating Causes)  और कब यह परेशानी की वजह बन सकता है और इससे बचने के उपाय (Gustatory Sweating Treatment) क्या हैं। 

    खाना खाते समय पसीना आने के आम कारण

    पाचन क्रिया

    • खाना पचाने की प्रक्रिया में शरीर एनर्जी का इस्तेमाल करता है। इस प्रक्रिया में शरीर का तापमान थोड़ा बढ़ सकता है, जिसके कारण पसीना आने लगता है।
    • मसालेदार या गर्म खाना खाने से पेट में ज्यादा गर्मी पैदा हो जाती है, जिससे पसीना निकलता है। यह शरीर का एक नेचुरल तरीका है, जो तापमान को नियंत्रित करने में मदद करता है।

    हाइपरहाइड्रोसिस

    • यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर सामान्य से ज्यादा पसीना निकालता है। यह किसी भी समय हो सकता है, खाने के दौरान भी। ज्यादा पसीना आने की वजह से व्यक्ति की रोजमर्रा की जिंदगी भी प्रभावित होती है। इस कंडीशन के लिए डॉक्टर की मदद लेना ही सबसे बेहतर उपाय है।

    मेटाबॉलिज्म

    • मेटाबॉलिज्म की दर बढ़ने से भी पसीना आ सकता है। कुछ लोगों में मेटाबॉलिज्म की दर स्वाभाविक रूप से ज्यादा होती है, जिसके कारण उन्हें दूसरों की तुलना में ज्यादा पसीना आता है।

    मेडिकल कंडीशन

    • कुछ मेडिकल कंडीशंस, जैसे- थायराइड समस्याएं, डायबिटीज, और दिल की बीमारियां भी खाना खाते समय पसीना आने का कारण बन सकती हैं।

     यह भी पढ़ें: ज्यादा पसीना और इसकी बदबू बन सकती है शर्मिंदगी का कारण, इन तरीकों से करें इसे मैनेज

    हार्मोनल असंतुलन

    • थायरॉइड से जुड़ी समस्याएं, डायबिटीज और मेनोपॉज जैसे हार्मोनल असंतुलन के कारण भी ज्यादा पसीना आता है, जिसके कारण खाना खाते समय भी पसीना आ सकता है।

    तनाव और चिंता

    • तनाव और चिंता से दिल की गति और ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है, जिससे पसीना आ सकता है। खाने के दौरान तनावग्रस्त होना भी एक कारण हो सकता है।

    नर्वस सिस्टम

    • नर्वस सिस्टम डैमेज होने की वजह से भी कई बार खाना खाते समय पसीना आ सकता है। नर्व डैमेज होने की वजह से दिमाग तक सही सिग्नल नहीं पहुंच पाता है और इसकी वजह से पसीना आने लगता है।

    दवाएं

    • कुछ दवाओं के कारण भी शरीर में ज्यादा पसीना आता है, जिसके कारण खाना खाते समय भी पसीना आने लगता है।

    ज्यादा वजन

    • ज्यादा वजन होने के कारण भी कुछ लोगों को ज्यादा पसीना आता है, जिसकी वजह से खाना खाते समय भी पसीना आ सकता है।

    कब हो सकती है चिंता की बात?

    अगर आपको खाना खाते समय ज्यादा पसीना आता है और यह आपके रोजमर्रा के जीवन को प्रभावित कर रहा है, तो आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। कुछ स्थितियों में, यह गंभीर स्वास्थ्य समस्या का संकेत हो सकता है, जैसे- आर्टरीज ब्लॉक होना, डायबिटीज या हाई ब्लड प्रेशर।

    कैसे कर सकते हैं इससे बचाव

    खाना खाते समय पसीने को कम करने के लिए आप कुछ कदम उठा सकते हैं, जैसे कि-

    • हल्का और ठंडा खाना खाएं- मसालेदार और गर्म भोजन से बचें।
    • छोटे-छोटे हिस्से में खाएं- एक बार में बहुत ज्यादा खाना न खाएं।
    • तनाव कम करें- योग, ध्यान या अन्य तनाव कम करने वाली एक्टिविटीज करें।
    • ढीले कपड़े पहनें- तंग कपड़े पसीने को बढ़ा सकते हैं।
    • शराब और कैफीन का सेवन कम करें- ये दोनों पसीने को बढ़ा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: शरीर की बदबू दूर करने के लिए इस तरह करें फिटकरी का इस्तेमाल, पास बैठने से नहीं कतराएंगे लोग!