Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेहूं की जगह खाना शुरू कर दें ज्वार की रोटी, सेहत में होंगे ऐसे बदलाव कि खुद भी नहीं पहचान पाएंगे आप

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 03:46 PM (IST)

    ज्यादातर लोगों की तरह आप भी गेहूं के आटे की रोटी ही खाते होंगे। लेकिन क्या आपको पता है अगर आपने इसे ज्वार के आटे से रिप्लेस कर दिया तो आपकी सेहत को कितना फायदा (Jowar Benefits) मिल सकता है। दरअसल ज्वार की रोटी में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो गेहूं की रोटी से नहीं मिलते। आइए जानें ज्वार की रोटी खाने के फायदे।

    Hero Image
    गेहूं से ज्यादा फायदेमंद है ज्वार की रोटी (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल लोग अपनी सेहत को लेकर काफी जागरूक हो गए हैं। इसलिए डाइट में हेल्दी स्वॉप्स का चलन काफी बढ़ गया है। ऐसे में गेहूं के आटे की जगह ज्वार के आटे की रोटी (Wheat Vs Jowar Roti) खाना आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्वार पोषक तत्वों से भरपूर होता है और कई बीमारियों से बचाव में भी मदद करता है (Jowar Roti Benefits)। आइए जानते हैं कि ज्वार के आटे की रोटी खाने से सेहत को क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं।

    ज्वार का आटा क्यों है फायदेमंद?

    ज्वार एक ग्लूटेन-फ्री अनाज है, जिसमें प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। यह डायबिटीज, मोटापा और दिल की बीमारियों से बचाने में मदद करता है। गेहूं के मुकाबले ज्वार का आटा पचाने में आसान होता है और यह ब्लड शुगर को कंट्रोल रखता है।

    यह भी पढ़ें- रोज सुबह खाली पेट पीकर देख लीजिए जौ का पानी, महीनेभर में शरीर को मिलने लगेंगे 5 कमाल के फायदे

    ज्वार के आटे की रोटी खाने के फायदे

    • डायबिटीज कंट्रोल करने में मददगार- ज्वार का ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) कम होता है, जिससे यह ब्लड शुगर को अचानक नहीं बढ़ने देता। इसमें मौजूद कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट्स धीरे-धीरे पचते हैं, जिससे डायबिटीज के मरीजों को फायदा मिलता है।
    • वजन घटाने में सहायक- ज्वार के आटे में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे पेट लंबे समय तक भरा रहता है और अनहेल्दी स्नैक्स खाने की इच्छा कम होती है। यह मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करके वजन कम करने में मदद करता है।
    • पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है- ज्वार में डायटरी फाइबर होता है, जो कब्ज, गैस और एसिडिटी जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है। यह आंतों को स्वस्थ रखकर पाचन क्रिया को दुरुस्त करता है।
    • हड्डियों को मजबूती देता है- ज्वार में कैल्शियम और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाने में मदद करता है। यह ऑस्टियोपोरोसिस के खतरे को कम करता है
    • एनर्जी बढ़ाता है- ज्वार में आयरन और विटामिन-बी कॉम्प्लेक्स होता है, जो शरीर में खून की कमी को दूर करता है और एनर्जी लेवल बढ़ाता है।
    • दिल के लिए फायदेमंद- ज्वार में पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल कम करके दिल की बीमारियों के खतरे को कम करते हैं। यह ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करता है
    • ग्लूटेन-फ्री- जिन लोगों को गेहूं से एलर्जी है या सीलिएक डिजीज है, उनके लिए ज्वार का आटा एक बेहतरीन विकल्प है, क्योंकि यह ग्लूटेन-फ्री होता है।

    यह भी पढ़ें- इन 3 चीजों को मिलाकर गूंथे आटा, वेट लॉस में मिलेगी मदद; ब्लड शुगर भी रहेगा कंट्रोल!

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    comedy show banner
    comedy show banner