Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ 10 दिनों में कंट्रोल हो जाएगा High Blood Pressure! बस रोजाना खाना शुरू कर दें ये 10 चीजें

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 12:25 PM (IST)

    आजकल लोगों में बीपी की समस्या तेजी से बढ़ रही है। इसकी वजह है हमारी खराब डाइट (Foods for High Blood Pressure) और लाइफस्टाइल। हालांकि डाइट में छोटे-मोटे सुधार करके ब्लड प्रेशर को कंट्रोल किया जा सकता है। कुछ ऐसे फूड्स हैं जिन्हें खाने से सिर्फ 10 दिनों में बीपी में सुधार नजर आ सकता है।

    Hero Image
    High Blood Pressure को काबू करने के लिए खाएं ये चीजें (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल हाई ब्लड प्रेशर (Hypertension) एक आम समस्या बन चुकी है। सिर्फ बुजुर्गों में ही नहीं, बल्कि युवाओं में भी यह परेशानी देखने को मिलती है। गलत खानपान, स्ट्रेस और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण बीपी की समस्या तेजी से पैर पसार रही है। लेकिन अच्छी बात ये है कि इसे कंट्रोल किया जा सकता है। हेल्दी लाइफस्टाइल और डाइट (Diet for High Blood Pressure) की मदद से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या को काबू कर सकते हैं। कुछ फूड्स बीपी कंट्रोल करने में काफी मददगार होते हैं। डॉ. टेरी शिंटानी ने 10 ऐसे फूड्स (Foods to Control High Blood Pressure) के बारे में बताया है, जो 10 दिनों में हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में कारगर साबित हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए फूड्स

    बीट्स (चुकंदर)

    चुकंदर में नाइट्रेट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो ब्लड वेसल्स को रिलैक्स करके प्रेशर को कम करते हैं। रोजाना एक गिलास बीट जूस पीने या सलाद में इसे काटकर खाने से कुछ ही दिनों में बीपी कंट्रोल हो सकता है।

    सेलेरी

    सेलेरी में फाइटोकेमिकल्स होते हैं, जो ब्लड वेसल्स को रिलैक्स करते हैं और ब्लड प्रेशर को कम करते हैं। इसमें पोटेशियम भी होते हैं, जो ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में काफी मदद करता है। साथ ही, सेलेरी में डाइयूरेटिक गुण भी होते हैं, जो बीपी कंट्रोल करने में मदद करता है।

    यह भी पढ़ें: क्‍या वाकई High Blood Pressure कंट्रोल करने में मददगार है जामुन? खाने से पहले जान लें जरूरी बातें

    हरी पत्तेदार सब्जियां (पालक, मेथी, सरसों का साग)

    हरी सब्जियों में पोटैशियम, मैग्नीशियम और फाइबर होता है, जो बीपी को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। इन सब्जियों में नाइट्रेट्स भी पाए जाते हैं, जो बीपी कंट्रोल करने में काफी मददगार होता है।

    गाजर

    गाजर में बीटा-कैरोटीन, फाइबर और पोटैशियम होता है, जो हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में मददगार होता है। इसलिए रोज गाजर खाने से ब्लड प्रेशर कम करने में काफी मदद मिलती है।

    ब्रोकली

    ब्रोकली में सल्फोराफेन कंपाउड होता है, जो ब्लड वेसल्स को हेल्दी रखता है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में भी मदद करते हैं।

    खट्टे फल (संतरा, मौसंबी, नींबू)

    खट्टे फल विटामिन-सी और फ्लेवोनॉयड्स से भरपूर होते हैं, जो ब्लड प्रेशर को कम करते हैं। साथ ही, इनमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स ब्लड वेसल्स को हेल्दी रखते हैं।

    बेरीज (स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, रसभरी)

    बेरीज में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो ब्लड वेसल्स को फ्लेक्सिबल बनाते हैं और बीपी को कम करते हैं। इनमें मौजूद एंथोसायनिन कोलेस्ट्रॉल कम करने में भी मदद करता है, जिससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल होता है।

    डार्क चॉकलेट

    डार्क चॉकलेट में फ्लेवोनॉयड्स होते हैं, जो ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करते हैं। 70% या ज्यादा कोकोआ वाली चॉकलेट खाने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में काफी मदद मिलती है।

    एरुगुला

    एरुगुला में नाइट्रेट्स होते हैं, जो ब्लड प्रेशर को कम करते हैं। ये ब्लड वेसल्स को चौड़ा करके ब्लड फ्लो को बेहतर बनाता है। इससे बीपी कंट्रोल होता है।

    लहसुन

    लहसुन में एलिसिन कंपाउंड होता है, जो रक्त वेसल्स को फैलाकर बीपी कम करता है। लहसुन खाने से कोलेस्ट्रॉल भी कम होता है, जो ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के लिए जरूरी है।

    यह भी पढ़ें: दिमाग में बैठा लें High Blood Pressure के 5 लक्षण, नजर आते ही ले लें डॉक्टर का अपॉइन्टमेंट