Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Protein Deficiency: महिलाओं में ऐसे दिखते हैं प्रोटीन की कमी के लक्षण, बिल्कुल न करें नजरअंदाज!

    By Jagran NewsEdited By: Ruhee Parvez
    Updated: Thu, 12 Oct 2023 12:23 PM (IST)

    Protein Deficiency प्रोटीन की कमी होने पर महिलाओं में कमजोरी थकान या मसल्स लॉस की समस्या हो सकती है। वहीं अगर प्रोटीन का इनटेक ज्यादा हो रहा है तो इससे वजन बढ़ सकता है। इसके अलावा किडनी से जुड़ी दिक्कत या चिढ़चिढ़ापन भी प्रोटीन की कमी का संकेत हो सकता है। इसलिए डाइट में प्रोटीन की पर्याप्त मात्रा इन समस्याओं से छुटकारा दिला सकती है।

    Hero Image
    Protein Deficiency: महिलाओं में प्रोटीन का महत्व

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। प्रोटीन शेक और प्रोटीन से भरपूर नाश्ता हर महिला अपने घर में अपने बच्चों और पति पर न्योछावर करती होगी। पर क्या आपने कभी अपने बारे में सोचा है कि खुद आपको कितनी मात्रा में प्रोटीन की जरूरत पड़ सकती है? क्या आप उचित मात्रा में प्रोटीन ले कर अपना ख्याल रख रही हैं या नहीं? अधिकतर महिलाओं को विशेष अपने लिए प्रोटीन के फायदे और इसकी विस्तृत जानकारी नहीं होगी क्योंकि वे खुद पर तब तक ध्यान नहीं देतीं जब तक डॉक्टर से लिख कर निर्देश न मिले। यही सबसे गलत धारणा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे तो एक सामान्य महिला को प्रतिदिन कम से कम 50 ग्राम प्रोटीन की जरूरत होती है। हर एक ग्राम प्रोटीन से 4 कैलोरी की एनर्जी बनती है। हर महिला को इसकी जानकारी होनी चाहिए और साथ ही इसके हिसाब से अपना खान पान भी रखना चाहिए।

    आइए जानते हैं कि एक महिला के लिए प्रोटीन के क्या महत्व हैं

    • प्रोटीन मांसपेशियों को बनाने का काम करता है
    • शरीर में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन और खून का प्रवाह बना रहे इसका ध्यान देता है
    • हार्मोन के लेवल का ध्यान देता है
    • पाचन क्रिया में मदद करता है
    • व्यायाम या चोट लगने के बाद मांसपेशियों को दुबारा बनाने का और ठीक करने का काम करता है
    • पेट देर तक भरा हुआ रहता है जिससे वजन नियंत्रित रहता है
    • इम्यून सिस्टम संतुलित रखता है
    • लिवर में फैट को जमने नहीं देता है
    • कोलेस्ट्रॉल को कम करता है
    • नाखून, बाल, हड्डी और त्वचा के निर्माण में सहायक होता है

    यह भी पढ़ें: प्रोटीन की पूर्ति के लिए बढ़िया हैं ये फूड आइटम्स, डेली डाइट में कर सकते हैं शामिल

    ये लक्षण बताते हैं कि शरीर में है प्रोटीन की कमी

    • जल्दी थक जाना
    • जल्दी भूख लग जाना
    • बहुत मूडी होना
    • हाथ पैर में सूजन है
    • जल्दी-जल्दी बीमार पड़ना
    • बालों और नाखूनों का कमजोर होना
    • त्वचा रूखी होना

    यह भी पढ़ें: कंसीव करना चाह रही हैं, तो डाइट में जरूर करें ऐसे आसान बदलाव

    उचित मात्रा में प्रोटीन युक्त डाइट ली जाए, तो इन सभी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। आइए जानते हैं कि महिलाएं ऐसा क्या खाएं कि उनमें प्रोटीन की कमी न हो :

    • अंडा और चिकन
    • हरा मटर
    • दूध, पनीर, दही
    • बादाम
    • टोफू
    • दाल, राजमा
    • ब्रोकली
    • ओट्स
    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik