Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार्ट से लेकर ग्‍लोइंग स्‍क‍िन तक, गर्मि‍यों में आड़ू खाने से सेहत को म‍िलेंगे 7 फायदे

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 12:52 PM (IST)

    गर्मियों में आड़ू फल एक हेल्दी और स्वादिष्ट विकल्प हो सकता है। यह न केवल शरीर को ठंडक देता है बल्कि सेहत के कई पहलुओं को बेहतर बनाता है। अगर आप अब तक इस फल को अपनी डाइट में शामिल नहीं कर रहे थे तो अब जरूर करना चाहिए। हमने आपको इसके जबरदस्‍त फायदों के बारे में बताया है जो आपको भी जानना चाह‍िए।

    Hero Image
    गर्मियों में आड़ू खाने के फायदे। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी की शुरूआत हो चुकी है। इस मौसम में सेहत का कुछ ज्‍यादा ही ख्‍याल रखना होता है। मौसम व‍िभाग ने इस बार हद से ज्‍यादा गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी की है। गर्मी सभी को परेशान कर देती है, लेकिन इस मौसम की कुछ अच्छी बातें भी हैं, जैसे कि इस समय आने वाले फल। इस माैसम में ऐसे कई फल आते हैं जो आपके शरीर में पानी की कमी को पूरा करने का काम करते हैं। उन्‍हीं में से एक आड़ू होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये एक ऐसा फल है जो स्‍वाद में मीठा होता है। ये बेहद रसीला फल होता है। इस फल के अंदर बादाम जैसा बीज भी होता है। आज हम आपको गर्मी में आड़ू खाने के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    डिहाइड्रेशन से बचाए

    गर्मियों में हमारे शरीर से कुछ ज्‍यादा ही पसीना निकल जाता है, इस कारण हमारे शरीर में पानी की कमी हो सकती है। आड़ू में पानी की मात्रा भरपूर होती है। ये शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करती है। इसे खाने से शरीर ठंडा रहता है। लू से भी बचा जा सकता है।

    पाचन तंत्र रखे दुरुस्त

    आड़ू में फाइबर की अच्‍छी मात्रा माैजूद होती है। ये पाचन क्रिया को दुरुस्त रखने में मदद करता है। यह कब्ज की समस्या से छुटकारा द‍िलाने में मददगार है। रोजाना एक आड़ू खाने से पेट संबंधी कई परेशानियों से राहत मिल सकती है।

    इम्युनिटी करता है मजबूत

    इस रसीले फल में विटामिन C, A और E की अच्‍छी मात्रा पाई जाती है। ये इम्युनिटी को मजबूत बनाने में कारगर है। गर्मियों में वायरल इन्फेक्शन और इंफ्लूएंजा से बचाव के लिए आड़ू का सेवन काफी फायदेमंद होता है।

    त्‍वचा की बढ़ाए रंगत

    आड़ू में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करते हैं। यह स्किन को डिटॉक्स करता है और त्वचा पर आने वाले फाइन लाइन्स और झुर्रियों को भी कम करता है। गर्मी के मौसम में आड़ू का सेवन त्वचा को अंदर से पोषण देता है।

    वेट लॉस में मददगार

    इस फल में कैलोरी की मात्रा बेहद कम होती है। वहीं फाइबर अध‍िक पाया जाता है। ज‍िन लोगों को अपना वजन तेजी से कम करना है तो वे इसे डाइट में शाम‍िल कर सकते हैं। इसे खाने से पेट देर तक भरा रहता है। ओवर ईट‍िंग से बचा जा सकता है।

    जोड़ों के दर्द से द‍िलाए राहत

    एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर आड़ू, जोड़ों में होने वाले दर्द से भी राहत दिलाता है। बता दें, कि इसके सेवन से सूजन की समस्या भी कम होती है और गठिया आदि की बीमारी में भी फायदा मिलता है।

    हार्ट हेल्थ को रखे ठीक

    गर्मियों में आड़ू को अपनी डाइट में शामिल करके आप हार्ट मसल्स को मजबूती दे सकते हैं। इसके सेवन से शरीर से बैड कोलेस्ट्रॉल निकालने में भी काफी मदद मिलती है। इसके अलावा एंजियोटेनसिन नाम का कंपाउंड, जो हाई ब्लड प्रेशर के लिए दोषी होता है, उससे भी निजात दिलाने में आड़ू खाना फायदेमंद होता है।

    यह भी पढ़ें: Benefits Of Peach: मौसमी एलर्जी से लेकर कब्ज़ भी दूर करता है आडू, हैरान कर देंगे इसके फायदे

    यह भी पढ़ें: लटकती तोंद ने ब‍िगाड़ द‍िया है लुक, तो डाइट में शाम‍िल करें 5 फूड आइटम्‍स; तेजी से कम होगा बेली फैट

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।