शरीर की बदबू दूर करने के लिए इस तरह करें फिटकरी का इस्तेमाल, पास बैठने से नहीं कतराएंगे लोग!
गर्मी और उमस के मौसम में पसीना आना एक आम है लेकिन ऐसे में कई लोगों को शरीर से बदबू की समस्या से जूझना पड़ता है जो चार लोगों के बीच शर्मिंदगी का कारण भी बनती है। अगर आप भी इससे परेशान हैं तो फिटकरी का इस्तेमाल (alum for body odor) काफी राहत दे सकता है। आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं इसे यूज करने का तरीका।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों का मौसम हो या फिर सर्दी का, शरीर से आने वाली दुर्गंध कई लोगों के लिए एक बड़ी समस्या होती है। ज्यादा पसीना आना और बैक्टीरिया का बढ़ना इस समस्या की मुख्य वजह है। हालांकि, कई लोग इससे निपटने (body odor treatment) के लिए डिओडोरेंट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये हमेशा कारगर साबित नहीं होते और कई बार तो इसमें मौजूद केमिकल्स त्वचा से जुड़ी समस्याओं को पैदा कर देते हैं। ऐसे में, आपको बता दें कि फिटकरी का इस्तेमाल (fitkari for body odour) काफी गुणकारी साबित हो सकता है और इससे दिनभर आपका बदन खुशबू से भी महक सकता है, लेकिन इसके लिए जरूरी है इसे यूज करने का सही तरीका मालूम होना। आइए जानते हैं इस बारे में।
पसीने की बदबू को दूर करेगी फिटकरी
क्या आप जानते हैं कि शरीर की दुर्गंध से निपटने के लिए आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं? जी हां, फिटकरी एक नेचुरल चीज है जो सदियों से त्वचा की देखभाल और सेहत से जुड़ी कई समस्याओं के इलाज के लिए इस्तेमाल की जा रही है। इसमें एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं जो बैक्टीरिया को मारने में मदद करते हैं और इस तरह शरीर की बदबू भी दूर होती है।
यह भी पढ़ें- दांतों-मसूड़ों की समस्या हो या फिर जोड़ों का दर्द, फिटकरी के ये 4 फायदे कर देंगे हैरान
ऐसे करें फिटकरी का इस्तेमाल
फिटकरी का घोल तैयार करें
- एक कटोरे में थोड़ा सा ठंडा पानी लें।
- इसमें फिटकरी का एक छोटा टुकड़ा डालकर घुलने दें।
- जब फिटकरी पूरी तरह से घुल जाए तो इस घोल को रुई या कपड़े में डुबोकर शरीर के उन हिस्सों पर लगाएं जहां बदबू ज्यादा आती है।
- इसे कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से वॉश कर दें।
फिटकरी की स्टिक को रगड़ें
- फिटकरी के स्टिक को पानी में गीला करके शरीर के उन हिस्सों पर हल्के हाथ से रगड़ें, जहां बदबू ज्यादा आती है।
- इसके बाद कुछ देर के लिए इसे सूखने को छोड़ दें और फिर धोकर एक अच्छे मॉइस्चराइजर का यूज करें।
फिटकरी का पाउडर बनाएं
- फिटकरी के पाउडर को थोड़े-से पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें।
- इस पेस्ट को उन हिस्सों पर लगाएं, जहां से दुर्गंध ज्यादा आती हो।
- इसे भी कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें और फिर धो लें।
फिटकरी और एसेंशियल ऑयल
एसेंशियल ऑयल में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो न सिर्फ बैक्टीरिया को मारने के साथ-साथ त्वचा को भी ताजा और सुगंधित बनाते हैं। लैवेंडर ऑयल और टी ट्री ऑयल दोनों ही त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं और शरीर की बदबू को दूर करने में मदद करते हैं। ऐसे में, फिटकरी में इन चीजों को मिलाकर भी आप शरीर को बदबू से दूर रख सकते हैं। आइए आपको इसके इस्तेमाल का तरीका बताते हैं।
फिटकरी और एसेंशियल ऑयल का स्क्रब
सामग्री
- फिटकरी का पाउडर
- लैवेंडर ऑयल या टी ट्री ऑयल
- छोटा बाउल
ऐसे करें तैयार
- एक छोटे बाउल में फिटकरी का पाउडर लें।
- इसमें कुछ बूंदें लैवेंडर या टी ट्री ऑयल मिलाएं।
- आप अपनी पसंद और स्किन टाइप के मुताबिक तेल की मात्रा को कम या ज्यादा कर सकते हैं।
- दोनों चीजों को अच्छी तरह मिला लें ताकि एक स्मूथ पेस्ट बन जाए।
ऐसे करें इस्तेमाल
- नहाने के बाद या जब भी आपको जरूरत हो, इस पेस्ट को शरीर के उन हिस्सों पर लगाएं जहां से बदबू ज्यादा आती हो।
- इसके बाद हल्के हाथों से कुछ मिनट तक मसाज करें और फिर इसे पानी से धो लें।
यह भी पढ़ें- आपके कील-मुंहासों और रैशेज की वजह बन सकती है 'पार्टनर की दाढ़ी', फैशन के चलते मुसीबत को न्योता दे रहे लोग
Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा त्वचा के डॉक्टर से संपर्क करें।
Image Source: Freepik