Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्यादा पसीना और इसकी बदबू बन सकती है शर्मिंदगी का कारण, इन तरीकों से करें इसे मैनेज

    Updated: Sun, 01 Sep 2024 07:39 AM (IST)

    गर्मी और उमस की वजह से पसीना आता है। यह एक नेचुरल प्रोसेस है जो हमारी हेल्थ के लिए भी जरूरी है। हालांकि जरूरत से ज्यादा पसीना न सिर्फ परेशानी बल्कि शर्मिंदगी का कारण भी बन सकता है। खासकर अगर आपके पसीने से बदबू की समस्या आती है तो यह और भी बड़ी समस्या हो सकती है। ऐसे में आप इन टिप्स से इससे राहत पा सकते हैं।

    Hero Image
    पसीने की बदबू से पाएं राहत (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। पसीना आना एक सामान्य प्रक्रिया है, जिससे शरीर का तापमान संतुलित बना रहता है, लेकिन कुछ लोगों को अत्यधिक पसीना आता है और कुछ लोगों को पसीने की बदबू के कारण शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ जाता है। अधिक पसीना आने की स्थिति को हाइपरहाइड्रोसिस कहते हैं। ये प्राइमरी और सेकेंडरी दो प्रकार के होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राइमरी का कारण ओवर एक्टिंग स्वेट ग्लैंड्स, जेनेटिक या फिर अज्ञात है लेकिन सेकेंडरी का कारण किसी दवा का साइड इफेक्ट, एंजाइटी या कोई बीमारी हो सकती है। अगर 6 महीने तक लगातार दोनों अंडरआर्म में पसीना आए या लिखते समय हाथ में पसीना हो जाए तो ये प्राइमरी हाइपरहाइड्रोसिस के लक्षण हैं।

    यह भी पढ़ें-  रोज की कुछ आदतें करती हैं धीमे जहर की तरह काम, सुधार न करने पर होता है सेहत को नुकसान

    इससे निपटने के लिए अपनाएं ये कारगर 5 तरीके-

    रात में एंटी पर्सपिरेंट का इस्तेमाल करें

    साफ और ड्राई स्किन पर एंटी पर्सपिरेंट का इस्तेमाल करें। रात में इसे लगा कर सोने से ये अधिक प्रभावी होते हैं। रात में इसके एक्टिव इंग्रीडिएंट स्वेट ग्लैंड्स को ब्लॉक करने का पर्याप्त समय मिल जाता है।

    शूज में एंजोर्बेंट इंसोल का इस्तेमाल करें

    ये पंजों से निकलने वाले एक्स्ट्रा पसीने को सोखता है, पैरों को सूखा बनाए रखता है और किसी प्रकार के फंगल या बैक्टीरियल इन्फेक्शन से बचाता है।

    एंटी फंगल पाउडर

    पसीने के कारण नमी बनी रहती है, जिससे फंगल इन्फेक्शन पनपने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में एंटी फंगल पाउडर का इस्तेमाल करें, जो पसीने को सोख कर संक्रमण से बचाव करने के लिए ही बनाया जाता है।

    लूज फिटिंग के कपड़े पहनें

    ढीले कपड़े पहनने से हवा का बहाव बना रहता है, जिससे स्किन ठंडी रहती है और पसीना कम आता है। डार्क कलर के कपड़े पहनने से पसीने के निशान नहीं दिखते हैं, जिससे पब्लिक प्लेस में आपको संकोच नहीं महसूस होता है।

    बोट्यूलिनम टॉक्सिन इंजेक्शन

    बोटॉक्स उन नसों को ब्लॉक कर देता है जिससे पसीना आता है। ये एक प्रभावी तरीका है, जो लंबे समय तक पसीने की समस्या से निजात दिलाता है।

    यह भी पढ़ें- आपके रोजमर्रा के जीवन को प्रभावित कर सकता है पीसीओएस, इन टिप्स से करें इसे मैनेज

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।