Move to Jagran APP

Mental Health: नए साल में बनाना चाहते हैं मेंटल हेल्थ को बेहतर, तो ये न्यू इयर रेजोल्यूशन हो सकते हैं मददगार

हर साल खुद को बेहतर बनाने के लिए और अपने जीवन में सुधार करने के लिए हम न्यू इयर रेजोल्यूशन लेते हैं। वैसे तो हम अपने जीवन के हर पहलू के बारे में सोंचते हैं लेकिन मेंटल हेल्थ को अक्सर भूल जाते हैं। लेकिन मेंटल हेल्थ का ख्याल रखना भी उतना ही जरूरी है। जानें मेंटल हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए कुछ न्यू इयर रेजोल्यूशन।

By Swati SharmaEdited By: Swati SharmaPublished: Thu, 21 Dec 2023 04:03 PM (IST)Updated: Thu, 21 Dec 2023 04:03 PM (IST)
मेंटल हेल्थ के लिए फायदेमंद हो सकते हैं, ये रेजोल्यूशन

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Mental Health: हर साल, साल के अंत में हम न्यू इयर के लिए कुछ रेजोल्यूशन यानी संकल्प लेते हैं। ये रेजोल्यूशन अलग-अलग चीजों के लिए लिया जा सकता है, जैसे- फिटनेस, ब्यूटी, खाना, वजन, रिलेशनशिप आदि। हालांकि, जब हम रेजोल्यूशन लेते हैं, तब अक्सर हम अपनी मेंटल हेल्थ को अनदेखा कर देते हैं। हम अक्सर अपने काम में इतने व्यस्त रहते हैं कि अपनी मेंटल हेल्थ का ख्याल रखना भूल जाते हैं। हमारी लाइफस्टाइल की वजह से हमारी मेंटल हेल्थ काफी प्रभावित होती है, लेकिन हम आमतौर पर इस पर तब तक ध्यान नहीं देते, जब तक कोई बड़ी परेशानी हमारे सामने न आ जाए। इसलिए मेंटल हेल्थ का ख्याल रखना काफी जरूरी है। इस साल हम आपके लिए कुछ ऐसे न्यू इयर रेजोल्यूशन के आइडिया लाए हैं, जो आपकी मेंटल हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं।

loksabha election banner

नेगेटिव लोगों से दूरी

आपकी मेंटल हेल्थ को आपके आस-पास रहने वाले लोग प्रभावित करते हैं। अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या आपके सहकर्मी आपके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते या उनका व्यवहार टॉक्सिक है, तो उनसे दूरी बनाने में ही फायदा है। ऐसे लोगों की वजह से आपका स्ट्रेस बढ़ता है और आपकी लाइफ में काफी नेगेटिविटी भी आती है। इसलिए इस साल इस तरह के लोगों से दूरी बनाने का रेजोल्यूशन लें।

यह भी पढ़ें: रोज सुबह करना चाहते हैं अपने दिमाग को रिफ्रेश, तो मददगार होंगी ये ब्रेन डिटॉक्स टिप्स

मांइडफुलनेस

मांइडफुल होना ऐसी स्थिति को कहते हैं, जब व्यक्ति पूरी तरह से अपने वर्तमान में मौजूद होता है। वह अपने बीते हुए कल और आने वाले कल के बारे में चिंता न कर, अपने आज पर ध्यान देता है। मांइडफुलनेस की प्रैक्टिस करने से आपको तनाव और एंग्जायटी से राहत मिलती है। इसलिए इसे आप अपने न्यू इयर का रेजोल्यूशन मान सकते हैं।

नींद को प्राथमिकता दें

नींद की कमी की वजह से आपकी मेंटल हेल्थ काफी प्रभावित होती है। नींद पूरी न होने की वजह से स्ट्रेस और एंग्जायटी बढ़ती है, जो मेंटल हेल्थ के लिए हानिकारक होते हैं। इसलिए अपनी नींद पूरी करना अपनी रेजोल्यूशन में शामिल करना आपकी मेंटल हेल्थ के लिए फायदेमंद हो सकता है।

सेल्फ केयर

कई बार हम दूसरों के बारे में सोचकर अपना ख्याल रखना भूल जाते हैं। इस वजह से, हम अक्सर अपना ख्याल रखना भूल जाते हैं, जिसका हमें खामियाजा उठाना पड़ता है। अपना ख्याल न रखने की वजह से आपकी मेंटल हेल्थ को नुकसान भुगतना पड़ता है। इसलिए सेल्फ केयर को अपनी रेजोल्यूशन का हिस्सा बनाएं।

मदद लें

अक्सर हम सोंचते हैं कि अगर हमने किसी से मदद मांगी, तो वह व्यक्ति हमें कमजोर या बेवकूफ समझेगा। इस कारण से, हमारा तनाव बढ़ता है और हम अन्य दूसरी मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याओं के भी शिकार हो सकते हैं। इसलिए अगर जरूरत पड़े, तो मदद मांगें। इससे आपका तनाव कम रहेगा और बेहतर भी महसूस करेंगे।

यह भी पढ़ें: क्या डायबिटीज का खतरा कम कर सकती है प्लांट बेस्ड डाइट, जानें क्या कहती है ताजा स्टडी

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Picture Courtesy: Freepik


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.